India vs Sri Lanka 3rd T20I Match Highlights: भारत ने राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शनिवार को खेले गए सीरीज के तीसरे टी20 मैच में श्रीलंका को 91 रन से हरा दिया. इसी के साथ टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली. श्रीलंकाई टीम 229 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 137 रन पर 16.4 ओवर में ऑलआउट हो गई. भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट चटकाए. जबकि युजवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या और उमरान मलिक ने दो-दो विकेट लिए. श्रीलंकाई बल्लेबाज बड़ा स्कोर करने में असफल रहे. कुसल मेंडिस और दासुन शनाका ने 23-23 रन बनाए.
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228/5 का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था. सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों में नाबाद 112 रन बनाए. टी20 में ये उनका तीसरा शतक है. शुभमन गिल ने भी 45 रन की अच्छी पारी खेली. श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने दो विकेट लिए.
भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. इस मैच के लिए दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने अपनी टीम में एक बदलाव किया. अविष्का फर्नांडो ने भानुका राजपक्षे की जगह ली. जबकि टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं हुए.
A proud Captain @hardikpandya7 collects the trophy as #TeamIndia win the T20I series 2-1.#INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/hzpOrocYjU
— BCCI (@BCCI) January 7, 2023
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार रही:
श्रीलंका (Playing XI): पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षणा, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका.
भारत (Playing XI): ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
Here are the Highlights of the T20 Match between India and Sri Lanka straight from Saurashtra Cricket Association Stadium, Rajkot
भारतीय टीम ने निर्णायक टी20 में वापसी करते हुए जीत दर्ज की और सीरीज अपने नाम किया. भारत बनाम श्रीलंका के तीसरे टी20 में हमारे साथ जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया. आप से फिर मुलाकात होगी. स्पोर्ट्स से जुड़ी खबरें के लिए आप बने रहे NDTV के साथ. धन्यवाद.
India seal the T20I series 2️⃣-1️⃣#INDvSL pic.twitter.com/5yAm7bZ4Kc
- Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) January 7, 2023
अर्शदीप सिंह ने अपने चौथी गेंद पर दिलशान मदुशंका (1 रन) को आउट कर श्रीलंकाई पारी का अंत किया. अर्शदीप ने मैच कुल तीन विकेट लिए.
भारत ने तीसरे टी20 में श्रीलंका को 91 रन हराया और इसी के साथ 2-1 से सीरीज भी अपने नाम कर ली. टीम इंडिया ने 20 ओवर में 228/5 स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में श्रीलंका 137 रन पर 16.4 ओवर में ऑलआउट हो गई है.
उमरान मलिक ने महेश थीक्षणा को 2 रन पर बोल्ड किया. इस ओवर में एक वाइड और दो चौके के साथ कुल 10 रन बने. SL 135/8 (16)
श्रीलंका के सात विकेट गिर चुके हैं. हार्दिक पांड्या ने चमिका करुणारत्ने को LBW आउट किया. इस ओवर में सिर्फ तीन रन बने. SL 125/7 (15)
दासुन शनाका ने युजी चहल को दो छक्के लगाकर ओवर में बनाए 15 रन. SL 122/6 (14)
उमरान मलिक ने वानिंदु हसरंगा को 9 रन पर आउट किया. उनके ओवर में 6 रन बने. SL 107/6 (13)
पहले ओवर में विकेट चटकाने के बाद युजवेंद्र चहल ने अपने दूसरे ओवर में भी विकेट लिया. श्रीलंका के अब पांच विकेट गिर चुके हैं. ओवर में 7 रन गए. SL 101/5 (12)
अक्षर पटेल ने रनों पर लगाम लगाते हुए इस ओवर में सिर्फ तीन रन दिए. SL 94/4 (11)
युजवेंद्र चहल ने चरिथ असलंका को 19 रन पर आउट किया. लेकिन उनकी आखिरी गेंद पर छक्का लगा. इस ओवर में 8 रन बने. SL 91/4 (10)
चरिथ असलंका ने पटेल की दूसरे गेंद में छक्का लगाया. हर ओवर में लगभग एक बाउंड्री लगाकर श्रीलंकाई बल्लेबाज लय तलाश कर रहे हैं. इस ओवर में 10 रन बने. SL 83/3 (9)
उमरान मलिक ने अपने पहले ओवर में 15 रन लटाए. दो चौकों के साथ दो वाइड भी गए. SL 73/3 (8)
हार्दिक पांड्या ने अविष्का फर्नांडो को 1 रन पर चलता किया. इस ओवर में एक चौके के साथ 7 रन बने. भारतीय गेंदबाज रनों पर लगाम लगाने की कोशिश कर रहे हैं. SL 58/3 (7)
अर्शदीप सिंह ने अपनी तीसरी गेंद पर पाथुम निसांका (15 रन) को आउट किया. उनके पिछले ओवर से ये एक बेहतर ओवर था. इसमें 7 रन बने लेकिन एक विकेट आया. SL 51/2 (6)
अक्षर पटेल ने मेंडिस को आउट कर पहली सफलता दिलाई. एक चौके के साथ इस ओवर में 7 रन बने. IND 228/5 (20) SL 44/1 (5)
शिवम मावी ने अपने पहले ओवर में एक चौके के साथ कुल 6 रन दिए. इस मैच के हिसाब से ये ओवर उनके लिए ठीक गया है. SL 37/0 (4)
कुसल मेंडिस ने हार्दिक पांड्या को लगातार दो छक्के लगाए. इस ओवर में 14 रन बने. SL 31/0 (3)
अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ओवर में तीन वाइड दिए. श्रीलंकाई ओपनर्स ने अटैक करने का प्लान बनाया है. इस ओवर में 11 रन बने. SL 17/0 (2)
पाथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने श्रीलंकाई पारी की शुरुआत की. हार्दिक पांड्या ने पहला ओवर फेंका. इस ओवर में एक चौके के साथ 6 रन बने. SL 6/0 (1)
A mighty batting display from #TeamIndia with Suryakumar Yadav dominating the show with an outstanding 1⃣1⃣2⃣* 🙌 🙌
- BCCI (@BCCI) January 7, 2023
Sri Lanka innings underway.
Scorecard 👉 https://t.co/hTaQA8AHr4 #INDvSL pic.twitter.com/x8TsVLOwGd
टीम इंडिया ने 20 ओवर में 228/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया है. जिसमें सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों में नाबाद 112 रन बनाए हैं. आखिरी ओवर में 12 रन बने. IND 228/5 (20)
सूर्याकुमार यादव ने 45 गेंदों में शतक जड़ दिया है. ये उनकी तीसरी टी20 सेंचुरी है. इस ओवर में 16 रन बने. IND 216/5 (19)
सूर्याकुमार 99 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. ये उनका तीसरा टी20 शतक होने जा रहा है. इस ओवर में 6 रन बने. IND 200/5 (18)
दीपक हुड्डा 4 रन पर आउट हुए. ये भारत का पांचवां विकेट था. अक्षर पटेल ने क्रीज पर आते ही चौका लगाया. इस ओवर में टोटल 16 रन बने. IND 194/5 (17)
कप्तान हार्दिक पांड्या 4 रन बनाकर कसुन राजिथा की गेंद का शिकार हुए. इस ओवर में एक छक्का और एक चौके के साथ कुल 14 रन बने. IND 178/4 (16)
आखिरकार वानिंदु हसरंगा ने श्रीलंका को तीसरी सफलता दिलाई. शुभमन गिल 46 रन बनाकर आउट हुए. इस ओवर में 10 रन बने. IND 164/3 (15)
अर्धशतक पूरा होते ही सूर्याकुमार यादव ने और भी ज्यादा आक्रमक रुप लिया और थीक्षणा को दो छक्के और चौका लगाया. गिल ने भी आखिरी गेंद पर चौका लगाया. इस ओवर में 23 रन बने. IND 154/2 (14)
सूर्याकुमार यादव का 26 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. दिलशान मदुशंका के ओवर में 18 रन बने. IND 132/2 (13)
हसरंगा के ओवर में कोई बाउंड्री नहीं लगी लेकिन कुल 9 रन बने. IND 113/2 (12)
करुणारत्ने को सूर्या ने चौके के बाद छक्का लगाया. भारतीय बल्लेबाजों ने लय पकड़ ली है और यहां से बड़े टारगेट की उम्मीद है.. इस ओवर में 12 रन बने. IND 104/2 (11)
शुरुआती झटकों के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने 10 ओवर में 92 रन बना लिए हैं. महेश थीक्षणा के इस ओवर में बिना कोई बाउंड्री के 7 रन बने. IND 92/2 (10)
सूर्या ने वानिंदु हसरंगा की पांचवी गेंद पर चौका लगाया. इस ओवर में 8 रन बने. IND 85/2 (9)
गिल के बाद सूर्यकुमार यादव ने भी आक्रमण शुरु कर दिया है. चमिका करुणारत्ने की पहली दो गेंदों पर सूर्या ने चौका और छक्का लगाया. इस ओवर में कुल 14 रन बने. IND 77/2 (8)
वानिंदु हसरंगा की आखिरी गेंद पर शुभमन गिल ने लंबा छक्का जड़ दिया. इस ओवर में कुल 10 रन बने. IND 63/2 (7)
चमिका करुणारत्ने को लगातार दो छक्के जड़ने के बाद राहुल त्रिपाणी आउट हो गए. बल्लेबाज ने 16 गेंद पर 2 छक्के और 5 चौके के साथ 35 रन बनाए. इस ओवर में 14 रन बने. IND 53/2 (6)
महेश थीक्षणा के ओवर में तीन चौके लगे. राहुल त्रिपाणी ने आक्रामक रुप धारण कर लिया है. इस ओवर में 12 रन बने. IND 39/1 (5)
शुभमन गिल और राहुल त्रिपाणी ने पारी को संभाला लिया है. श्रीलंका पर दबाव बनाने की कोशिश जारी है. इस ओवर में बने 5 रन. IND 27/1 (4)
शुभमन गिल ने दिलशान मदुशंका की आखिरी दो गेंदों पर शानदार बाउंड्री लगाई. जिसमें एक छक्के के साथ एक चौका आया. इस ओवर में राहुल त्रिपाणी ने भी चौका लगाया.इस तरह कुल 15 रन बने. IND 22/1 (3)
कसुन राजिथा ने अपने पहले ओवर में एक भी रन नहीं दिए. श्रीलंकाई गेंदबाज इस मैच में अपना पूरा दम लगा रहे हैं. IND 7/1 (2)
दिलशान मदुशंका ने पहले ओवर में ईशान किशन को सिर्फ एक रन पर आउट कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है. IND 7/1 (1)
ईशान किशन और शुभमन गिल दोनों भारतीय ओपनर्स क्रीज पर आ चुके हैं. श्रीलंका के लिए पहला ओवर दिलशान मदुशंका डाल रहे हैं.
One change for 🇱🇰
- Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) January 7, 2023
Avishka Fernando replaces Bhanuka Rajapaksa. 🔄#INDvSL pic.twitter.com/eEfHmHDhtk
#TeamIndia have won the toss and elect to bat first in the third and final T20I.
- BCCI (@BCCI) January 7, 2023
We go in with an unchanged Playing XI.
Live - https://t.co/bY4wgiSvMC #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/SDfhNlastc
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षणा, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका.
भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला है.
जहां तक हेड-टू-हेड के आंकड़ों की बात है, भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पिछले पांच टी20 में से तीन जीते हैं और श्रीलंका ने से दो जीते हैं.
Hello from Rajkot 👋
- BCCI (@BCCI) January 7, 2023
We are all set for the #INDvSL T20I series decider 🙌#TeamIndia | @mastercardindia pic.twitter.com/TEjcczxHT8
नमस्कार. स्वागत है आपका भारत बनाम श्रीलंका के बीच होने वाले तीसरे टी20आई के लाइव मैच कमेंट्री में. ये मैच राजकोट में शाम 7 बजे से खेला जाएगा और इसके लिए कुछ ही देर में टॉस होने वाला है.