अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले से पहले अहमदाबाद में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान शनिवार को आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 12वें मुकाबले में एक-दूसरे से भिड़ेंगे. इस महामुकाबले से पहले किसी भी खतरे या असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. इसके अलावा खिलाड़ियों को लेकर भी कड़ी सुरक्षी के बीच होटल से स्टेडियम लाया जा रहा है. बता दें, मुकाबले को लेकर खालिस्तानी आतंकियों ने धमकी दी है और इसको ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया की सुरक्षा और बड़ी की गई है. इसके अलावा मुकाबले के दिन असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए स्टेडियम के पास ड्रोन तैनात किए गए हैं. ये ड्रोन 12 घंटे तक और 120 मीटर की ऊंचाई पर उड़ान भर सकते हैं. वे स्टेडियम के चारों ओर 5 किलोमीटर के क्षेत्र को कवर कर सकते हैं. बता दें, टीम की सुरक्षा का जिम्मा गुजरात पुलिस के पास है.
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के रवींद्र कुमार ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया,"ड्रोन 12 घंटे तक और 120 मीटर की ऊंचाई पर उड़ सकता है और यह स्टेडियम के चारों ओर 5 किमी की दूरी तय कर सकता है. इसका इस्तेमाल असामाजिक तत्वों को पकड़ने के लिए किया जा रहा है. ड्रोन में फुल एचडी कैमरा है. इसका इस्तेमाल स्टेडियम और आसपास की जगहों की सुरक्षा के लिए किया जा रहा है."
गुजरात पुलिस ने मुकाबले के दिन अहमदाबाद शहर को नो-ड्रोन जोन घोषित किया है. इस दौरान ड्रोन समेत कई चीजों को उड़ाने पर बैन रहेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो मुकाबले को ध्यान में रखते हुए होटल से लेकर जिस रास्ते से दोनों टीमें स्टेडियम जाएंगी, उन पर सुरक्षकर्मी तैनात किए गए हैं. कुल 11 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है.
इससे पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले मुकाबले से पहले बोलते हुए, गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन जीसीए के अध्यक्ष धनराज नथवानी ने कहा कि जीसीए सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में से एक की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है. धनराज नथवानी ने एक बयान में कहा,"बीसीसीआई के सहयोग से, आईसीसी द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार मैच के लिए सभी तैयारियां की गई हैं. हम जीसीए में इस तरह की मेजबानी करने पर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं. जीसीए में हमें विश्व कप के शुरुआती मैच और फाइनल मैच के साथ-साथ इतने महत्वपूर्ण मैच की मेजबानी करने पर बहुत गर्व है और हम बीसीसीआई के आभारी हैं."
मैच की बात करें तो, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के साथ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत की थी. इसके बाद टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की, जबकि पाकिस्तान ने विश्व कप के अपने शुरुआती दोनों मैचों में नीदरलैंड और श्रीलंका को हराया है.
ऐसी है दोनों टीमें
भारत टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन ,सूर्यकुमार यादव.
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम.
यह भी पढ़ें: India vs Pakistan cricket rivalry: भारत-पाकिस्तान महामुकाबले की बायकॉट की मांग, जानिए क्या है पूरा मामला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं