
4.5 ओवर (4 रन) चौका!!! पैड्स लाइन पर डाली गई धीमी गति की गेंद को रिजवान ने लेग साइड की दिशा में खेला| फील्डर पीछे मौजूद नहीं, गैप में गई गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
4.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
4.3 ओवर (4 रन) चौका!!! बाबर आजम के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में उड़ाकर खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| गेंद गई सीधे एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
4.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद एक टप्पा कहकर कीपर पंत के हाथ में गई| रन का मौका नहीं बन सका|
4.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
3.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक बेहतरीन ओवर की समाप्ति| महज़ दो रन इस ओवर से आये| वरुण की फिरकी का बल्लेबाजों के पास अभी तक कोई जवाब नहीं| कोई रन नहीं| 4 के बाद 24/0 पाकिस्तान|
3.5 ओवर (0 रन) कैरम बॉल!! कट लगाने गए बल्लेबाज़ लेकिन उछाल से बीट हुए, कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|
3.4 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|
3.3 ओवर (0 रन) बेहतरीन डायरेक्ट हिट!! सर जडेजा यु ब्यूटी!!! पॉइंट की दिशा से गेंद को पिक किया और थ्रो कर दिया| बल्लेबाज़ को रन लेने नहीं दिया| कोई रन नहीं|
3.2 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर से इस गेंद को खीचकर स्वीप किया लेग साइड पर जहाँ से एक ही रन मिल पायेगा|
3.1 ओवर (1 रन) सिंगल पहली ही गेंद पर, कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया| कोहली द्वारा रोका तो गया लेकिन हाफ स्टॉप हुआ|
2.6 ओवर (0 रन) एक और बढ़िया यॉर्कर बुमराह द्वारा!!! बल्लेबाज़ पूरी तरह से उसपर ब्लॉक करने में सक्षम हुए| कोई रन नहीं| 3 के बाद 22/0 पाकिस्तान|
2.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
2.4 ओवर (3 रन) आगे डाली गई गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पीछे जाकर क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए गेंद को मिड विकेट की तरफ खेला| फील्डर गेंद को पकड़ने के को भागे और गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से भी रोकने में हुए कामयाब| जबतक गेंद वापिस आती तीन रन चुरा लिए गए|
2.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद गति की गेंद को पॉइंट की ओर खेलकर सिंगल लेना चाहते थे बाबर लेकिन रिजवान ने मना किया| जडेजा ने गेंद को पकड़ा रन नहीं आ सका|
2.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर जडेजा यहाँ मौजूद, रन नहीं मिला|
2.1 ओवर (1 रन) यॉर्कर लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|
1.6 ओवर (0 रन) ओह!! बेहतरीन आउटस्विंगर!! बल्लेबाज़ को पूरी तरह से खोलकर रख दिया| क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
1.5 ओवर (4 रन) बाउंड्री!!! शानदार बैकफुट पंच!!! ये है बाबर का क्लास!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई लेंथ बॉल| गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, पंच किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर| गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
1.4 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!! हलके हाथों से इस गेंद को मिड ऑन की तरफ खेला| फील्डर वहां पर तैनात लेकिन आगे से रन चला गया|
1.3 ओवर (2 रन) इस बार शमी ने पैड्स पर डाली गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने फ्लिक किया और स्क्वायर लेग से दो रन हासिल गया|
1.2 ओवर (0 रन) लहराते हुए अंदर लाइ गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
1.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! हलके हाथों से बाबर ने इस गेंद को पॉइंट की तरफ खेला| ओह वाओ!! जडेजा के आगे से सिंगल चुरा लिया|
दूसरे छोर से मोहम्मद शमी गेंदबाज़ी करने आए...
0.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया| पहले ओवर की समाप्ति के बाद 10 बिना किसी नुकसान के पाकिस्तान|
0.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| ओहोहो ये लीजिये!!! तकरार शुरू हो गई है| कोहली ने बल्लेबाज़ को कुछ कहा और उन्होंने भी हाथ से कुछ इशारा किया|
0.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर्स की दिशा में खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|
0.3 ओवर (6 रन) छक्का! एक और बड़ा शॉट और इस बार लेग साइड बाउंड्री को आसानी से पार कर दिया| छोटी लेंथ की गेंद थी जिसे पुल कर दिया और पूरे छह रन हासिल किये|
0.2 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली बाउंड्री यहाँ पर पाकिस्तान टीम के लिए रिजवान के बल्ले से आती हुई| आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला, गैप में गई बॉल फील्डर ने गेंद के पीछे दूर लगाया और भरपूर प्रयास भी किया लेकिन गेंद को सीमा रेखा के बहार जाने से नहीं रोक सके| मिला चार रन|
0.1 ओवर (0 रन) ओहो!! स्विंग है मतलब पाकिस्तान टीम के लिए ख़तरे की घंटी है!! ऑफ स्टंप पर डाली गई आउटस्विंग गेंद को ऑफ साइड की ओर खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|