
प्रतीकात्मक तस्वीर...
नई दिल्ली:
भारत और दक्षिण-अफ्रीका के बीच वन-डे सीरीज़ 2-2 की बराबरी पर है और कांटे की टक्कर है, लेकिन हालात लगातार भारत के लिए बेहतर होते दिख रहे हैं। दक्षिण अफ़्रीकी टीम से जेपी ड्यूमिनी के बाहर होने और मॉर्नि मॉर्केल के घायल होने से उनकी टीम का बैलेंस बिगड़ गया है।
चेन्नई में विराट कोहली का शतकीय धमाका दक्षिण अफ़्रीकी टीम के लिए बड़ी चेतावनी बन गया है। मुंबई के निर्णायक वन-डे में डिविलियर्स एंड कंपनी ने अगर विराट का कोई तोड़ नहीं निकाला तो मैच का नतीजा तय समझिए।
T20 सीरीज़ में हार के बाद से अब तक टीम इंडिया की ज़्यादातर मुश्किलें छू-मंतर हो गई हैं और उसकी बड़ी वजह ये है कि बल्लेबाज़ों ने धमाल मचा रखा है। मिडिल ऑर्डर में सुरेश रैना और अजिंक्य रहाणे का चल जाना टीम मैनेजमेंट के लिए एक्स्ट्रा बोनस जैसा है।
रनों के लिहाज़ से रोहित शर्मा टीम इंडिया की लिस्ट में अव्वल नंबर पर हैं (4 मैच, 239 रन, औसत, 59.75, शतक 1) तो विराट कोहली रोहित को तेज़ी से पकड़ते दिख रहे हैं...(4 मैच, 238 रन, औसत, 59.50, शतक 1)।
कप्तान एमएस धोनी ने सबसे ज़्यादा 61.66 के औसत से 185 रन जोड़े हैं (4 मैच, रन 185, औसत 61.66) तो क़रीब-क़रीब सभी बैटिंग पोज़िशन बल्लेबाज़ी को तैयार दिखते रहाणे ने 4 मैचों में 160 रन जोड़े हैं (4 मैच, रन 160, औसत 40.0)।
भारत के 'रन'वीर (4 वनडे मैच में प्रदर्शन)
क्रिकेटर रन औसत शतक
रोहित शर्मा 239 59.75 1
विराट कोहली 238 59.50 1
एमएस धोनी 185 61.66
अजिंक्य रहाणे 160 40
यही नहीं भुवनेश्वर कुमार (4 मैच में 6विकेट), अक्षर पटेल (3 मैच में 5 विकेट), अमित मिश्रा (3 मैच में 4 विकेट) और हरभजन सिंह (3 मैच में 5 विकेट), जैसे गेंदबाज़ अब तक मुश्किल चुनौतियों के बीच खुद को साबित करते रहे हैं।
माना जा रहा है कि मुंबई में टीम इंडिया स्पिनर्स ट्रैक पर दक्षिण अफ़्रीकी टीम को आज़माएगी जो मेहमान टीम की मुश्किलें और बढ़ा सकती हैं।
हालांकि एबी डिविलियर्स (239 रन, 79.66 औसत, 2 शतक), क्विंटन डि कॉक (209 रन, 52.25 औसत, 1 शतक), फ़ैफ़ डू प्लेसी (190 रन, औसत 47.50), फ़रहान बहारडिन (रन 108, 54 औसत) जैसे बल्लेबाज़ भारतीय बल्लेबाज़ों रन बटोरते दिखे हैं।
धमाकेदार प्रोटियाज़ (4 वन-डे मैच में प्रदर्शन)
क्रिकेटर रन औसत शतक
एबी डिविलियर्स 239 79.66 2
क्विंटन डि कॉक 209 52.25 1
फ़ैफ़ डू प्लेसी 190 47.50
फ़रहान बहारडिन 108 54.00
लेकिन, मेहमान टीम के लिए ये दौरा अब पहले जैसा आसान नहीं रहा है। कप्तान एबी डिविलियर्स की टीम इस सीरीज़ के दौरान भी अपना माद्दा दिखाने में कामयाब रही है। वन-डे सीरीज़ में उनकी जीत उनका ना सिर्फ़ रुतबा ऊपर करेगी, बल्कि टेस्ट सीरीज़ के लिए मनोबल भी ऊंचा कर देगी। इसलिए प्रोटियाज़ के लिए मुंबई के मैच में जी-जान से उतरने की एक से ज़्यादा वजहें हैं।
चेन्नई में विराट कोहली का शतकीय धमाका दक्षिण अफ़्रीकी टीम के लिए बड़ी चेतावनी बन गया है। मुंबई के निर्णायक वन-डे में डिविलियर्स एंड कंपनी ने अगर विराट का कोई तोड़ नहीं निकाला तो मैच का नतीजा तय समझिए।
T20 सीरीज़ में हार के बाद से अब तक टीम इंडिया की ज़्यादातर मुश्किलें छू-मंतर हो गई हैं और उसकी बड़ी वजह ये है कि बल्लेबाज़ों ने धमाल मचा रखा है। मिडिल ऑर्डर में सुरेश रैना और अजिंक्य रहाणे का चल जाना टीम मैनेजमेंट के लिए एक्स्ट्रा बोनस जैसा है।
रनों के लिहाज़ से रोहित शर्मा टीम इंडिया की लिस्ट में अव्वल नंबर पर हैं (4 मैच, 239 रन, औसत, 59.75, शतक 1) तो विराट कोहली रोहित को तेज़ी से पकड़ते दिख रहे हैं...(4 मैच, 238 रन, औसत, 59.50, शतक 1)।
कप्तान एमएस धोनी ने सबसे ज़्यादा 61.66 के औसत से 185 रन जोड़े हैं (4 मैच, रन 185, औसत 61.66) तो क़रीब-क़रीब सभी बैटिंग पोज़िशन बल्लेबाज़ी को तैयार दिखते रहाणे ने 4 मैचों में 160 रन जोड़े हैं (4 मैच, रन 160, औसत 40.0)।
भारत के 'रन'वीर (4 वनडे मैच में प्रदर्शन)
क्रिकेटर रन औसत शतक
रोहित शर्मा 239 59.75 1
विराट कोहली 238 59.50 1
एमएस धोनी 185 61.66
अजिंक्य रहाणे 160 40
यही नहीं भुवनेश्वर कुमार (4 मैच में 6विकेट), अक्षर पटेल (3 मैच में 5 विकेट), अमित मिश्रा (3 मैच में 4 विकेट) और हरभजन सिंह (3 मैच में 5 विकेट), जैसे गेंदबाज़ अब तक मुश्किल चुनौतियों के बीच खुद को साबित करते रहे हैं।
माना जा रहा है कि मुंबई में टीम इंडिया स्पिनर्स ट्रैक पर दक्षिण अफ़्रीकी टीम को आज़माएगी जो मेहमान टीम की मुश्किलें और बढ़ा सकती हैं।
हालांकि एबी डिविलियर्स (239 रन, 79.66 औसत, 2 शतक), क्विंटन डि कॉक (209 रन, 52.25 औसत, 1 शतक), फ़ैफ़ डू प्लेसी (190 रन, औसत 47.50), फ़रहान बहारडिन (रन 108, 54 औसत) जैसे बल्लेबाज़ भारतीय बल्लेबाज़ों रन बटोरते दिखे हैं।
धमाकेदार प्रोटियाज़ (4 वन-डे मैच में प्रदर्शन)
क्रिकेटर रन औसत शतक
एबी डिविलियर्स 239 79.66 2
क्विंटन डि कॉक 209 52.25 1
फ़ैफ़ डू प्लेसी 190 47.50
फ़रहान बहारडिन 108 54.00
लेकिन, मेहमान टीम के लिए ये दौरा अब पहले जैसा आसान नहीं रहा है। कप्तान एबी डिविलियर्स की टीम इस सीरीज़ के दौरान भी अपना माद्दा दिखाने में कामयाब रही है। वन-डे सीरीज़ में उनकी जीत उनका ना सिर्फ़ रुतबा ऊपर करेगी, बल्कि टेस्ट सीरीज़ के लिए मनोबल भी ऊंचा कर देगी। इसलिए प्रोटियाज़ के लिए मुंबई के मैच में जी-जान से उतरने की एक से ज़्यादा वजहें हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, भारत Vs दक्षिण अफ्रीका, वन-डे सीरीज़, दक्षिण अफ़्रीकी टीम, भारतीय क्रिकेट टीम, India Vs South Africa, Mumbai ODI, South Africa Team, Indian Cricket Team