अजिंक्य रहाणे ने दिल्ली टेस्ट में शानदार शतक लगाया (सौजन्य : AFP)
नई दिल्ली:
भारत और दक्षिण अफ्रीका बीच फ्रीडम सीरीज का अंतिम मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीकी टीम टीम इंडिया के 334 रन के जवाब में पहली पारी में 121 रन पर ऑलआउट हो गई। इस प्रकार भारत को पहली पारी में 213 रन की बढ़त हासिल हुई। टीम इंडिया को रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट दिलाए, जबकि उमेश यादव और अश्विन ने 2-2 विकेट झटके। ईशांत शर्मा को एक विकेट मिला।
जडेजा ने तेम्बा बवुमा (22), हाशिम अमला (3), फॉफ डु प्लेसिस (0), डिविलियर्स (42) और डेन पीट (5) को पैवेलियन भेजा। उमेश यादव ने डीन एल्गर (17) को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया और जेपी डुमिनी को बोल्ड किया।
रहाणे के शतक के बाद अश्विन की फिफ्टी
मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया 334 रन पर ऑलआउट हो गई। अंतिम विकेट ईशांत शर्मा के रूप में गिरा। 296 रन के स्कोर पर अजिंक्य रहाणे (127) के आउट हो जाने के बाद अश्विन ने जमकर खेलते हुए टेस्ट करियर की छठवी फिफ्टी बनाई। उन्होंने 140 गेंदों में 56 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल रहा। उन्होंने तेज गेंदबाज उमेश यादव के साथ 38 की साझेदारी की। लंच से पहले अजिंक्य रहाणे ने भारत में अपना पहला शतक लगाया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से काइल एबॉट ने 5, डेन पीट ने 4 और इमरान ताहिर ने एक विकेट लिया।
अजिंक्य रहाणे ने शानदार 127 रन बनाए (सौजन्य : BCCI)
रहाणे का भारत में पहला शतक
इससे पहले गुरुवार के नाबाद बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने घरेलू मैदान पर पहला और करियर का 5वां शतक पूरा किया। रहाणे 127 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के लगाए। रहाणे ने 215 गेंदों का सामना किया। वहीं उनके और अश्विन के बीच 98 रन की साझेदारी हुई।
अजिंक्य रहाणे और अश्विन ने 98 रन की साझेदारी करके टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया (सौजन्य : BCCI)
गौरतलब है कि पहले दिन का खेल खराब रोशनी के कारण निर्धारित 90 ओवर से पहले ही समाप्त घोषित करना पड़ा, जबकि 6 ओवर फेंके जाने बाकी थे। खेल खत्म होने के समय टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 231 रन बनाए थे, जबकि अजिंक्य रहाणे 89 रन पर और अश्विन 6 रन पर नाबाद रहे थे।
पहले दिन के खेल का अपडेट
टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया की बल्लेबाजी एक बार फिर खराब रही और उसके 5 विकेट महज 138 रन पर ही गिर गए। कप्तान विराट कोहली ने जरूर कुछ अच्छे शॉट खेले और क्रीज पर समय बिताया, लेकिन 44 रन के निजी स्कोर पर डेन पीट की गेंद पर डेन विलास को कैच दे बैठे। इसके बाद रिद्धिमान साहा एक रन पर बोल्ड हो गए। टीम इंडिया की बैटिंग लड़खड़ा गई और लगने लगा था कि टीम 200 तक भी नहीं पहुंच पाएगी, लेकिन अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा ने 50 रन से अधिक की साझेदारी करके स्कोर 198 रन तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर रवींद्र जडेजा (24) आउट हो गए। इसके बाद अश्विन के साथ 33 रन की साझेदारी करके रहाणे नाबाद लौटे।
धवन ने बनाए 33 रन
इससे पहले सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर रहे मुरली विजय भी कुछ खास नहीं कर सके और 12 रन पर आउट हो गए। उन्हें डेन पीट ने हाशिम हमला के हाथों कैच कराया। इसके बाद शिखर धवन से उनके होम ग्राउंड पर उम्मीदें थीं, लेकिन वे भी 33 रन बनाकर पीट का शिकार हो गए। चेतेश्वर पुजारा ने भी निराश किया और 14 रन पर काइल एबॉट की गेंद पर बोल्ड हो गए। रोहित शर्मा भी एक बार फिर एक रन बनाकर चलते बने।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेन पीट ने 4 और काइल एबॉट ने 3 विकेट लिए।
इससे पहले कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच से पहले बीसीसीआई ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग को सम्मानित किया।
सहवाग को किया सम्मानित
दिल्ली टेस्ट मैच शुरू होने से पहले वीरेंद्र सहवाग को बीसीसीआई ने सम्मानित किया। सहवाग ने अपने कोच और साथी खिलाड़ियों और दोस्तों को सहयोग के लिए शुक्रिया कहा। सहवाग ने जैसे ही संबोधित करना शुरू किया, तो दर्शक रोमांचित हो उठे। 17 साल तक दिल्ली से खेलेने वाले सहवाग इस मौके पर भावुक हो गए।
जडेजा ने तेम्बा बवुमा (22), हाशिम अमला (3), फॉफ डु प्लेसिस (0), डिविलियर्स (42) और डेन पीट (5) को पैवेलियन भेजा। उमेश यादव ने डीन एल्गर (17) को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया और जेपी डुमिनी को बोल्ड किया।
रहाणे के शतक के बाद अश्विन की फिफ्टी
मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया 334 रन पर ऑलआउट हो गई। अंतिम विकेट ईशांत शर्मा के रूप में गिरा। 296 रन के स्कोर पर अजिंक्य रहाणे (127) के आउट हो जाने के बाद अश्विन ने जमकर खेलते हुए टेस्ट करियर की छठवी फिफ्टी बनाई। उन्होंने 140 गेंदों में 56 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल रहा। उन्होंने तेज गेंदबाज उमेश यादव के साथ 38 की साझेदारी की। लंच से पहले अजिंक्य रहाणे ने भारत में अपना पहला शतक लगाया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से काइल एबॉट ने 5, डेन पीट ने 4 और इमरान ताहिर ने एक विकेट लिया।
अजिंक्य रहाणे ने शानदार 127 रन बनाए (सौजन्य : BCCI)
रहाणे का भारत में पहला शतक
इससे पहले गुरुवार के नाबाद बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने घरेलू मैदान पर पहला और करियर का 5वां शतक पूरा किया। रहाणे 127 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के लगाए। रहाणे ने 215 गेंदों का सामना किया। वहीं उनके और अश्विन के बीच 98 रन की साझेदारी हुई।
अजिंक्य रहाणे और अश्विन ने 98 रन की साझेदारी करके टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया (सौजन्य : BCCI)
गौरतलब है कि पहले दिन का खेल खराब रोशनी के कारण निर्धारित 90 ओवर से पहले ही समाप्त घोषित करना पड़ा, जबकि 6 ओवर फेंके जाने बाकी थे। खेल खत्म होने के समय टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 231 रन बनाए थे, जबकि अजिंक्य रहाणे 89 रन पर और अश्विन 6 रन पर नाबाद रहे थे।
पहले दिन के खेल का अपडेट
टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया की बल्लेबाजी एक बार फिर खराब रही और उसके 5 विकेट महज 138 रन पर ही गिर गए। कप्तान विराट कोहली ने जरूर कुछ अच्छे शॉट खेले और क्रीज पर समय बिताया, लेकिन 44 रन के निजी स्कोर पर डेन पीट की गेंद पर डेन विलास को कैच दे बैठे। इसके बाद रिद्धिमान साहा एक रन पर बोल्ड हो गए। टीम इंडिया की बैटिंग लड़खड़ा गई और लगने लगा था कि टीम 200 तक भी नहीं पहुंच पाएगी, लेकिन अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा ने 50 रन से अधिक की साझेदारी करके स्कोर 198 रन तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर रवींद्र जडेजा (24) आउट हो गए। इसके बाद अश्विन के साथ 33 रन की साझेदारी करके रहाणे नाबाद लौटे।
धवन ने बनाए 33 रन
इससे पहले सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर रहे मुरली विजय भी कुछ खास नहीं कर सके और 12 रन पर आउट हो गए। उन्हें डेन पीट ने हाशिम हमला के हाथों कैच कराया। इसके बाद शिखर धवन से उनके होम ग्राउंड पर उम्मीदें थीं, लेकिन वे भी 33 रन बनाकर पीट का शिकार हो गए। चेतेश्वर पुजारा ने भी निराश किया और 14 रन पर काइल एबॉट की गेंद पर बोल्ड हो गए। रोहित शर्मा भी एक बार फिर एक रन बनाकर चलते बने।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेन पीट ने 4 और काइल एबॉट ने 3 विकेट लिए।
इससे पहले कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच से पहले बीसीसीआई ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग को सम्मानित किया।
सहवाग को किया सम्मानित
दिल्ली टेस्ट मैच शुरू होने से पहले वीरेंद्र सहवाग को बीसीसीआई ने सम्मानित किया। सहवाग ने अपने कोच और साथी खिलाड़ियों और दोस्तों को सहयोग के लिए शुक्रिया कहा। सहवाग ने जैसे ही संबोधित करना शुरू किया, तो दर्शक रोमांचित हो उठे। 17 साल तक दिल्ली से खेलेने वाले सहवाग इस मौके पर भावुक हो गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं