
39.5 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद को सामने की तरफ पंच करते हुए सिंगल हासिल किया|
39.4 ओवर (0 रन) जमी हुई आँखों के साथ बल्लेबाज़ ने इसे डिफेंड कर दिया|
39.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
39.2 ओवर (1 रन) टर्न हुई बॉल को लेग साइड पर मोड़ते हुए सिंगल हासिल किया|
39.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| एक रन मिला|
38.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
38.5 ओवर (0 रन) इस बार ऑन ड्राइव तो किया लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं|
38.4 ओवर (4 रन) चौका!! बाउंड्री के साथ बल्लेबाज़ ने खोला अपना खाता| दिशा से भटके और बल्लेबाज़ ने दशा खराब कर दी| फाइन लेग ऊपर रखकर आप पैरों पर गेंद नहीं डाल सकते| अगर डालेंगे तो ऐसे ही फ्लिक शॉट्स पर चौके खाते जायेंगे|
38.3 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद को सामने की तरफ पंच करते हुए सिंगल में तब्दील किया|
38.2 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
38.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
नए बल्लेबाज़ अलज़ारी जोसफ...
37.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! अपनी ही गेंद पर सुंदर ने लपका कैच और 78 रनों की साझेदारी को तोड़ दिया| विकेट लाइन की गेंद जो बल्लेबाज़ तक फंसकर गई| सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेलने पर मजबूर हुए, हवा में मार बैठे, सुंदर ने अपने दायें ओर जाते हुए गेंद को गोद में लपका और कैच पकड़ा| एक महत्वपूर्ण सफलता टीम इंडिया के नाम यहाँ पर हाथ्लागती हुई| सॉफ्ट डिसमिसल कह सकते हैं इसे| 157/8 विंडीज़|
37.5 ओवर (1 रन) हलके हाथों से मिड विकेट की दिशा में खेला| रन हासिल किया|
37.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
37.3 ओवर (2 रन) दुग्गी और इसी के साथ अपना 11वां अर्धशतक पूरा किया यहां पर और भारत के खिलाफ ये तीसरा| क्या कमाल की बल्लेबाज़ी की है अपनी टीम के लिए यहाँ पर| काफी मुश्किल परिस्थिति से टीम को उभारा है| एक लीडर वाली पारी खेलते हुए नज़र आये हैं यहाँ|
37.2 ओवर (0 रन) फ्लिक करते हुए लेग साइड से रन भागना चाहा लेकिन रन नहीं मिला|
37.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्पिन!! सिंगल निकालने के प्रयास में बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे|
36.6 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया| कोई रन नहीं| 154/7 विंडीज़| भारत को विकेट की तलाश|
36.5 ओवर (0 रन) ओह!! अतिरिक्त उछाल, बल्लेबाज़ को यहाँ पर पूरी तरह से चकमा दे दिया| थाई पर जाकर लगी ये गेंद| पड़ने के बाद काँटा बदला इस वजह से बीट हुए बल्लेबाज़|
36.4 ओवर (1 रन) ऊपर की गेंद को मिड ऑफ़ की तरफ ड्राइव कर दिया| हूडा द्वारा बॉल को रोका गया जहाँ से एक रन मिला|
36.3 ओवर (0 रन) इस बार धीमी गति की गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| गैप नहीं मिल सका|
36.2 ओवर (2 रन) इस बार हलके हाथों से लेग साइड पर मोड़ा, पहला रन तेज़ी से लिया, दूसरे की मांग जहाँ से दो रन हासिल हो गए|
36.1 ओवर (6 रन) छक्का! बल्ले के बीच से स्टैंड्स के बीच तक का सफ़र गेंद ने यहाँ पर तय किया| लेंथ गेंद थी जिसपर मिड विकेट की दिशा में हीव किया गया और एक आसान सा मैक्सिमम हुआ|
35.6 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
35.5 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद,बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
35.4 ओवर (1 रन) छोटी गेंद, लेग साइड पर उसे फ्लिक तो किया जहाँ से एक ही रन मिल पाया|
35.3 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
35.2 ओवर (1 रन) इस बार बैकफुट से गेंद को सामने की तरफ खेला एक रन के लिए|
35.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्पिन के साथ शुरुआत, मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| गैप नहीं मिल पाया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
39.6 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| 165/8 विंडीज़|