भारत बनाम वेस्ट इंडीज लेटेस्ट स्कोर39.6 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| 165/8 विंडीज़| 39.5 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद को सामने की तरफ पंच करते हुए सिंगल हासिल किया| 39.4 ओवर (0 रन) जमी हुई आँखों के साथ बल्लेबाज़ ने इसे डिफेंड कर दिया| 39.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| 39.2 ओवर (1 रन) टर्न हुई बॉल को लेग साइड पर मोड़ते हुए सिंगल हासिल किया| 39.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| एक रन मिला| 38.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| 38.5 ओवर (0 रन) इस बार ऑन ड्राइव तो किया लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं| 38.4 ओवर (4 रन) चौका!! बाउंड्री के साथ बल्लेबाज़ ने खोला अपना खाता| दिशा से भटके और बल्लेबाज़ ने दशा खराब कर दी| फाइन लेग ऊपर रखकर आप पैरों पर गेंद नहीं डाल सकते| अगर डालेंगे तो ऐसे ही फ्लिक शॉट्स पर चौके खाते जायेंगे| 38.3 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद को सामने की तरफ पंच करते हुए सिंगल में तब्दील किया| 38.2 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| 38.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| नए बल्लेबाज़ अलज़ारी जोसफ... 37.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! अपनी ही गेंद पर सुंदर ने लपका कैच और 78 रनों की साझेदारी को तोड़ दिया| विकेट लाइन की गेंद जो बल्लेबाज़ तक फंसकर गई| सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेलने पर मजबूर हुए, हवा में मार बैठे, सुंदर ने अपने दायें ओर जाते हुए गेंद को गोद में लपका और कैच पकड़ा| एक महत्वपूर्ण सफलता टीम इंडिया के नाम यहाँ पर हाथ्लागती हुई| सॉफ्ट डिसमिसल कह सकते हैं इसे| 157/8 विंडीज़| 37.5 ओवर (1 रन) हलके हाथों से मिड विकेट की दिशा में खेला| रन हासिल किया| 37.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके| 37.3 ओवर (2 रन) दुग्गी और इसी के साथ अपना 11वां अर्धशतक पूरा किया यहां पर और भारत के खिलाफ ये तीसरा| क्या कमाल की बल्लेबाज़ी की है अपनी टीम के लिए यहाँ पर| काफी मुश्किल परिस्थिति से टीम को उभारा है| एक लीडर वाली पारी खेलते हुए नज़र आये हैं यहाँ| 37.2 ओवर (0 रन) फ्लिक करते हुए लेग साइड से रन भागना चाहा लेकिन रन नहीं मिला| 37.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्पिन!! सिंगल निकालने के प्रयास में बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे| 36.6 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया| कोई रन नहीं| 154/7 विंडीज़| भारत को विकेट की तलाश| 36.5 ओवर (0 रन) ओह!! अतिरिक्त उछाल, बल्लेबाज़ को यहाँ पर पूरी तरह से चकमा दे दिया| थाई पर जाकर लगी ये गेंद| पड़ने के बाद काँटा बदला इस वजह से बीट हुए बल्लेबाज़| 36.4 ओवर (1 रन) ऊपर की गेंद को मिड ऑफ़ की तरफ ड्राइव कर दिया| हूडा द्वारा बॉल को रोका गया जहाँ से एक रन मिला| 36.3 ओवर (0 रन) इस बार धीमी गति की गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| गैप नहीं मिल सका| 36.2 ओवर (2 रन) इस बार हलके हाथों से लेग साइड पर मोड़ा, पहला रन तेज़ी से लिया, दूसरे की मांग जहाँ से दो रन हासिल हो गए| 36.1 ओवर (6 रन) छक्का! बल्ले के बीच से स्टैंड्स के बीच तक का सफ़र गेंद ने यहाँ पर तय किया| लेंथ गेंद थी जिसपर मिड विकेट की दिशा में हीव किया गया और एक आसान सा मैक्सिमम हुआ| 35.6 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया| 35.5 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद,बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए| 35.4 ओवर (1 रन) छोटी गेंद, लेग साइड पर उसे फ्लिक तो किया जहाँ से एक ही रन मिल पाया| 35.3 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| 35.2 ओवर (1 रन) इस बार बैकफुट से गेंद को सामने की तरफ खेला एक रन के लिए| Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com35.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्पिन के साथ शुरुआत, मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| गैप नहीं मिल पाया| मैच रिपोर्टभारत बनाम वेस्ट इंडीज लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटभारत बनाम वेस्ट इंडीज लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटवेस्ट इंडीज बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटवेस्ट इंडीज बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटवेस्ट इंडीज बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 21 से 25 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटभारत बनाम वेस्ट इंडीज लाइव स्कोर, ओवर 26 से 30 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटभारत बनाम वेस्ट इंडीज लाइव स्कोर, ओवर 31 से 35 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटWest IndiesIndiaSardar Patel Stadium Motera AhmedabadIndia vs West Indies 2022India vs West Indies 02/06/2022 inwi02062022205690Cricketटिप्पणियांवर्ल्ड कप फ़ाइनल में बंद कर दिया टीवी, तो शख्स ने बेटे का ही मोबाइल चार्जर से घोंट दिया गलावर्ल्ड कप फ़ाइनल में बंद कर दिया टीवी, तो शख्स ने बेटे का ही मोबाइल चार्जर से घोंट दिया गलाअन्य खबरेंInd vs Aus 4th T20I: रिंकू ने आंद्रे रसेल और पोलार्ड को भी पीछे छोड़ा, अब तो छक्कों की बात दूर तक जाएगीछोटे से दिखने वाले यह सफेद दाने रोज चबाइए, कुछ ही दिनों में कोलेस्ट्रॉल हो जाएगा एकदम नॉर्मलक्या आप भी चीजें रखकर भूल जाते हैं तो मेमोरी तेज करने के लिए रोज करें ये 5 ब्रेन एक्सरसाइज, पढ़ाई में भी होंगे फिर आगेAnimal Box Office Collection Day 1: आ गया रणबीर कपूर की एनिमल का असली कलेक्शन, पहले दिन ही वर्ल्डवाइड कर ली इतनी कमाईअनीता राज के बेटे की पर्सनैलिटी है धर्मेंद्र से भी दमदार, लुक्स के आगे कहीं नहीं टिकते रणवीर-रणबीर, लोग बोले- कहां था ये