विज्ञापन
6 years ago
पुणे: India vs West indies Updates: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पुणे में खेले गए तीसरे वनडे में वेस्‍टइंडीज ने भारत को 43 रनों से हरा दिया. भारत को जीत के लिए 284 रनों की जरूरत थी लेकिन भारतीय टीम 240 रन पर ही ढेर हो गई. हालांकि भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने शानदार शतक बनाया लेकिन वो भी बेकार रहा. इसी के साथ विंडीज ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. गुवाहाटी में खेला गया पहला वनडे भारत के नाम रहा था जबकि विशाखापट्टनम में खेला गया दूसरा मैच टाई रहा था. वेस्टइंडीज ने भारत के सामने 284 रनों का लक्ष्य रखा था. मेजबान टीम 47.4 ओवरों में 240 रन ही बना सकी. भारत के लिए एक बार फिर कप्तान विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली. उन्होंने 119 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 107 रन बनाए. उनके अलावा कोई और बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया. कोहली के बाद शिखर धवन (35) टीम के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे. वेस्टइंडीज के लिए मार्लन सैमुएल्स ने तीन विकेट अपने नाम किए. जेसन होल्डर, ओबेड मैक्कोय और एशले नर्स को दो-दो सफलताएं मिलीं. इससे पहले वेस्टइंडीज ने शाई होप के 94 और अंत में एशेल नर्स की पारी के दम पर 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 283 रनों का स्कोर खड़ा किया था. होप ने शानदार पारी खेलते हुए 113 गेंदों में छह चौके और तीन चौकों की मदद से 95 रन बनाए. अंत में एशले नर्स ने 22 गेंदों में 40 रन बनाते हुए वेस्टइंडीज को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए. उनके अलावा शिमरोन हेटमायेर ने 37, कप्तान जेसन होल्डर ने 32 केरन पावेल ने 21 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए इस जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट लिए. कुलदीप यादव के हिस्से दो विकेट आए. भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और युजवेंद्र चहल को एक-एक सफलता मिली.


India vs West Indies Updates :

पुणे में हुए तीसरे वनडे में वेस्‍टइंडीज ने भारत को 43 रने हरा दिया. इस तरह 5 मैचों की सीरीज में दोनों ही टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं. तीसरे मैच में विराट कोहली का शानदार शतक भी भारत के काम न आ सका.

भारत को लगा सातवां झटका, कप्तान विराट कोहली भी आउट.
भारत को लगा छठा झटका, भुवनेश्वर कुमार 10 रन बनाकर आउट.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लगातार तीसरा शतक जड़ दिया है. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 1 छक्का लगाया.

भारत का पांचवां विकेट गिरा, धोनी 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
भारत का चौथा विकेट गिरा, रिषभ पंत 24 रन बनाकर नर्स का शिकार बने.
भारत का तीसरा विकेट गिरा, अंबाती रायडू 22 रन बनाकर आउट.
भारतीय कप्तान विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन जारी, 64 गेंदों पर 6 चौके की मदद से जमाया अर्द्धशतक.
भारत का दूसरा विकेट गिरा, शिखर धवन 35 रन बनाकर हुुए नर्स का शिकार.
भारत का पहला विकेट गिरा, होल्डर ने रोहित शर्मा को किया बोल्ड.
वेस्टइंडीज ने भारत को दिया 284 रनों का लक्ष्य, बुमराह ने झटके 4 विकेट
वेस्टइंडीज को लगा 9वां झटका, नर्स 40 रन बनाकर आउट. बुमराह ने लिया चौथा विकेट.
वेस्ट इंडीज को लगा आठवां झटका, सेंचुरी बनाने से चूके शाइ होप. 95 रन पर पवेलियन लौटे

वेस्ट इंडीज को लगा सातवां झटका, फैबियन 5 रन बनाकर आउट

वेस्ट इंडीज को लगा छठा झटका, होल्डर 32 रन बनाकर आउट

शाइ होप ने पूरी की फिफ्टी, वेस्ट इंडीज का स्कोर 150 रन के पार

वेस्टइंडीज का 5वां विकेट गिरा, रोवमैन पावेल 4 रन बनाकर आउट
वेस्ट इंडीज को लगा चौथा झटका, धोनी ने शानदार स्टपिंग करते हुए हेट्मेयर को 37 रन पर पवेलियन लौटाया.

वेस्ट इंडीज को लगा तीसरा झटका, सैम्युल्स 9 रन बनाकर आउट

भारत बनाम वेस्टइंडीज टॉप-इलेवन

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायुडु, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद और युजवेंद्र चहल

वेस्टइंडीज : जैसन होल्डर (कप्तान), कीरेन पॉवेल,चंद्रपाल हेमराज,शाई होप,मर्लोन सैमुअल्स,शिमरोन हेटमायर,फेबियन एलेन,एशले नर्स,केमार रोच और ओबेड मैक्कॉय
भारतीय इलेवन में तीन बदलाव किए गए हैं. जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद फिर से टीम का हिस्सा हैं, जबकि रवींद्र जडेजा, शमी के अलावा उमेश यादव इस मैच का हिस्सा नहीं हैं. वहीं, विंडीज इलेवन में एक बदलाव किया गया है. देवेंद्र बीशू की जगह फेबियन एलेन टीम में लिए गए हैं, जो करियर का पहला वनडे खेल रहे हैं.
वेस्ट इंडीज को लगा दूसरा झटका, बुमराह ने पावेल को 21 रन किया आउट

वेस्ट इंडीज का गिरा पहला विकेट, धोनी ने लपका शानदार कैच

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग चुनीं.
वेस्टइंडीज की टीम पिछले मैच के प्रदर्शन से आत्मविश्वास से भरी होगी, खासकर बल्लेबाजी में। शाई होप और शिमरोन हेटमायेर ने जिस तरह से पिछले मैच में बल्लेबाजी की थी, कप्तान जेसन होल्डर चाहेंगे कि यह दोनों अपनी इस फॉर्म को जारी रखें। 
मोहम्मद शमी को बाकी के तीन मैचों के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है.  बुमराह और भुवनेश्वर की वापसी से यह भी लग रहा है कि उमेश भी बाहर बैठ सकते हैं. 
धवन के अलावा महेंद्र सिंह धोनी की फॉर्म भी भारत के लिए चिंता का विषय है. ऋषभ पंत को अभी तक ज्यादा मौका नहीं मिला, लेकिन उनकी प्रतिभा पर किसी को संदेह नहीं है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com