
9.5 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
9.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
9.3 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
9.2 ओवर (0 रन) कीपर ने कैच की अपील किया लेकिन अम्पायर ने नकारा!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ डिफेंड करने गए| बल्ले पर नहीं आई बॉल थाई पैड्स को लगकर कीपर के हाथ में गई जहाँ से उन्होंने अपील किया|
9.1 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
8.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|
8.5 ओवर (4 रन) चौका!!! हर्षल के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा एक टप्पा खाकर सीमा रेखा एक बाहर गई चर रनों के लिए|
8.4 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप और रन आउट का मौका भी छूट गया| कीपर डी कॉक विकटों के सामने खड़े हो गए थे इस वजह से थ्रो भी नहीं लग पाया| पैड्स की गेंद को फ्लिक तो किया था लेकिन हवा में फील्डर की तरफ गई गेंद जहाँ से कैच छूट गया| दूर गई गेंद, बल्लेबाज़ रन के लिए भागे लेकिन फिर थ्रो भी हुआ जो विकटों से नहीं टकराया| एक ही गेंद पर दो-दो बार बचे हर्षल|
8.3 ओवर (0 रन) इस बार ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| गैप हासिल नहीं हुआ|
8.2 ओवर (1 रन) सिंगल, स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
8.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
हर्षल पटेल होंगे अगले बल्लेबाज़...
7.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! भारत की आधी टीम अब पवेलियन की ओर लौटती हुई!!! ट्रिस्टन स्टब्स के द्वारा किया गया शानदार कैच!!! सूर्यकुमार यादव 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ड्वेन प्रिटोरियस के हाथ लगी विकेट| ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ओवर कवर की ओर गेंद को पुश किया| हवा में गई गेंद, फील्डर यहाँ मौजूद थे जिन्होंने अपने आगे की ओर डाईव लगाकर एक शानदार कैच पकड़ा| थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक करने के बाद आउट करार दिया| 86/5 भारत|
7.5 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर गेंद को हवा में खेला| एक टप्पा खाकर फील्डर के पास गई बॉल, रन नहीं आया|
7.4 ओवर (6 रन) छक्का! ये स्काई का ब्रेड एंड बटर शॉट है| विकेट लाइन की गेंद को फाइन लेग के ऊपर से खेल दिया कलाइयों के सहारे और छह रन्स हासिल कर लिए|
7.3 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
7.2 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन हासिल किया|
7.1 ओवर (0 रन) ओह!!! ब्यूटी!!! क्या कमाल की आउटस्विंगर थी गेंदबाज़ द्वारा| लाइन में आकर बल्लेबाज़ उसे खेलने गए लेकिन फिर स्विंग हुई गेंद और उन्हें चकमा देती हुई कीपर के दस्तानों की ओर निकल गई|
अक्षर पटेल होंगे नए बल्लेबाज़...
6.6 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!! भारत को लगा एक और बड़ा झटका यहाँ पर!!! ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे दिनेश कार्तिक 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे| केशव महाराज के हाथ लगी बड़ी सफ़लता| गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद और बल्ले का कोई ताल मेल नहीं हो सका और बॉल सीधा ऑफ स्टंप पर जा लगी| कार्तिक अपने शॉट से काफी निराश दिखाई दिए| गेंदबाज़ ने विकेट हासिल करने के बाद मनाया विकेट का जश्न| 78/4 भारत|
6.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
6.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! बैक टू बैक बड़ा शॉट यहाँ पर कार्तिक के बल्ले से आता हुआ!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर बॉल गई सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए|
6.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! हैमर्ड! पूरी ताक़त के साथ बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर आक्रमण किया और उसे मिड विकेट के पार स्लॉग करते हुए छह रन हासिल किये|
6.2 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
6.1 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
5.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर कार्तिक ने फाइन लेग की ओर खेलकर एक रन ले लिया|
5.5 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर शॉट लगाया| गैप में गई गेंद और बल्लेबाजों ने तेज़ी से 2 रन ले लिया|
5.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! ये लीजिए एक और सिक्स कार्तिक के बल्ले से आता हुआ!! पैरो पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर फ्लिक शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए|
5.3 ओवर (4 रन) चौका!!! एक और बाउंड्री यहाँ पर कार्तिक के बल्ले से आती हुई!! लाजवाब ड्राइव, गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई चार रनों के लिए|
5.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! शानदार शॉट यहाँ पर कार्तिक के बल्ले से देखने को मिला!! इस शॉट के लिए आप फील्डर नहीं तैनात कर सकते| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्कूप करते हुए गेंद को बाउंड्री लाइन के पार भेजा दर्शकों के बीच छह रनों के लिए|
5.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर शॉट लगाना चाहा| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद सीधा पैड्स को जा लगी| रन नहीं मिला|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
9.6 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर बाउंड्री की ओर शॉट खेला| एक रन मिल गया| 10 ओवर के बाद 95/5 भारत, जीत के लिए 60 गेंदों पर 133 रनों की दरकार|