विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2015

हरारे वनडे : जिम्बाब्वे ने टॉस जीता, भारत पहले बल्लेबाजी करेगा

हरारे वनडे : जिम्बाब्वे ने टॉस जीता, भारत पहले बल्लेबाजी करेगा
जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे (फाइल फोटो)
हरारे: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर भारत के साथ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम जहां जीत के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरी है, वहीं पाकिस्तान दौरे के बाद चार परिवर्तन के साथ मेजबान टीम भी जीत के लिए अपना सबकुछ झोंकना चाहेगी।

दोनों टीमों के लिए यह शृंखला कुछ नए अनुभव वाली भी साबित होगी, क्योंकि वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से लागू किए गए नए नियमों के अंतर्गत खेल रही हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 57 वन-डे मैच खेले गए हैं, जिनमें से 45 में भारत और 10 में ज़िम्बाब्वे जीता है। दो मैच अनिर्णीत रहे।

ज़िम्बाब्वे का अंतिम एकादश

हैमिल्टन मसाकाद्ज़ा (कप्तान), सिकंदर रज़ा, वुसी सिबान्डा, चामू चिभाभा, एल्टन चिगुम्बुरा, शॉन विलियम्स, रिचमंड मुतुमबामी (विकेटकीपर), ग्रीम क्रेमर, डोनाल्ड टिरिपानो, ब्रायन विटोरी और तिनाशे पनयान्गरा।

भारत का अंतिम एकादश

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मुरली विजय, अंबाती रायुडू, मनोज तिवारी, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), केदार जाधव, स्टुअर्ट बिन्नी, अक्षर पटेल, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार और धवल कुलकर्णी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जिम्बाब्वे, भारत-जिम्बाब्वे वनडे सीरीज, हरारे वनडे, टीम इंडिया, क्रिकेट, अजिंक्य रहाणे, Zimbabve, India Vs Zimbabve, Harare ODI, Team India, Cricket, Ajinkya Rahane
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com