विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2016

तीसरा टेस्‍ट : बारिश की भेंट चढ़ा भारत-विंडीज तीसरे दिन का खेल

तीसरा टेस्‍ट : बारिश की भेंट चढ़ा भारत-विंडीज तीसरे दिन का खेल
लगातार बारिश की वजह से नहीं शुरू हो सका तीसरे दिन का खेल
ग्रोस आइलेट: तेज तूफान के साथ रात से हो रही बारिश के कारण भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन गुरुवार को यहां एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. लगातार बारिश के कारण दोनों टीमों ने डेरेन सैमी स्टेडियम में पहुंचने के बजाय होटल में रुके रहना ही उचित समझा.

तूफान के साथ तेज बारिश आने के कारण पूरी आउटफील्ड गीली हो गयी है और ऐसे में एक सुपर सोपर से मैदान को सुखाना आसान नहीं था. सुबह दस बजे कुछ समय के लिये बारिश रुकी रही लेकिन तब मैदान गीला था. इसके बाद बारिश शुरू हो गयी और उसने थमने का नाम नहीं लिया.

आखिर में अंपायर निजेल लोंग और राड टकर ने दोपहर दो बजे से पहले ही दिन का खेल रद्द करने की घोषणा कर दी. यदि मौसम साफ रहा तो शुक्रवार को चौथे दिन स्थानीय समयानुसार नौ बजकर 30 मिनट पर खेल शुरू होगा तथा दिन भर में 98 ओवर फेंके जाएंगे.

भारत ने रविचंद्रन अश्विन (118) और रिद्विमान साहा (104) के शतकों की मदद से अपनी पहली पारी में 353 रन बनाये जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 47 ओवर में एक विकेट पर 107 रन बनाये हैं और वह भारत से अभी 246 रन पीछे है. सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट 53 और डेरेन ब्रावो 18 रन पर खेल रहे हैं. भारत पहला टेस्ट मैच जीतकर चार मैचों की सीरीज में अभी 1-0 से आगे चल रहा है. दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्‍ट सीरीज, टेस्ट क्रिकेट, क्रिकेट, सेंट लूसिया टेस्ट, Test Cricket, India Vs West Indies, Cricket, Saint Lucia Test, INDvsWI, WIvsIND
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com