
4.5 ओवर (6 रन) छक्का! ये लीजिये, ये है पन्त की ताक़त| कमाल का कट शॉट खेला| डीप पॉइंट फील्डर के ऊपर से निकल गई गेंद छह रनों के लिए|
4.4 ओवर (4 रन) चौका! शानदार स्ट्रेट ड्राइव| गेंदबाज़ को छोड़ती हुई सीधा सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| कमाल की बल्लेबाज़ी पन्त द्वारा जारी|
4.3 ओवर (6 रन) डाउन द ट्रैक!! गेंदबाज़ के ऊपर से उठाकर मारा सीधा साईट स्क्रीन की तरफ और छह रन प्राप्त किये| कमाल की लय में हैं बल्लेबाज़ और उसका नमूना पूरी तरह से यहाँ पर देखने को मिल रहा है|
4.2 ओवर (0 रन) इस बार स्वीप मारने गए लेकिन गति से बीट हुए और शरीर पर खा बैठे गेंद| कोई रन नहीं हो सका|
4.1 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! बेहतरीन ऑफ़ ड्राइव पन्त द्वारा!!! चौका मिलेगा!!! ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ, रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
3.6 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में सिंगल आ गया| फुल बॉल पैड्स को लगी और ऑन साइड पर गई| सिंगल का मौका था और बल्लेबाजों ने उसे चुरा लिया|
3.5 ओवर (1 रन) बढ़िया रनिंग विकटों के बीच| कीपर की तरफ लेट कट शॉट खेला और एक रन चुरा लिया| थ्रो आया विकेट कीपर की तरफ से लेकिन पन्त ने डाईव लगाकर खुद को क्रीज़ में पहुंचाया|
3.5 ओवर (1 रन) वाइड! डाउन द लेग साइड!! अम्पायर द्वारा इसे वाइड करार दी गई|
3.4 ओवर (0 रन) एक डॉट गेंद आई बाउंड्री के बाद!! क्रीज़ में डीप जाकर गेंद को खेलना चाहा लेकिन गति से बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|
3.3 ओवर (4 रन) चौका! निकल गई ये गेंद फाइन लेग बाउंड्री की तरफ| पैड्स की गेंद पर कलाइयों का अच्छा इस्तेमाल, गैप मिला और गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा को जाकर किस कर गई|
3.2 ओवर (0 रन) गली की दिशा में गेंद को खेला और रन भागना चाहते थे लेकिन पन्त ने मना कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|
3.1 ओवर (0 रन) बैकफुट से पुल लगाने गए लेकिन शरीर पर खा बैठे गेंद| कोई रन नहीं हुआ|
2.6 ओवर (4 रन) चौका!!! कड़ाकेदार!! तेज़ तर्रार शॉट!!! किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं उसे रोकने का और गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा पार कर गई| जबतक फील्डर अपनी पलक झपकते गेंद उनसे दूर निकल गई|
2.5 ओवर (0 रन) इस बार बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| कोई रन नहीं हुआ|
2.4 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
2.3 ओवर (4 रन) चौका! भाग्यशाली रहे कार्तिक!! अतिरिक्त उछाल के साथ फिर से छका दिया| बल्ले का एज लेकर गली फील्डर के ऊपर से निकल गई गेंद सीमा रेखा की तरफ चार रनों के लिए|
2.2 ओवर (0 रन) एक और अच्छी उछाल भरी गेंद| कार्तिक ने बैकफुट से खेला| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप की तरफ हवा में तो गई गेंद लेकिन फील्डर से आगे गिर गई| अपनी उछाल से पूरी तरह से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया था| कोई रन नहीं, कोई नुकसान नहीं हुआ|
2.1 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर, पुश किया गेंद को और लॉन्ग ऑन से सिंगल हासिल किया|
1.6 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
1.5 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ दिनेश कार्तिक ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
दिनेश कार्तिक बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
1.4 ओवर (0 रन) आउट!! एलबीडबल्यू!! बल्लेबाज़ी टीम का रिव्यु भी बर्बाद हो गया!! श्रेयस तो गए ही गए और साथ में रिव्यु भी ले गए| वेन ने आते ही काम कर दिया| अय्यर को 1 रन पर पवेलियन भेजते हुए भारत को बड़ा झटका दिया| अंदर की तरफ लाइ गेंद| ज्यादा उछाल नहीं मिला, पुल लगाने गए थे लेकिन गेंद की उछाल से चकमा खा गए| बल्ला कहीं गेंद कहीं!! फ्रंट पैड्स पर जा लगी गेंद जिसके बाद एलबीडबल्यू की अपील हुई, अम्पायर ने उसे आउट दिया| बल्लेबाज़ ने रिव्यु लिया जो बर्बाद हो गया| 4/2 भारत|
1.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! बाहर की गेंद पर बल्ला चलाया लेकिन लेकिन संपर्क नहीं हो सका| कोई रन नहीं होगा|
1.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|
1.2 ओवर (1 रन) सिंगल, पटकी हुई गेंद पर मिड विकेट की ओर पन्त द्वारा खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
1.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं!! आउट साइड ऑफ़ थी बॉल!! इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|
दूसरे छोर से गेंदबाज़ी करने वेन पार्नेल आए हैं...
0.6 ओवर (0 रन) बाहरी किनारा!! हवा में थी गेंद लेकिन स्लिप फील्डर के आगे गिर गई| बाल बाल बचे अय्यर| बेहतरीन आउट स्विंगर गेंद से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया था| बाहरी किनारा लेकर स्लिप फील्डर की तरफ गई गेंद लेकिन उनसे आगे गिर गई| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|
0.5 ओवर (1 रन) सिंगल, ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़ गया|
0.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, अच्छा पंच शॉट खेला फ्रेंटफुट से लेकिन फील्डर के पास गई बॉल|
0.3 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ श्रेयस अय्यर ने अपना खाता खोला!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
श्रेयस अय्यर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
0.2 ओवर (0 रन) आउट!! बोल्ड!! प्ले डाउन हो गए रोहित शर्मा!! कगिसो रबाडा ने एक बार किया उनका शिकार| टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका| पैर बिलकुल भी नहीं चले| खड़े-खड़े क्रीज़ से ही गेंद को पंच कर बैठे और पड़ने के बाद हल्का सा अंदर आई थी गेंद इस वजह से बल्ले के अंदरूनी हिस्से को लगकर विकटों से जा टकराई| काफी निराश होकर पवेलियन की तरफ लौटे हिट मैन| 0/1 भारत|
0.1 ओवर (0 रन) एक खूबसूरत डिफेन्स बल्लेबाज़ द्वारा| क्या सही जगह गेंद को बल्ले से मीट किया है| वाह जी वाह!!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट ट्रिस्टन स्टब्स बोल्ड लुंगी एनगिडी| 27 रनों की पन्त की धमाकेदार पारी का हुआ अंत|