
4.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! विराट कोहली के बल्ले से आती हुई बिग हिट यहाँ पर!!! शानदार शॉट सामने की ओर खेला| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑन पर खड़े फील्डर के सर के ऊपर से आगे आकर बल्लेबाज़ ने खेला| बल्ले और बॉल का हुआ शानदार ताल में गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|
4.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नहीं बन सका|
4.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|
4.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
4.1 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए तेज़ी से 2 रन पूरा किया|
3.6 ओवर (4 रन) शानदार स्लॉग स्वीप!!! स्काई स्पेशल!! चौका मिलेगा!!! गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका, पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये, घुटना टिकाया और स्वीप किया फाइन लेग बाउंड्री की ओर, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| 4 के बाद 21/2 भारत|
3.5 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया|
3.4 ओवर (1 रन) एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने नकारा| लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर ऑफ साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|
3.3 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला, एक रन आया|
3.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने विकेट कर दिया|
3.1 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर खेला, रन नहीं मिला|
2.6 ओवर (6 रन) छक्का! पहला मैस्किमम इस हाई प्रेशर मुकाबले का आता हुआ| उफ़!!१ बल्लेबाज़ के साथ साथ मैंने भी राहत की सांस ली है यहाँ पर| पटकी हुई गेंद पर स्काई ने खेला अपने ही अंदाज़ में एक कड़क पुल शॉट| फील्डर थे वहां पर लेकिन उनके ऊपर से निकल गई गेंद|
2.5 ओवर (1 रन) क्रीज़ के काफी आगे आकर खड़े थे विराट| अंदर आती गेंद को लेग साइड पर फ्लिक किया, डीप से सिंगल हासिल किया|
2.4 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ स्काई ने खोला अपना खाता| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
2.3 ओवर (0 रन) लो फुल टॉस, इस गेंद को मिड ऑन की तरफ ड्राइव कर दिया| फील्डर वहां पर तैनात, रन का मौका नहीं बन पायेगा|
2.2 ओवर (0 रन) एक खूबसूरत डिफेन्स स्काई द्वारा| क्या सही जगह गेंद को बल्ले से मीट किया है| वाह जी वाह!!
अगले बल्लेबाज़ कौन? नम्बर चार पर स्काई आयेंगे..
2.1 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! भारत को लगा दूसरा झटका!!! शाहीन अफरीदी ने अपने दूसरे ही ओवर की पहली गेंद पर हासिल किया दूसरा विकेट| केएल राहुल 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई इनस्विंग गेंद को बैकफुट से डिफेंड करने गए| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से साथ अंदर की ओर आई और सीधे ऑफ स्टंप्स को जा लगी| पाकिस्तान के खिलाड़ी काफ़ी ख़ुश बड़ा विकेट हासिल करने के बाद दिखाई दिए| 6/2 भारत|
1.6 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|
1.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड ऑन की दिशा में खेला| रन नहीं आ सका|
1.4 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेला, एक रन आया|
1.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|
1.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
1.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को विराट ने शॉर्ट फाइन लेग की ओर खेलकर सिंगल लिया|
दूसरे छोर से इमाद वसीम आये हैं..
0.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! साथ ही में विराट कोहली ने खोला अपना खाता| विकेट लाइन की गेंद को हलके हाथों से मिड ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
0.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को कोहली ने देखा और लीव करना सही समझा|
भारतीय कप्तान विराट कोहली बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
0.4 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू!! पहली ही गेंद पर रोहित बिना खाता खोले लौट गए पवेलियन| शाहीन अफरीदी द्वारा लाजवाब शुरुआत!!! मैदान में छाया सन्नाटा!! कमाल की इनस्विंगर और बल्लेबाज़ रोहित उसे ब्लॉक नहीं कर पाए| स्विंग से चकमा खाए और गेंद जाकर सीधा फ्रंट पैड्स को लग गई| एलबीडबल्यू की बड़ी अपील हुई, गेंदबाज़ ने उसे पीछे पलटकर भी नहीं देखा और जश्न मनाते हुए आगे निकल गए, अम्पायर ने उसे आउट करार दिया| जिस शुरुआत की दरकार पाकिस्तान को थी वो यहाँ पर मिल गई है| पूरा मैदान सन्न हो गया| 1/1 भारत|
0.3 ओवर (1 रन) पहला रन बोर्ड पर लगता हुआ| लेंथ बॉल, राहुल ने उसे हलके हाथों से ऑन साइड पर मोड़ा और सिंगल के साथ अपना खाता भी खोला|
0.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल यहाँ पर| फुलर लेंथ गेंद को राहुल ने कवर ड्राइव किया लेकिन रन का मौका नही बन सका|
0.1 ओवर (0 रन) अच्छी शुरुआत!!! बीच बल्ले पर आई राहुल के गेंद| स्विंग गेंद की लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया| संभली हुई शुरुआत| कोई रन नहीं|
राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ पाकिस्तान टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, मेज़बान भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार रोहित शर्मा और केएल राहुल के कन्धों पर होगा, जबकि पाकिस्तान के लिए पहला ओवर लेकर शाहीन अफरीदी तैयार...
राष्ट्रगान जारी है...
(playing 11 ) पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन) - बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमन, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी
(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
विराट कोहली ने टॉस पर बताया कि हम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए काफी खुश हैं। हाँ ये है कि हम भी पहले गेंदबाजी करते, लेकिन टॉस आपके वश में नहीं है। हम अपने दस्ते के साथ काफी संतुलित हैं और आपको इसके लिए तैयार रहने की जरूरत है। हमें पेशेवर रहने की जरूरत है। आगे कहा कि पूरी दुनिया में हर कोई इसे करीब से देखता है। हम इसे एक प्रेरणा के रूप में उपयोग कर सकते हैं, लेकिन हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि हम बहुत अधिक भावुक न हों और केवल पेशेवर बने रहने की आवश्यकता है। ये पिच बहुत अलग दिखती है। हम उम्मीद करते हैं कि पिच हर समय अच्छी रहेगी और अच्छा स्कोर बनाएगी। टीम के बारे में बताया कि राहुल चाहर, ईशान किशन, अश्विन और ठाकुर आज नहीं खेल रहे हैं|
टॉस जीतकर बाबर आज़म ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं। हम जल्दी विकेट लेने और दबाव बनाने की कोशिश करेंगे। ओस भी एक कारण है कि हमने चेज़ करने का सोचा है। हमारे अभ्यास सत्र अच्छे रहे हैं और हम अपनी तैयारियों को लेकर आश्वस्त हैं। पाकिस्तान के गेंदबाज दूसरी टीमों को परेशान करने के लिए जाने जाते हैं लेकिन मैं अपनी बल्लेबाजी को लेकर भी आश्वस्त हूं। टीम के बारे में बतायाकी हैदर अली आज नहीं खेल रहे हैं|
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है...
दोनों टीमें अभ्यास करती हुई दिख रही हैं। धोनी कैचिंग ड्रिल देते नजर आ रहे हैं। बाबर आजम भी दिखाई दिए| हम एक और क्रिकेट मैच से कुछ ही मिनट दूर हैं।
दिल तो है कि आज एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिले लेकिन जिस तरह की गेंदबाजी दोनों टीमों के पास है बड़ा स्कोर मुश्किल लग रहा...
फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ियों को वार्म अप करते हुए देख सकते हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..
एक नेल बाईटर मुकाबले में आज दुबई के मैदान में आज ये दोनों टीमें एक दूसरे के ऊपर पलटवार करती नज़र आएँगी| जबकि पाकिस्तान की नज़र भारत से मिली पांच वर्ल्डकप हार का बदला लेने पर होगी जो एक इतिहास बनकर रह गया है| बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ के बीच टकराव होगा और जिसने दबाव को ज्यादा बेहतर तरीके से झेला बाज़ी वही मार जाएगा| बल्लेबाज़ी के साथ-साथ इन दोनों टीमों की गेंदबाजी में भी काफी दम है| तो मैं तो तैयार हूँ एक रोमांचक मुकाबले के लिए| क्या आप तैयार हैं?
हैलो एंड वेलकम दोस्तों!! स्वागत है आपका हमारे साथ टी20 वर्ल्ड कप के सुपर12 स्टेज डबल हेडर के एक और रोमांचक मुकाबले में जो इस टूर्नामेंट का सबसे अहम मुकाबला माना जा रहा है| जी हाँ एक लम्बे अरसे के बाद भारत और पाकिस्तान आमने सामने होने जा रहे हैं| क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी राईवलरी मानी जाती है इसे और जिस तरह से ये दोनों टीमें मैदान पर अपना दमखम दिखाती हैं, रोमांच चरम सीमा पर होता है| कोहली बनाम बाबर, फखर बनाम रोहित, ऐसा होगा आजका कड़क मुकाबला| वहीँ गेंदबाजी में एक ओर होंगे बुमराह, शमी और अश्विन तो दूसरी तरफ हसन अली, इमाद वसीम और शाहीन अफरीदी की पेस|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार जड़ में डाली गई थी गेंद जिसे मिड ऑफ़ की तरफ ड्राइव करते हुए रन पूरा किया| अच्छी सोच के साथ किंग कोहली बल्लेबाज़ी करते हुए| टीम को उनसे आज एक बड़ी पारी की ज़रुरत|