विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2015

जब दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने जीता दिल्ली का दिल

जब दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने जीता दिल्ली का दिल
डेल स्टेन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: डेल स्टेन की मांसपेशियों में खिंचाव है और वो पिछले तीन टेस्ट मैचों में चोट की वजह से नहीं खेल पा रहे हैं। मैदान पर उनकी टीम को उनकी कमी तो खूब खली, लेकिन स्टेन ने अपने खाली वक्त में मैदान पर आए दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया। वो मैच के दौरान कई बार बाउन्ड्री लाइन के बाहर घूमते नज़र आए।

इस दौरान वे दर्शकों के साथ खूब घुलमिल रहे थे। उन्होंने कई लोगों को ऑटोग्राफ दिए, तो इस मैच के लिए बॉल बॉय बने कई नन्हें बच्चों के साथ क्रिकेट के बारे में भी बात करते नजर आए। बच्चों के लिए क्रिकेट की बारीकियां सीखने का इससे बेहतर मौका कोई नहीं हो सकता था।

क्रिकेट के साथ-साथ वो बच्चों के खूब हंसी-मजाक भी करते नजर आए, जिससे मैदान पर सबका मूड बदल गया। वैसे कम ही मौके होते हैं जब डेल स्टेन चोट की वजह से नहीं खेल पाए हों। वो पिछले 45 मैचों से लगातार अपनी टीम का हिस्सा हैं और पिछली बार साल 2009 में चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे।

करियर में प्रदर्शन
मैच - 81, विकेट - 402, औसत - 22.65
पारी में 5 विकेट- 25 बार

भारत में प्रदर्शन
मैच-6, विकेट-26, औसत-21.38

उनके आंकडे बताते हैं कि उनकी कितनी कमी टीम को खली है, लेकिन फिलहाल द. अफ्रीका के इस नुकसान का फायदा बच्चों को हो रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com