विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2012

होबार्ट वनडे : बोनस अंक के साथ भारत की बड़ी जीत

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कोहली के नायाब 133 रन तथा गंभीर के 63 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने मैच को कुल 36.4 ओवरों में निपटा दिया, और सिर्फ तीन विकेट खर्च किए।
होबार्ट: लगातार आलोचनाएं झेल रही टीम इंडिया ने आलोचकों को बेहद करारा जवाब देते हुए अपने अंतिम लीग मैच में बोनस प्वाइंट लेकर श्रीलंका को बुरी तरह रौंद डाला। तिलकरत्ने दिलशान तथा कुमार संगकारा के शतकों से सजी श्रीलंकाई पारी के बाद भारत को 321 रनों का जो लक्ष्य मिला था, वह 50 ओवर के लिए छोटा या सरल नहीं माना जाता, और फिर टीम इंडिया के पास तो टूर्नामेंट में बने रहने के लिए इस लक्ष्य को 40 ओवर में पार करना ज़रूरी था। परन्तु आज जो भारतीयों ने कर दिखाया, वह अविश्वसनीय-सा लगता है। विराट कोहली के नायाब 133 रन (86 गेंद, 16 चौके, दो छक्के) तथा सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर की 63 रन (64 गेंद, चार चौके) की अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने मैच को कुल 36.4 ओवरों में निपटा दिया, और सिर्फ तीन विकेट खर्च किए।

भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने 30 रन (16 गेंद, पांच चौके, एक छक्का) का योगदान दिया, और सचिन तेंदुलकर ने भी तेजी से खेलते हुए 30 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 39 रन बनाए। अंत में क्रीज़ पर आए सुरेश रैना ने भी कुल 24 गेंदों का सामना कर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 40 रन ठोके।

मंगलवार के मैच में श्रीलंका का कोई भी गेंदबाज प्रभावी साबित नहीं हुआ, और उनके प्रमुख स्ट्राइकर लसिथ मलिंगा की स्थिति सबसे बुरी रही। मलिंगा कुल एक विकेट चटका पाए, लेकिन उन्होंने 7.4 ओवर में 12.52 की औसत से 96 रन पिटवाए।

अब भारत बोनस प्वाइंट के साथ मैच जीत गया है, लेकिन फाइनल में पहुंचने के लिए उसकी नज़रें 2 मार्च को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले अंतिम लीग मैच के परिणाम पर टिकी रहेंगी। उस मैच में भारतीय टीम, श्रीलंका की हार की दुआ करेगी, क्योंकि यदि ऐसा हुआ, तभी भारतीय टीम फाइनल में पहुंच सकती है। अब भारत के आठ मैचों में तीन जीत और चार हार के साथ 15 अंक हैं, जबकि श्रीलंका के सिर्फ सात मैचों में तीन जीत और तीन हार के साथ 15 अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया सात मैचों में चार जीत और तीन हार के साथ 19 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर है।

इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका क्रिकेट टीम ने कुमार संगकारा (102) और तिलकरत्ने दिलशान (नाबाद 160) के शानदार शतकों की मदद से त्रिकोणीय एक-दिवसीय शृंखला के अंतर्गत मंगलवार को होबार्ट में खेले गए लीग मैच में भारत के सामने 321 रनों का लक्ष्य रखा था। श्रीलंकाई टीम ने निर्धारित 50 ओवरों की समाप्ति तक चार विकेट के नुकसान पर 320 रन बनाए थे। श्रीलंका ने कप्तान महेला जयवर्धने (22), संगकारा (102), थिसारा परेरा (3) और एंजेलो मैथ्यूज (14) के विकेट गंवाए। संगकारा ने 87 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और दो छक्के लगाए। 49 रन के कुल योग पर जयवर्धने का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए संगकारा ने दिलशान के साथ दूसरे विकेट के लिए 200 रन जोड़े। इसके बाद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे दिलशान ने परेरा के साथ तीसरे विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी में 21 रन दिलशान के शामिल हैं। दिलशान 165 गेंदों पर 11 चौके और तीन छक्के लगाकर नाबाद लौटे। मैथ्यूज 14 रनों पर आउट हुए। मैथ्यूज और दिलशान ने चौथे विकेट के लिए तेजी से 30 रनों की साझेदारी निभाई। भारत की ओर से प्रवीण कुमार, जहीर खान और रवींद्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली। परेरा रन आउट हुए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
India Vs Srilanka, Oneday In Australia, भारत बनाम श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया में वन डे