
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हेनरिक क्लासेन को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि
विनिंग कप्तान टेम्बा बवुमा ने बात करते हुए कहा कि ये एक अच्छी जीत है हमारे लिए| हमने इस श्रृंखला में एक सकारात्मक शुरुआत की है| आगे कहा कि मिलर और क्लासेन ने शानदार बल्लेबाज़ी का नमूना पेश किया| खुश हूँ कि नतीजा हमारे पक्ष में गया लेकिन जिस तरह से संजू ने बल्लेबाज़ी की वो भी काबिले तारीफ़ है|
मुकाबला गंवाकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने बताया कि हमारी टीम ने बेहतर खेल दिखाने की पूरी कोशिश की| आगे शिखर धवन ने बोला कि हमें अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी जिसके कारण हम लक्ष्य तक नहीं पहुँच पाए| जाते-जाते धवन ने बताया कि हम अपने अगले मुकाबले में बेहतर करते हुए जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
फिर उसके कुछ देर बाद गायकवाड और किशन भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए और विकेट गँवा बैठे| तब ऐसा लगा कि भारत अब यहाँ से मुकाबला गंवा देगा लेकिन दो बैक टू बैक अर्धशतकीय साझेदारी ने टीम इंडिया को गेम में बनाये रखा| सैमसन ने समय लेते हुए मुकाबले को फिनिश करने का ज़िम्मा अपने ऊपर लिया लेकिन 39वें ओवरों में रबाडा ने महज़ 7 रन देकर मुकाबले को अपनी टीम की ओर मोड़ दिया| भारतीय टीम भले ही हार गई लेकिन जिस तरह की पारी संजू और अय्यर ने खेली उससे टीम इंडिया में एक सकारात्मक अहसास ज़रूर जुड़ा होगा|
मुकाबला कभी इधर तो कभी उधर जाता रहा| श्रेयस के आउट होने के बाद जबतक सैमसन इस रन चेज़ में टीम के लिए क्रीज़ पर टिके रहे भारत के लिए जीत की उम्मीद बनी रही लेकिन आखिरी के ओवर में 30 रन्स बनाना कोई आसान बात नहीं होती| केशव महाराज, क्या शानदार गेंदबाजी आज इस खिलाड़ी ने की है| जिस लाइन को पकड़कर बोलिंग की है उससे सभी भारतीय बल्लेबाज़ को परेशानियों का सामना करना पड़ा| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए क्लासेन और मिलर के बीच हुई शतकीय साझेदारी के दमपर मेहमान टीम ने बोर्ड पर 40 ओवर खेलते हुए 249 रन लगाए और फिर इसको डिफेंड करते हुए महज़ 8 रनों के स्कोर पर टीम इंडिया के दोनों ही सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह लौटा दिया|
संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर की शानदार पारियों के बावजूद भी टीम इंडिया इस पहले एक दिवसीय मुकाबले को नहीं जीत पाई| रन चेज़ में 9 रनों से पीछे रह गई गब्बर एंड आर्मी| हालाँकि आखिरी ओवर जिस तरह से तबरेज़ शम्सी का गुजरा उसने मुकाबले को काफी हद तक रोमांचक बना दिया था| जीत के साथ 1-0 से मेहमान प्रोटियाज़ टीम ने अपनी बढ़त बनाई| बारिश के कारण भले ही 50-50 ओवरों का हमें मुकाबला देखने को नहीं मिला लेकिन इस 40-40 ओवर गेम में भी हमें वही मज़ा आया जो वनडे में आना चाहिए| कभी विकेट गिरे तो कभी रन्स बने|
39.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 रनों से शिकस्त देते हुए सीरीज़ में 1-0 से अपनी बढ़त बना ली है!! आगे आकर संजू ने इस गेंद को मिड विकेट की ओर खेला| एक ही रन मिल पाया जिसके बाद अफ़्रीकी टीम ने मनाया जीत का जश्न|
39.5 ओवर (4 रन) चौका!!! अब कोई फ़ायदा नहीं इस बाउंड्री का यहाँ पर क्यों कि 1 गेंद पर अब 11 रन चाहिए!! आगे आकर संजू ने गेंद को सामने की और खेला| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
39.4 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया| ये गेंद मुकाबले को अफ्रीका की तरफ मोड़ गई|
39.3 ओवर (4 रन) चौका!!! मुकाबला अभी भी बाकि है!! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑन की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| भारत को अब जीत के लिए 3 गेंदों पर 15 रनों की दरकार|
39.2 ओवर (4 रन) चौका!!! एक और बाउंड्री संजू के बल्ले से आती हुई!! ताक़त का भरपूर इस्तेमाल, स्लॉग शॉट खेला गया और गेंद मिड विकेट पार कर गई चार रनों के लिए|
39.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! करारा पुल शॉर्ट| शॉटपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए|
39.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
38.6 ओवर (4 रन) चौका! बड़े शॉट का प्रयास!! थर्ड मैन की दिशा में निकल गई ये गेंद और बल्ले का निचला हिस्सा लेकर और चार रन्स दे गई| अब 6 गेंदों में 30 रनों की दरकार होगी|
38.6 ओवर (1 रन) नो बॉल हो गई ये| हालांकि इस बॉल पर कैच आउट हुए लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ेगा| अब बल्लेबाज़ के पास हाथ खोलने का मौका होगा| इस छोटी गेंद पर बैकफुट से शॉट खेला| मिस टाइम कर बैठे और हवा में खिल गई गेंद| घेरे के अंदर खड़े फील्डर ने पकड़ा एक आसान सा कैच लेकिन स्ट्राइक चेंज नहीं किया|
38.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! आठवां विकेट यहाँ पर भारतीय टीम ने गंवा दिया!! आवेश खान 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे| कगिसो रबाडा के हाथ लगी एक और विकेट| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर उठाकर खेला| हवा में गई गेंद फील्डर वहां मौजूद जिन्होंने कैच लपक लिया| 215/8 भारत|
38.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
38.3 ओवर (2 रन) कैच ड्रॉप!!! विकेट हासिल करने का मौका यहाँ पर अफ़्रीकी टीम के हाथ से निकलता हुआ!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले का लीडिंग एज लेकर गेंद पॉइंट की ओर गई| फील्डर उल्टा भागकर कैच करने की प्रयास करने लगे| गेंद हाथ में लगकर ज़मीन पर जा गिरी| इसी बीच बल्लेबाजों ने दो रन ले लिया|
38.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिला!! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
38.1 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
37.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया| भारत को अब जीत के लिए 12 गेंदों पर 37 रनों की दरकार|
37.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
37.5 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
आवेश खान नए बल्लेबाज़...
37.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! कॉट टेम्बा बवुमा बोल्ड लुंगी एनगिडी| दो गेंद दो विकेट| एक बढ़िया कैच उल्टा भागते हुए कप्तान बवुमा द्वारा लपका गया| अब हैट्रिक पर होंगे लुंगी| धीमी गति से आगे डाली गई गेंद को कवर्स के ऊपर से मारने गए| गति से चकमा खाए और मिस टाइम कर बैठे शॉट| घेरे के अंदर से पीछे की तरफ उल्टा भागते हुए टेम्बा ने एक शानदार कैच लपक लिया| 211/6 भारत|
कुलदीप यादव को अब बल्लेबाज़ी के लिए भेजा गया है...
37.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! अफ़्रीकी टीम मुकाबले पर अपनी पकड़ बनाती हुई!! लुंगी एनगिडी के हाथ लगी दूसरी विकेट| शार्दूल ठाकुर 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ बाउंड्री की ओर शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद सीधा मिड ऑफ की ओर हवा में गई जहाँ से केशव महाराज ने अपने बाँए ओर भागकर एक बेहतरीन कैच पकड़ा| 211/6 भारत|
37.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
37.1 ओवर (4 रन) चौका!!! संजू के बल्ले से आई बाउंड्री!!! भारत को जीत के लिए इसी तरह के शॉट की दरकार है यहाँ पर!! धीमी गति की डाली हुई लो फुलटॉस गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर खेला| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
37.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
36.6 ओवर (4 रन) चौका!!! एक और बाउंड्री यहाँ पर शार्दूल के बल्ले से आती हुई!!! गेंदबाज़ के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की| भारत को अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 45 रनों की दरकार|
36.5 ओवर (4 रन) चौका! इस शॉट के लिए आप फील्डर नहीं तैनात कर सकते| फाइन लेग के ऊपर से स्कूप करते हुए बाउंड्री अर्जित की|
36.4 ओवर (0 रन) कवर की ओर गेंद को खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|
36.3 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
36.2 ओवर (1 रन) डीप पॉइंट की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
36.1 ओवर (4 रन) चौका!!! हैट्रिक बाउंड्री भारतीय टीम के लिए आई!!! शार्दूल के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई शॉटपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट लगाया| फील्डर पीछे मौजूद नहीं थे| जिसकी वजह से गेंद एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|
35.6 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर संजू के बल्ले से आती हुई!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| भारत को अब जीत के लिए 24 गेंदों पर 59 रनों की दरकार है|
35.5 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी तरह के शॉट की दरकार है भारतीय टीम को यहाँ पर!!! आगे आकर गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
35.4 ओवर (2 रन) मिड विकेट की ओर हलके हाथों से खेलकर बल्लेबाज़ ने तेज़ी से 2 रन बटोरा|
35.3 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
35.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
35.1 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! इसी के साथ संजू सैमसन ने अपना वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ दिया!! शानदार बल्लेबाज़ी का नमूना अभी तक संजू ने पेश किया है यहाँ पर!!! मिड विकेट की ओर गेंद को खेलकर तेज़ी से संजू ने दो रन ले लिया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से आपसे होगी मुलाकात इस सीरीज के दूसरे मैच के साथ जो 9 अक्टूबर को रांची में खेला जाना है| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...