India vs Pakistan Live Score, Asia Cup 2023: पल्लेकेले में बारिश के कारण दूसरी पारी में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी जिसके कारण भारत-पाकिस्तान मैच को रद्द करने का फैसला ले लिया गया. दोनों टीमों को एक-एक दिए गए. मैच रद्द होने के बाद प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान के 3 अंक हो गए हैं. जिसके कारण पाकिस्तानी टीम सुपर 4 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 266 रन बनाए थे. (PAK) पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट लिए. नसीम शाह और हारिस रऊफ ने 3-3 विकेट अपने नाम किए.वहीं, भारत की ओर से ईशान किशन ने 82 और हार्दिक पंड्या ने 87 रन की पारी खेली. वहीं, मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन शाहीन की घातक गेंदबाजी के आगे भारतीय टॉप आर्डर फ्लॉप रहा. भारतीय इलेवन में मोहम्मद शमी को शामिल नहीं किया गया है. वहीं श्रेयस अय्यर की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई थी.. (SCORECARD)
IND vs PAK Asia Cup Match SCORECARD
टीमें :
भारतीय प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान की प्लेइंग-XI: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ
India vs Pakistan | IND vs PAK Live Score | Asia Cup 2023, Straight from (Pallekele International Cricket Stadium, Pallekele )
बारिश के कारण मैच को रद्द कर दिया गया है. दोनों टीमों को एक -एक अंक मिले हैं. पाकिस्तान की टीम सुपर 4 में पहुंचने में सफल हो गई है.
The Wait Continues! ⏳
- BCCI (@BCCI) September 2, 2023
The drizzle is back and so are the covers!
Scorecard ▶️ https://t.co/hPVV0wT83S#AsiaCup2023 | #TeamIndia | #INDvPAK pic.twitter.com/resNSyVy7s
कैंडी में बारिश के कारण तय समय पर दूसरी पारी का आगाज नहीं हो पाया है. ऐसे में उम्मीद अब यही की जा रही है कि जब मैच शुरू होगा तो पाकिस्तान को नया टारगेट मिल सकता है.
Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच बारिश के कारण रद्द हुआ तो क्या होगा ? टीम इंडिया कैसे पहुंचेगी सुपर 4 में, ऐसा है समीकरण

बारिश के कारण दूसरी पारी का आगाज नहीं हो पाया है. अंपायर 9 बजे मैदान का निरीक्षण करेंगे, इसके बाद भी आगे का अपडेट सामने आ पाएगा.
UPDATE
- BCCI (@BCCI) September 2, 2023
Inspection at 09.00 PM Local Time (Same as IST). #AsiaCup2023 | #TeamIndia | #INDvPAK https://t.co/DJlHh9D58M
Delay in Resumption!
- BCCI (@BCCI) September 2, 2023
it's raining 🌧️ in Pallekele and the wait continues for resumption of play! ⌛️
Stay Tuned for more updates!
Scorecard ▶️ https://t.co/hPVV0wT83S#AsiaCup2023 | #TeamIndia | #INDvPAK pic.twitter.com/bH7UOYydJH
कैंडी में बारिश हो रही है. बता दें कि डकवर्थ-लुईस नियम के अनुसार परिणाम आने के लिए पाकिस्तान को भी कम से कम 20 ओवर खेलने होंगे. तभी मैच का परिणाम निकाला जाएगा.ऐसे में यदि बारिश के कारण पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी नहीं कर पाई तो मैच को रद्द कर दिया जाएगा.
- Bad news from Sri Lanka.
- Johns. (@CricCrazyJohns) September 2, 2023
The whole ground is covered....!!! pic.twitter.com/uDeaqHchAv
कैंडी में फिर से बारिश शुरू हो गई है. जिससे दूसरी पारी शुरू होने में देरी हो रही है.
बुमराह को नसीम शाह ने आउट कर पवेलियन भेजा, बुमराह ने 14 गेंद पर 16 रन की पारी खेली ,भारतीय पारी 48.5 ओवर में 266 रन पर ऑलआउट हो गई. सिराज 1 रन बनाकर नाबाद रहे.
हार्दिक और ईशान के आउट होने के बाद एक बार फिर भारतीय पारी लड़खड़ा गई है. जडेजा और शार्दुल एक के बाद एक पवेलियन लौट गए हैं. इस समय क्रीज पर बुमराह और कुलदीप यादव मौजूद हैं.
India vs Pakistan Live Score: हार्दिक पंड्या 87 रन बनाकर आउट हुए. शतक से 13 रन हार्दिक दूर रह गए. हार्दिक को शाहीन ने आउट किया. अब क्रीज पर जडेजा और शार्दुल ठाकुर मौजूद हैं.
भले ही ईशान किशन शतक से चूक गए लेकिन दूसरी ओर हार्दिक पंड्या पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं. हार्दिक पंड्या अब शतक से केवल 20 रन दूर हैं.साथ ही जडेजा उनका भरपूर साथ दे रहे हैं.
ईशान किशन के आउट होने के बाद अब क्रीज पर हार्दिक का साथ देने के लिए रवींद्र जडेजा आए हैं. हार्दिक भी इस समय बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारतीय टीम अब 300 से ज्यादा रनों का टारगेट सेट करने की कोशिश करेगी.
India vs Pakistan Live Score: ईशान किशन 82 रन बनाकर आउट हो गए हैं. ईशान ने 81 गेंद पर 82 रन की शानदार पारी खेली, अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 9 चौके और 2 छक्के लगाए. ईशान ने हार्दिक के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी की. ईशान को हारिस रऊफ ने आउट कर पवेलियन भेजा.
हार्दिक पंड्या ने 62 गेंद पर अर्धशतक जमा दिया है. ईशान के साथ पंड्या भी जमकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी हो गई है. भारतीय टीम ने अब पलटवार करना शुरू कर दिया है.
भारतीय टीम ने पलटवार करना शुरू कर दिया है. ईशान किशन और हार्दिक पंड्या जमकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हो गई हैय
ईशान किशन ने अपने वनडे करियर का 7वां अर्धशतक 53 गेंद पर जमाया है. किशन और हार्दिक इस समय क्रीज पर हैं. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी हो गई है. अबतक ईशान ने अपनी पारी में 7 चौके और एक छक्का लगाने में सफल हो गए हैं.
ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने मिलकर भारतीय पारी को संभालने का काम किया है. दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी कर ली है.
भारत के 100 रन 20वें ओवर में पूरे हो गए हैं. इस समय हार्दिक और ईशान किशन संभल कर बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं.
भारतीय टीम के 4 विकेट गिरने के बाद अब सारी उम्मीद ईशान किशन और हार्दिक पंड्या से है. ईशान किशन ने तेज बल्लेबाजी शुरू कर दी है तो वहीं हार्दिक उनका बराबर साथ देते नजर आ रहे हैं. दोनों के बीत पांचवें विकेट के लिए 26 रन की साझेदारी हो गई है.
एक ओर जहां भारतीय बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन का रूख कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर ईशान किशन शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने शादाब खान के ओवर में 2 चौके लगाकर भारतीय टीम पर दबाव कम करने की कोशिश की है.
शुममन गिल को हारिस रऊफ ने बोल्ड कर भारत को चौथा झटका दिया है. गिल 10 रन ही बना सके. जिस गेंद पर गिल आउट हुए वह गेंद बेहद ही शानदार थी. गिल ने 32 गेंद का सामना किया. अपनी पारी के शुरूआत से ही गिल लय में नहीं नजर आए थे.
India vs Pakistan Live Score, शुभमन गिल और ईशान किशन संभल कर भारतीय पारी आगे बढ़ा रहे हैं. गिल ने 31 गेंद पर 10 रन बना लिए हैं. वहीं, किशन ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करने की कोशिश की है. किशन इस समय 15 गेंद पर 13 रन बनाकर नाबाद हैं
India vs Pakistan Live Score, Asia Cup 2023: ईशान किशन और शुभमन गिल से अब बड़ी उम्मीद है दोनों संभल कर पाकिस्तानी गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं.
बारिश ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के मैच में खलल डाला है. दोबारा मैच को रोका गया है. इस समय भारतीय टीम 51 रन 3 विकेट पर बना चुकी है. क्रीज पर ईशान किशन और गिल मौजूद हैं.
ओह, एक और बड़ा झटका, इस बार हारिस रऊफ ने अय्यर को कैच आउट कराकर भारत को तीसरा झटका दिया है. अय्यर 14 रन बनाकर आउट हुए. अय्यर का कैच मिड विकेट पर फखर जमां ने लपका.
India vs Pakistan: भारत को दो बड़ा झटके लगे हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली पवेलियन लौट चुके हैं. शाहीन अफरीदी गजब फॉर्म में गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने दोनों बल्लेबाजों को आउट किया है. अब क्रीज पर अय्यर और गिल भारतीय पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. खासकर अय्यर अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं.
रोहित शर्मा और विराट कोहली के आउट होने के बाद अब सारी जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल पर आ गई है. अय्यर ने अबतक अच्छी बल्लेबाजी की है. लेकिन अभी दोनों को संभल कर भारतीय पारी आगे ले जाना होगा.
रोहित के आउट होने के बाद अब क्रीज पर विराट कोहली आए हैं. कोहली ने अपना खाता चौका लगाकर खोला है. वहीं, दूसरी ओर गिल संघर्ष करते नजर आ रहे हैं.
शाहीन ने कमाल कर दिया, रोहित शर्मा को बोल्ड कर पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई है. रोहित 22 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए.
4.5 ओवर- बारिश के बाद मैच शुरू, शाहीन ने रोहित को किया आउट
बारिश रुक गई है लेकिन पिच पर अभी भी कवर्स लगाए हैं. देखना होगा कि मैच फिर से कब शुरू होता है.
Good news: Rain stopped & covers are getting removed. pic.twitter.com/FhEou50OWD
- Johns. (@CricCrazyJohns) September 2, 2023
बारिश के कारण खेल को बीच में रोकना पड़ा है. कवर्स को मैदान पर लगा दिए गए हैं. भारत के लिए ओपनिंग रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने की है. इस समय रोहित 11 रन और गिल अबतक खाता नहीं खेल पाए हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में बारिश का खलल पड़ा है. मैच को रोक दिया गया है. कवर्स को मैदान पर लगा दिए गए हैं.
2.2 - रोहित का शानदार चौका, हिट मैन ने शाहीन की गेंद पर फ्लिक शॉट खेलकर बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर शानदार चौका लगाया है.
नसीम शाह ने बेहतरीन गेंदबाजी की, भारत ने 2 ओवर के बाद 9 रन बना लिए हैं. रोहित और गिल संभल कर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, पाकिस्तानी गेंदबाज सटीक लेंथ पर गेंदबाजी कर बल्लेबाज को आउट करने की भरपूर कोशिश में लगे हुए हैं.
India vs Pakistan Live: दूसरा ओवर पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह लेकर आए हैं.
एक ओवर के बाद भारत ने 6 रन बना लिए हैं. शाहीन ने पहला ओवर पाकिस्तान की ओर से किया था. शाहीन की सभी 6 गेंदें शानदार रही है. भारतीय बल्लेबाज रोहित और गिल को पाकिस्तानी गेंदबाजों से संभल कर रहना होगा.
रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर उतर गए हैं. भारत ने पारी शुरू कर दी है. शाहीन अफरीदी पाकिस्तान की ओर से पहला ओवर लेकर आए हैं. दूसरी गेंद पर रोहित ने चौका लगाया.
Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय प्लेइंग XI का ऐलान, इस दिग्गज इलेवन से बाहर कर रोहित ने चौंकाया

भारतीय प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान की प्लेइंग-XI: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ
रोहित ने टॉस जीतकर कहा कि, "हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं. हम मौसम के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं. अच्छा क्रिकेट खेलना है, आपको चुनौती को स्वीकार करना होगा, स्थिति को स्वीकार करना होगा.वेस्टइंडीज सीरीज के बाद हमें कुछ समय का अवकाश मिला. अय्यर और बुमराह वापस आ गए हैं और हमें तीन के साथ उतरेंगे. दो स्पिनर -कुलदीप और जड़ेजा भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है.
पिच रिपोर्ट- पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने बताया है कि इस पिच पर स्पिनरों को मदद मिलेगी और शुरूआत में तेज गेंजबाजों को मदद मिलने वाली है. यानी अब देखना है कि भारतीय इलेवन में अक्षऱ पटेल को मौका मिलेगा या नहीं.
कैंडी में बारिश रूकी हुई है. कवर्स को हटा दिए हैं. दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर मौजूद हैं.
कैंडी में हल्की बारिश फिर से शुरू हो गई है. कवर्स अभी भी मैदान पर मौजूद हैं.
क्या बारिश में धुल जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला?सामने आई ये बड़ी अपडेट

विराट कोहली के पास 13000 वनडे रन पूरा करने का मौका होगा. कोहली को सिर्फ 102 रन और बनाने होंगे.
जसप्रीत बुमराह की वापसी से भारतीय टीम की गेंदबाजी काफी मजबूत हुई है. आज यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि बाबर आजम भारतीय गेंदबाज बुमराह का सामना किस तरह से करते हैं. इसके अलावा कुलदीप यादव के खिलाफ बाबर की रणनीति कैसी होगी. यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है.
रोहित शर्मा वनडे में 10 हजार रन बनाने के करीब हैं. इसके लिए रोहित को 163 रन और बनाने होंगे. बता दें कि ऐसा करते ही रोहित वनडे में 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के 15वें बल्लेबाज बन जाएंगे.
इस समय कैंडी में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं, यही कारण है कि मैदान पर कवर्स हटाए नहीं गए हैं. भारत के समय के अनुसार 2:30 बजे टॉस होना है, ऐसा लगता है कि तय समय पर टॉस नहीं हो पाएगा.
कोहली vs अफरीदी, रोहित vs हारिस रऊफ, बाबर vs कुलदीप, IND vs PAK मैच में दिखेगा विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा रोमांच

वसीम जाफर ने चुनी प्लेइंग इलेवन
My India XI vs Pakistan:
- Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) September 2, 2023
Rohit
Ishan
Gill
Kohli
Iyer
Hardik
Jadeja
Shardul
Kuldeep
Bumrah
Siraj
What's yours? #INDvPAK
बारिश के कारण यदि 20-20 ओवर का भी मैच नहीं हो पाया तो मैच को रद्द कर दिया जाएगा. बता दें कि डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार परिणाम निकालने के लिए दोनों टीमों का 20-20 ओवर खेलना जरूरी है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैच को रद्द कर दिया जाएगा और दोनों टीमों को एक-एक अंक बांट दिया जाएगा. इस समय कैंडी में बादल छाए हुए हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित XI
India vs Pakistan Live Score: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच महाजंग कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. दोनों ही टीम मजबूत है और आज फैन्स को रोमांचक मैच देखने को मिल सकती है. पाकिस्तान एशिया कप में अपना पहला मैच नेपाल से जीत चुका है और वहीं अब भारतीय टीम जीत के साथ टूर्नामेंट में अपना खाता खोलने की कोशिश करेगी.