विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2022

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) बैकफुट पंच सामने की तरफ| गेंदबाज़ के ऊपर से निकली बॉल| लॉन्ग ऑन की तरफ गई जहाँ से एक रन मिल गया| 15 के बाद 59/2 अफ्रीका|

14.5 ओवर (0 रन) अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर| कोई रन नहीं|

14.4 ओवर (1 रन) इस बार टर्न होकर अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

14.3 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

14.2 ओवर (0 रन) ओह!! शानदार गेंद!! बल्लेबाज़ पूरी तरह से गेंद की टर्न से बीट हो गए| कोई रन नहीं हुआ|

14.1 ओवर (0 रन) गुगली गेंद को पढ़ लिया और कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर वहां तैनात, कोई रन नहीं हुआ|

13.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

13.5 ओवर (1 रन) एक और आसान सा सिंगल| हलके हाथों से सामने की तरफ गेंद को पुश कर दिया| गैप से एक रन मिल गया|

13.4 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!! मिड ऑफ़ पर सीधे बल्ले से गेंद को खेला| तेज़ी से भागकर एक रन पूरा किया|

13.3 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

13.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|

13.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

12.6 ओवर (2 रन) बेहतरीन फील्डिंग लॉन्ग ऑफ़ पर अय्यर द्वारा| डाईव लगाते हुए एक हाथ से गेंद को रोक दिया| सामने की तरफ क्य्हेला गया था शॉट जिसे सीमा रे खाके ठीक आगे फील्डर ने अपने दाहिने ओर डाईव लगाई और गेंद को रोक दिया| दो ही रन्स मिले|

12.5 ओवर (0 रन) बैकफुट से गेंद को कवर पॉइंट की तरफ खेला जहाँ से सिराज ने बॉल को फील्ड किया|

12.4 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

12.3 ओवर (1 रन) गुगली गेंद!! इस बार बैकफुट से जाकर लेग साइड पर गेंद को खेल दिया, एक ही रन मिला|

12.2 ओवर (0 रन) जमी हुई आँखों के साथ बल्लेबाज़ ने इसे डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

12.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

कुलदीप यादव को गेंदबाजी के लिए लाया गया है...

11.6 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

11.5 ओवर (1 रन) इस बार बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

11.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

11.3 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

11.2 ओवर (4 रन) बड़ा शॉट और वन बाउंस चौका! ऊपर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में चिप किया| एक बड़ा गैप था इस वजह से चार रनों के लिए निकल गई गेंद| भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 2nd ODI: Reeza Hendricks hits Shahbaz Ahmed for a 4! SA 47/2 (11.2 Ov). CRR: 4.15

11.1 ओवर (1 रन) सिंगल, मिड ऑन की दिशा में खेला| डीप से एक रन हासिल कर लिया|

10.6 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ खेला गया शॉट जिसे रोक दिया गया| कोई रन नहीं हुआ|

10.5 ओवर (1 रन) सिंगल, पटकी हुई गेंद पर पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|

10.4 ओवर (0 रन) शार्प बाउंसर! बल्लेबाज़ डक करते नज़र आये| कोई रन नहीं हुआ|

10.3 ओवर (0 रन) इस बार आउटसाइड ऑफ़ थी गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे जाने दिया कीपर की तरफ|

10.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|

10.1 ओवर (1 रन) विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला एक रन के लिए|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com