विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2017

टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के ये हैं शानदार आंकड़े, श्रीलंका में तो कमाल ही कर दिया

ऐसा नहीं है कि टीम इंडिया ने पहली बार यह कारनामा है लेकिन इस बार का यह रिकॉर्ड अपने आप में बहुत खास है

टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के ये हैं शानदार आंकड़े, श्रीलंका में तो कमाल ही कर दिया
श्रीलंका की धऱती पर टीम इंडिया ने रचा इतिहास
नई दिल्ली:

विराट कोहली की अगुवाई में श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया ने टेस्ट मैच में क्लीन स्वीप कर नया इतिहास रच दिया है. ऐसा नहीं है कि टीम इंडिया ने पहली बार यह कारनामा है लेकिन इस बार का यह रिकॉर्ड अपने आप में बहुत खास है. तीनों मैच में श्रीलंका की टीम जूझती नजर आई और उसके कप्तान ने माना भी यह उनके करियर की सबसे शर्मनाक सीरीज साबित हुई है. पहले टेस्ट मैच में भारत ने श्रीलंका को 304 रन से हरा दिया था. कोलंबो में पारी और 53 रन से जीता था और पल्लिीकेली में हुए आखिरी टेस्ट मैच में भारत ने पारी और 171 रनों से जीत हासिल की है. 

यह भी पढ़ें :  टीम इंडिया के साथ ही शाहिद अफरीदी ने भी दी भारत को 71वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई

इस क्लीन स्वीप की खास बात यह है कि टीम इंडिया ने पहली बार विदेशी धरती में जाकर क्लीन स्वीप किया है. टीम इंडिया ने यह कारनामा विराट कोहली की अगुवाई में किया है. इससे पहले 1993 में इंग्लैंड के खिलाफ 3-0, 1994 में श्रीलंका के खिलाफ 3-0, 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-0, 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 और अब 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप किया है.

यह भी पढ़ें : आज़ादी के 70 साल: 1971 की वो टेस्ट सीरीज जिसने टीम इंडिया को एक नई पहचान दी

भारत की विदेश धरती में जीत का आंकड़ा
1968 में न्यूजीलैंड को 3-1 से हराया
2017 में श्रीलंका को 3-0 से हराया

Video : जब भारत ने रचा इतिहास


विदेशी धरती में भारत की सबसे बड़ी जीत (टेस्ट मैच में)
2007 में बांग्लादेश को पारी और 239 रन से हराया
2017 में पल्लिकेली टेस्ट में श्रीलंका एक पारी और 171 रन से हराया
2004 में पाकिस्तान को रावलपिंडी में पारी और 131 रन से हराया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com