Will Rohit Sharma have
— #SAvIND #SAvIND (@BCCIfc) December 22, 2017
India's highest score in all
three formats someday?#INDvSL#record pic.twitter.com/7yP92BPVo4
स्कोरकार्ड यहां देखें
श्रीलंकाई पारी: दो ओवर में श्रीलंका ने गंवाए छह विकेट
भारत की ओर से पहला ओवर जयदेव उनादकट ने किया जिसमें पांच रन बने. पारी का दूसरा ओवर जसप्रीत बुमराह ने फेंका जिसमें डिकेवला ने छक्का लगाया. ओवर में 11 रन बने. थरंगा के मुकाबले श्रीलंका के लिए डिकवेला ज्यादा आक्रामक नजर आए. उन्होंने उनादकट की ओर से फेंके गए पारी के तीसरे ओवर में दो चौके लगाए. श्रीलंका का पहला विकेट निरोशन डिकवेला (25रन, 19 गेंद, दो चौके, एक छक्का) के रूप में गिरा जिन्हें जयदेव उनादकट ने हार्दिक पंड्या से कैच कराया. पांच ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 1 विकेट पर 42 रन था. पारी के छठे ओवर में कुलदीप यादव को लाया गया, इस ओवर में कुसल परेरा ने दो छक्के और थरंगा ने एक चौका लगाया. ओवर में 19 रन बने. कुलदीप यादव के अगले ओवर में भी 11 रन बने. 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर एक विकेट पर 102 रन था.
Yuzvendra Chahal become first Indian bowler to take 4+ wickets thrice in T20 International...
— Broken Cricket (@BrokenCricket) December 22, 2017
विकेट पतन: 36-1 (डिकवेला, 4.3),145-2 (थरंगा, 13.2), 155-3 (थिसारा परेरा, 14.1), 156-4 (कुसल परेरा, 14.2), 161-5 (गुणरत्ने, 14.5), 162-6 (डिसिल्वा, 15.1), 164-7 (समरविक्रमा, 15.2), 170-8 (धनंजय, 15.5), 172-9 (चमीरा, 17.2)
भारतीय पारी: रोहित शर्मा ने बनाया तूफानी शतक
श्रीलंका की ओर से पारी का पहला ओवर एंजेलो मैथ्यूज ने फेंका जिसमें रोहित शर्मा ने दो चौके लगाए. पारी का दूसरा ओवर दुष्मंथ चमीरा ने किया, इसमें राहुल के चौके सहित 7 रन बने. पारी के तीसरे ओवर में राहुल को जीवनदान मिला जब समरविक्रमा ने बैकवर्ड प्वाइंट उनका कैच ड्रॉप कर दिया. मैथ्यूज के इस ओवर में 3 रन बने. पारी के चौथे ओवर में राहुल ने चमीरा को छक्का लगाते हुए गेंद को दर्शक दीर्घा में पहुंचा दिया. ओवर में 8 रन बने. पांचवें ओवर में नुवान प्रदीप आक्रमण पर आए. रोहित शर्मा ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर उनका स्वागत किया.
Highest % of runs in boundaries in a T20I inns (30+ balls):
— #INDvSL #INDvSL (@BCCI_Tv) December 22, 2017
91.52 Rohit (108/118) TODAY
88.52 Stirling (54/61) v Can, 2012
88.31 Gayle (68/77) v SA, 2015#IndvSL #RohitSharma pic.twitter.com/SR7dOmsCn7
इस ओवर में राहुल ने भी चौका और छक्का जमाया. ओवर बेहद महंगा रहा और इसमें 17 रन बने. पांच ओवर के बाद टीम का स्कोर बिना विकेट खोए 43 रन था. छठे ओवर में धनंजय गेंदबाजी के लिए आए. इस ओवर में रोहित शर्मा ने दो चौके और एक छक्का जमाया. ओवर में 16 रन बने. सातवां ओवर परेरा ने फेंका, इसमें 12 रन भारत के खाते में आए.पारी के 8वें ओवर में चतुरंगा डिसिल्वा को रोहित ने दो चौके और राहुल ने छक्का लगाया. ओवर में 16 रन बने.पारी के नौवें ओवर में गुणरत्ने को रोहित ने दो छक्के और दो चौके लगे. इस ओवर में 21 रन बने.रोहित का अर्धशतक 23 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्कों की मदद से पूरा हुआ. टीम इंडिया के 100 रन 52 गेंद पर पूरे हुए. 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर बिना विकेट खोए 117 रन था.
यह भी पढ़ें: रजनीश की गेंदबाजी ने कर्नाटक से जीत छीनी, विदर्भ फाइनल में
Most sixes in an innings for INDIA:
— #INDvSL #INDvSL (@BCCI_Tv) December 22, 2017
16 - Rohit Sharma vs AUS, 2013 (ODI)
12 - Rohit Sharma vs SL, 2017 (ODI)
10 - MS Dhoni vs SL, 2005 (ODI)
10 - ROHIT SHARMA vs SL, TODAY (T20I)
9 - Rohit Sharma vs SL, 2014 (ODI)#INDvSL #RohitSharma pic.twitter.com/awY0B4fkAd
भारत का दूसरा विकेट केएल राहुल के रूप में गिरा जिन्हें 89 रन (49 रन, पांच चौके, आठ छक्के) पर नुवान प्रदीप ने आउट किया. राहुल पारी के 19वें ओवर में आउट हुए. इसके बाद टीम इंडिया ने अगले तीन विकेट हार्दिक पंड्या (10), श्रेयस अय्यर (0) और एमएस धोनी (28) के रूप में गंवाए. दिनेश कार्तिक 5 और मनीष पांडे 1 रन बनाकर नाबाद रहे. श्रीलंका के सारे गेंदबाज महंगे साबित हुए. कप्तान थिसारा परेरा और नुवान प्रदीप ने दो-दो विकेट लिए. हालांकि प्रदीप ने इसके लिए 61 और परेरा ने 49 रन खर्च किए.
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने धोनी को बताया बेस्ट, लेकिन इस बात के लिए जताई चिंता
विकेट पतन: 165-1 (रोहित शर्मा, 12.4), 243-2 (राहुल, 18.3), 253-3 (हार्दिक, 18.6), 254-4 (अय्यर, 19.2), 255-5 (धोनी, 19.4)
वीडियो: गावस्कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की प्रशंसा
दोनों टीमें इस प्रकार थीं..
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, एमएस धोनी, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल.
श्रीलंका: थिसारा परेरा (कप्तान), निरोशन डिकवेला, उपुल थरंगा, कुसल परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, सदीरा समरविक्रमा, असेला गुणरत्ने, चतुरंगा डिसिल्वा, अकिला धनंजय, दुष्मंथ चमीरा और नुवान प्रदीप.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं