मुम्बई:
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आज आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच 27 नवंबर को तीसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।
बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने बयान में कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो वनडे मैच कोच्चि और विशाखापट्टनम में खेले जाएंगे। ये दोनों ही दिन रात्रि के मैच होंगे जबकि कानपुर का मैच दिन में खेला जाएगा। कानपुर में होने वाला तीसरा वनडे सुबह नौ बजे शुरू होगा तथा चार बजकर 45 मिनट पर समाप्त होगा। इस मैच की मेजबानी की दौड़ में कानपुर के अलावा वड़ोदरा भी शामिल था। ग्रीन पार्क स्टेडियम तीन साल के बाद अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत बनाम वेस्ट इ्ंडीज़, भारतीय क्रिकेट टीम, Indian Cricket Team, India Vs West Indies, BCCI, बीसीसीआई