विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2015

मुंबई ODI : द. अफ्रीका ने टीम इंडिया को 214 रन से हराया, सीरीज पर 3-2 से किया कब्जा

मुंबई ODI :  द. अफ्रीका ने टीम इंडिया को 214 रन से हराया, सीरीज पर 3-2 से किया कब्जा
डु प्लेसिस (बाएं) और डि कॉक दोनों ने शानदार शतक लगाया (सौजन्य : BCCI)
मुंबई: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज के तहत मुंबई में खेले गए अंतिम मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 214 रन से हरा दिया। इसके साथ ही उसने सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया। 439 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 35.5 ओवर में महज 224 रन पर ही सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका के ओपनर क्विंटन डि कॉक को 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला, वहीं दक्षिण अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज कप्तान एबी डिविलियर्स को 'मैन ऑफ द सीरीज' चुना गया।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से युवा तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने 4 विकेट लिए, वहीं डेल स्टेन ने 3 और इमरान ताहिर ने 2 विकेट लिए। टीम इंडिया की ओर से अजिंक्य रहाणे ने सबसे अधिक 87 रन बनाए।

5वें वनडे का अपडेट कुछ इस प्रकार है :
टीम इंडिया की बैटिंग
भारत की ओर से रहाणे (87) और धवन (60) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज जमकर नहीं खेल सका और पूरी टीम 224 रन पर ही सिमट गई। कप्तान धोनी 27 रन बनाकर आउट हुए।

21 से 36 ओवर : टीम इंडिया ने खोए 8 विकेट
  • रहाणे और धवन ने पारी को संभाला और टीम का स्कोर 23वें ओवर में 2 विकेट पर 156 रन तक पहुंचा दिया, लेकिन तभी रबाडा की गेंद को धवन टाइम नहीं कर सके और अमला ने शानदार कैच लपक लिया।
  • धवन के बाद बैटिंग करने आए सुरेश रैना ने कुछ अच्छे शॉट लगाए ही थे कि 25वें ओवर में रबाडा की गेंद पर पैरों के पीछे से बोल्ड हो गए। भारत के 172 रन पर 4 विकेट गिर गए।
  • जमकर खेल रहे रहाणे भी ज्यादा देर नहीं टिके और 87 रन बनाकर चलते बने। हालांकि उन्होंने अच्छे शॉट लगाए, लेकिन छक्का लगाने के चक्कर में विकेट खो बैठे। उन्हें डेल स्टेन ने कैच आउट कराया।
  • इसके बाद अक्षर पटेल, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, धोनी भी सस्ते में आउट हो गए।
1 से 20 ओवर : रोहित शर्मा-विराट कोहली आउट
  • टीम इंडिया को ओपनरों ने शुरुआत तो ठीक की, लेकिन रोहित शर्मा 16 रन के निजी स्कोर पर केल एबॉट की गेंद को टाइम नहीं कर पाए और इमरान ताहिर ने उनका कैच लपक लिया।
  • रोहित के आउट होने पर आए विराट कोहली भी 8वें ओवर में महज 7 रन बनाकर विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक को कैच थमा बैठे। टीम इंडिया ने अपने दो विकेट 44 रन पर ही खो दिए।
  • इसके बाद रहाणे और धवन ने पारी संभाली। 20वें ओवर की समाप्ति पर टीम इंडिया ने 2 विकेट पर 128 रन बनाए।
    रबाडा ने विराट कोहली को सस्ते में आउट कर भारत को तगड़ा झटका दिया (सौजन्य : BCCI)

दक्षिण अफ्रीका की बैटिंग
टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 438 रन बनाए। इस प्रकार टीम इंडिया को जीत के लिए 439 रन का विशाल लक्ष्य हासिल करना होगा। दक्षिण अफ्रीका की ओर से तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाया।

टीम इंडिया का कोई भी गेंदबाज नहीं चला। भुवनेश्वर कुमार ने तो गेंदबाजी में रन देने का शतक बना दिया। उन्होंने 10 ओवर में एक विकेट लेकर 106 रन दिए। टीम इंडिया के सबसे किफायती गेंदबाज सुरेश रैना रहे, उन्होंने 3 ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से क्विंटन डि कॉक, फॉफ डु प्लेसिस और एबी डिविलियर्स ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की खूब खबर ली। तीनों ही बल्लेबाजों ने शतक जड़े, वहीं हाशिम अमला ने कोहली का एक रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने वनडे में कोहली से कम इनिंग में 6000 रन पूरे किए।

41 से 50 ओवर : डु प्लेसिस और डिविलियर्स का शतक
  • डु प्लेसिस और डिविलियर्स ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को खिलौना बना दिया और मनचाहे शॉट लगाए। डि कॉक के बाद डु प्लेसिस ने भी 42वें ओवर में शतक पूरा किया। डु प्लेसिस का भारत के खिलाफ यह पहला शतक है।
  • 43वां ओवर अक्षर पटेल ने फेंका। इन दोनों बल्लेबाजों ने इस ओवर में 24 रन ठोक दिए, जिनमें से 23 रन डु प्लेसिस ने बनाए।
  • 44वां ओवर समाप्त होने तक डु प्लेसिस और डिविलियर्स के बीच 164 रन की पार्टनरशिप हुई। इसी ओवर की अंतिम गेंद पर डु प्लेसिस 133 रन के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए।
  • 46वें ओवर में डिविलियर्स ने भी शतक जड़ दिया। इस प्रकार दक्षिण अफ्रीका की ओर एक मैच में तीन शतक लग गए हैं। डिविलियर्स ने
  • 47वें ओवर में टीम इंडिया को लंबे इंतजार के बाद तीसरी सफलता मिली। धमाकेदार पारी खेल रहे डिविलियर्स को 119 के निजी स्कोर पर कुमार ने धोनी के हाथों कैच आउट कराया।
  • आज इंडिया की फील्डिंग बहुत ही घटिया रही। 48वें ओवर में सुरेश रैना ने बेहारदीन का कैच टपकाया।
  • भुवनेश्वर कुमार ने 10 ओवरों में एक विकेट लेकर 106 रन दिए।
  • दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 438 रन बनाए।
    डि कॉक के बाद डिविलियर्स और डु प्लेसिस ने भी शानदार शतक जमाए (सौजन्य : BCCI)

21 से 40 ओवर : डि कॉक का शतक
  • डि कॉक ने जीवनदान मिलने का पूरा फायदा उठाया और टीम इंडिया के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। उन्होंने 23वें ओवर में भारत के खिलाफ अपनी 5वीं सेंचुरी बनाई।
  • 26वें ओवर में अमित मिश्रा की गेंद पर रहाणे ने डु प्लेसिस का कैच छोड़ दिया। इस मैच में एक बार फिर टीम इंडिया की फील्डिंग ठीक नहीं दिख रही। डु प्लेसिस ने 27वें ओवर में फिफ्टी पूरी की।
  • 27वें ओवर में डि कॉक को सुरेश रैना ने विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराकर टीम इंडिया को राहत पहुंचाई। डि कॉक ने 87 गेंदों में 109 रन बनाए और डु प्लेसिस के साथ 154 रन की साझेदारी की।
  • दक्षिण अफ्रीका ने 29वें ओवर में ही 200 रन पूरे कर लिए।
  • डि कॉक के आउट होने के बाद बैटिंग करने आए एबी डिविलियर्स ने डु प्लेसिस का बखूबी साथ दिया और 37वें ओवर तक 75 रन की साझेदारी की।
  • 40वें ओवर की समाप्ति पर दक्षिण अफ्रीका ने 2 विकेट पर 294 रन बना लिए थे।
1 से 20 ओवर : आउट होने से पहले अमला ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड
  • दक्षिण अफ्रीका के दोनों ओपनर ने तेज शुरुआत की और महज तीन ओवर में ही 7 रन प्रति ओवर की दर से रन बनाने शुरू कर दिए।
  • खासतौर पर सीरीज में अब तक असफल रहे अमला ने आक्रामक रुख अपनाया, हालांकि चौथे ओवर में मोहित शर्मा की अंतिम गेंद पर वे विकेट के पीछे धोनी द्वारा लपक लिए गए। अमला ने 13 गेंदों में 23 रन की पारी खेली। इस प्रकार दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट 33 रन के स्कोर पर ही गिर गया।
  • आउट होने से पहले अमला ने विराट कोहली का कम इनिंग में 6000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड तोड़ा। जहां कोहली ने 136 इनिंग में 6000 रन पूरे किए थे, वहीं अमला ने महज 123 इनिंग में यह कारनामा कर दिखाया।
  • अमला के आउट होने के बाद भी रन बनाने की रफ्तार कम नहीं हुई। डि कॉक और डु प्लेसिस को जमकर खेलते हुए देखकर कैप्टन धोनी ने 8वें ओवर के बाद अपने दो स्पिनर उतार दिए। इससे पहले उन्होंने हरभजन से 7वां ओवर कराया था, जिसमें भज्जी ने मात्र एक रन दिया।
  • हालांकि अक्षर पटेल का पहला ओवर उतना प्रभावी नहीं रहा। डि कॉक ने अपना फॉर्म बरकरार रखते हुए टीम का स्कोर 10 ओवर में 74 रन तक पहुंचा दिया।
  • डि कॉक ने रन गति को 7 रन प्रति ओवर रखते हुए 13वें ओवर में अपनी फिफ्टी पूरी की।
  • दक्षिण अफ्रीका ने 15वें ओवर में 100 रन पूरे किए, वहीं 16वें ओवर में अमित मिश्रा की अंतिम गेंद पर मोहित शर्मा ने डि कॉक का कैच टपका दिया।
  • 19वें ओवर में डि कॉक और डु प्लेसिस ने शतकीय साझेदारी पूरी की। 20वें ओवर की समाप्ति पर दक्षिण अफ्रीका ने एक विकेट पर 142 रन बना लिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत Vs दक्षिण अफ्रीका, वनडे सीरीज, महेंद्र सिंह धोनी, दक्षिण अफ्रीका, India Vs South Africa, Mumbai ODI, Indian Cricket Team, MS Dhoni, Captain Cool
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com