
- शाहरूख खान और साई किशोर स्टेंड इन के तौर पर टीम में शामिल
- वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में होंगे टीम इंडिया का हिस्सा
- विकल्प के तौर पर किया गया है भारतीय टीम में शामिल
IND vs WI: भारत के दो युवा क्रिकेटर जो घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा परफॉर्मेंस कर अपनी किस्मत खोलने की कोशिश कर रहे थे, आखिरकार उन दोनों खिलाड़ियों की किस्मत ने अपना असर दिखाया है और अब उनका चयन टीम इंडिया में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर हो गया है. युवा विस्फोटक बल्लेबाज शाहरूख खान और बाएं हाथ के स्पिनर रवि श्रीनिवास साई किशोर (Shahrukh Khan And R Sai Kishore) को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. कोविड-19 के खतरे को देखते हुए दोनों को एहतियात के तौर पर टीम से जोड़ा गया है. अगर कोई खिलाड़ी सीरीज के दौरान जांच में पॉजिटिव आता है तो फिर इन दो खिलाड़ी उस खिलाड़ी के विकल्प होंगे.
घरेलू क्रिकेट में शाहरूख ने अपने परफॉर्मेंस से अपनी पहचान बना ली है. खासकर टी-20 फॉर्मेट में विस्फोटक बल्लेबाजी कर भविष्य के लिए उम्मीद जगाई थी. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी में शाहरूख का जलवा बरकरार रहा था. दूसरी ओर स्पिनर साई किशोर भी घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा परफॉर्मेंस करते दिखे हैं.
बल्लेबाज ने लगाया अतरंगी शॉट, देखकर आकाश चोपड़ा बोले- ओ रे बाबा रे बाबा, देखें Video
बता दें कि साई किशोर पिछले साल कोच राहुल द्रविड़ की देखरेख में श्रीलंका के दौरे पर गई भारतीय टीम में नेट गेंदबाजों के समूह का हिस्सा थे. वह दूसरी बार राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन रहे हैं. भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच 6 फरवरी को खेला जाएगा. वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलेगी. वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही हो गया है.
किंग कोहली बंदूक वाले फायर में खोए रहे और BCCI तीली वाली आग सुलगाता रहा! .
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं