IND vs PAK Scorecard: भारत-पाकिस्तान मैच हुआ रद्द
India vs Pakistan Live Score, Asia Cup 2023: पल्लेकेले में बारिश के कारण दूसरी पारी में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी जिसके कारण भारत-पाकिस्तान मैच को रद्द करने का फैसला ले लिया गया. दोनों टीमों को एक-एक दिए गए. मैच रद्द होने के बाद प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान के 3 अंक हो गए हैं. जिसके कारण पाकिस्तानी टीम सुपर 4 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 266 रन बनाए थे. (PAK) पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट लिए. नसीम शाह और हारिस रऊफ ने 3-3 विकेट अपने नाम किए.वहीं, भारत की ओर से ईशान किशन ने 82 और हार्दिक पंड्या ने 87 रन की पारी खेली. वहीं, मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन शाहीन की घातक गेंदबाजी के आगे भारतीय टॉप आर्डर फ्लॉप रहा. भारतीय इलेवन में मोहम्मद शमी को शामिल नहीं किया गया है. वहीं श्रेयस अय्यर की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई थी.. (SCORECARD)
IND vs PAK Asia Cup Match SCORECARD
टीमें :
भारतीय प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान की प्लेइंग-XI: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ
India vs Pakistan | IND vs PAK Live Score | Asia Cup 2023, Straight from (Pallekele International Cricket Stadium, Pallekele )
India vs Pakistan: बारिश के कारण मैच हुआ रद्द, दूसरी पारी में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई
बारिश के कारण मैच को रद्द कर दिया गया है. दोनों टीमों को एक -एक अंक मिले हैं. पाकिस्तान की टीम सुपर 4 में पहुंचने में सफल हो गई है.
India vs Pakistan: बारिश के कारण अभी भी मैच शुरू नहीं हो पाया है
India Vs Pakistan Live: इतने बजे तक मैच शुरू नहीं हो पाया तो लिया जा सकता है यह फैसलानियमों के अनुसार यदि 20 ओवर का खेल के लिए समय सीमा 10 बजकर 27 मिनट (लोकल टाइम) तक निर्धारित की गई है. यदि इस समय तक मैच शुरू नहीं हो पाया तो मैच को रद्द कर दिया जाएगा. बता दें कि डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार परिणाम आने के लिए पाकिस्तान को 20 ओवर खेलना जरूरी है. तभी मैच का परिणाम सामने आ सकता है.
India vs Pakistan Live Score: बारिश के कारण मैच शुरु होने में देरी
कैंडी में बारिश के कारण तय समय पर दूसरी पारी का आगाज नहीं हो पाया है. ऐसे में उम्मीद अब यही की जा रही है कि जब मैच शुरू होगा तो पाकिस्तान को नया टारगेट मिल सकता है.
India vs Pakistan Live: 9 बजे अंपायर करेंगे मैदान का निरीक्षण
India vs Pakistan Live: बारिश के कारण खेल रुका हुआ है
India vs Pakistan Live Score: बारिश के कारणओवर कम किए गए तो पाकिस्तान के लिए टारगेटबारिश के कारण ओवर में कटौती की गई तो ऐसा हो सकता है पाकिस्तान के लिए टारगेट
45 ओवर में 254 रन,
40 ओवर में 239 रन
30 ओवर में 203 रन
20 ओवर में 155 रन
India vs pakistan, कैंडी में बारिश, दूसरी पारी शुरू होने में देरी
कैंडी में बारिश हो रही है. बता दें कि डकवर्थ-लुईस नियम के अनुसार परिणाम आने के लिए पाकिस्तान को भी कम से कम 20 ओवर खेलने होंगे. तभी मैच का परिणाम निकाला जाएगा.ऐसे में यदि बारिश के कारण पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी नहीं कर पाई तो मैच को रद्द कर दिया जाएगा.
India vs Pakistan Live: बारिश ने फिर डाला खलल, मैदान पर कवर्स लगाए गए
India vs Pakistan: बारिश ने फिर से डाला खलल
कैंडी में फिर से बारिश शुरू हो गई है. जिससे दूसरी पारी शुरू होने में देरी हो रही है.
India vs Pakistan Live Score: आउट, भारतीय पारी 266 रन पर सिमटीबुमराह को नसीम शाह ने आउट कर पवेलियन भेजा, बुमराह ने 14 गेंद पर 16 रन की पारी खेली ,भारतीय पारी 48.5 ओवर में 266 रन पर ऑलआउट हो गई. सिराज 1 रन बनाकर नाबाद रहे.
भारत 266/10 (48.5 ओवर)
India vs Pakistan Live Score: भारत के 8 विकेट गिरेहार्दिक और ईशान के आउट होने के बाद एक बार फिर भारतीय पारी लड़खड़ा गई है. जडेजा और शार्दुल एक के बाद एक पवेलियन लौट गए हैं. इस समय क्रीज पर बुमराह और कुलदीप यादव मौजूद हैं.
भारत 242/8 (44.1 ओवर)
India vs Pakistan Live Score: हार्दिक पंड्या शतक से चूकेIndia vs Pakistan Live Score: हार्दिक पंड्या 87 रन बनाकर आउट हुए. शतक से 13 रन हार्दिक दूर रह गए. हार्दिक को शाहीन ने आउट किया. अब क्रीज पर जडेजा और शार्दुल ठाकुर मौजूद हैं.
भारत 239/6 (43.1 ओवर)
India vs Pakistan Live Score: हार्दिक पंड्या की धमाकेदार बल्लेबाजीभले ही ईशान किशन शतक से चूक गए लेकिन दूसरी ओर हार्दिक पंड्या पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं. हार्दिक पंड्या अब शतक से केवल 20 रन दूर हैं.साथ ही जडेजा उनका भरपूर साथ दे रहे हैं.
भारत 221/5 (40 ओवर)
India vs Pakistan Live Score: जडेजा और हार्दिक क्रीज पर ईशान किशन के आउट होने के बाद अब क्रीज पर हार्दिक का साथ देने के लिए रवींद्र जडेजा आए हैं. हार्दिक भी इस समय बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारतीय टीम अब 300 से ज्यादा रनों का टारगेट सेट करने की कोशिश करेगी.
भारत 209/5 (39.0 ओवर)
India vs Pakistan Live Score: ईशान किशन 82 रन बनाकर आउटIndia vs Pakistan Live Score: ईशान किशन 82 रन बनाकर आउट हो गए हैं. ईशान ने 81 गेंद पर 82 रन की शानदार पारी खेली, अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 9 चौके और 2 छक्के लगाए. ईशान ने हार्दिक के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी की. ईशान को हारिस रऊफ ने आउट कर पवेलियन भेजा.
भारत 204/5 (37.3 ओवर)
India vs Pakistan Live Score: हार्दिक पंड्या ने जमाया अर्धशतक हार्दिक पंड्या ने 62 गेंद पर अर्धशतक जमा दिया है. ईशान के साथ पंड्या भी जमकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी हो गई है. भारतीय टीम ने अब पलटवार करना शुरू कर दिया है.
भारत 182/4 (34.4 ओवर)
India vs Pakistan Live Score: ईशान और हार्दिक की धमाकेदार बल्लेबाजीभारतीय टीम ने पलटवार करना शुरू कर दिया है. ईशान किशन और हार्दिक पंड्या जमकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हो गई हैय
भारत 168/4 (33 ओवर)
India vs Pakistan Live Score: भारत 149/4 (30 ओवर)ईशान 56*
हार्दिक 40*
India vs Pakistan Live: ईशान किशन ने जमाया अर्धशतकईशान किशन ने अपने वनडे करियर का 7वां अर्धशतक 53 गेंद पर जमाया है. किशन और हार्दिक इस समय क्रीज पर हैं. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी हो गई है. अबतक ईशान ने अपनी पारी में 7 चौके और एक छक्का लगाने में सफल हो गए हैं.
भारत 147/4 (29 ओवर)
India vs Pakistan Live: ईशान किशन अर्धशतक के करीबभारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वापसी की है. ईशान किशन और हार्दिक ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी अबतक कर ली है. ईशान अपने अर्धशतक के करीब हैं.
भारत 134/4 (26 ओवर)
India vs Pakistan Live Score: ईशान किशन और हार्दिक पंड्या के बीच अर्धशतकीय साझेदारीईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने मिलकर भारतीय पारी को संभालने का काम किया है. दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी कर ली है.
भारत 117/4 (23 ओवर)
India vs Pakistan Live Score: भारत के 100 रन पूरेभारत के 100 रन 20वें ओवर में पूरे हो गए हैं. इस समय हार्दिक और ईशान किशन संभल कर बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं.
भारत 100/4 (19.4 ओवर)
India vs Pakistan Live Score: ईशान किशन और हार्दिक पंड्या से उम्मीदभारतीय टीम के 4 विकेट गिरने के बाद अब सारी उम्मीद ईशान किशन और हार्दिक पंड्या से है. ईशान किशन ने तेज बल्लेबाजी शुरू कर दी है तो वहीं हार्दिक उनका बराबर साथ देते नजर आ रहे हैं. दोनों के बीत पांचवें विकेट के लिए 26 रन की साझेदारी हो गई है.
भारत 92/4 (18 ओवर)
India vs Pakistan Live Score, ईशान किशन की तेज बल्लेबाजीएक ओर जहां भारतीय बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन का रूख कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर ईशान किशन शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने शादाब खान के ओवर में 2 चौके लगाकर भारतीय टीम पर दबाव कम करने की कोशिश की है.
भारत 83/4 (16 ओवर)
India vs Pakistan Live Score: आउट ! शुभमन गिल भी लौटे पवेलियन शुममन गिल को हारिस रऊफ ने बोल्ड कर भारत को चौथा झटका दिया है. गिल 10 रन ही बना सके. जिस गेंद पर गिल आउट हुए वह गेंद बेहद ही शानदार थी. गिल ने 32 गेंद का सामना किया. अपनी पारी के शुरूआत से ही गिल लय में नहीं नजर आए थे.
भारत 66/4 (14.1 ओवर)
India vs Pakistan : गिल और किशन से उम्माीदIndia vs Pakistan Live Score, शुभमन गिल और ईशान किशन संभल कर भारतीय पारी आगे बढ़ा रहे हैं. गिल ने 31 गेंद पर 10 रन बना लिए हैं. वहीं, किशन ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करने की कोशिश की है. किशन इस समय 15 गेंद पर 13 रन बनाकर नाबाद हैं
भारत 66/3 (14 ओवर)
India vs Pakistan Live Score, गिल और किशन से भारत की उम्मीदIndia vs Pakistan Live Score, Asia Cup 2023: ईशान किशन और शुभमन गिल से अब बड़ी उम्मीद है दोनों संभल कर पाकिस्तानी गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं.
भारत 63/3 (13 ओवर)
India vs Pakistan Live Score, भारत-पाक मैच दोबारा शुरू, क्रीज पर गिल और किशन मौजूद हैं. दोनों से एक बड़ी पारी की उम्मीद है.
India vs Pakistan Live: बारिश रुक गई है. कवर्स को हटा दिया गया है. कुछ ही देर में फिर से शुरू होगा मैच
India vs Pakistan Live Score: बारिश के कारण फिर रुका मैच, भारत 51/3बारिश ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के मैच में खलल डाला है. दोबारा मैच को रोका गया है. इस समय भारतीय टीम 51 रन 3 विकेट पर बना चुकी है. क्रीज पर ईशान किशन और गिल मौजूद हैं.
भारत 51/3 (11.2 ओवर)
India vs Pakistan Live Score: आउट ! श्रेयस अय्यर लौटे पवेलियनओह, एक और बड़ा झटका, इस बार हारिस रऊफ ने अय्यर को कैच आउट कराकर भारत को तीसरा झटका दिया है. अय्यर 14 रन बनाकर आउट हुए. अय्यर का कैच मिड विकेट पर फखर जमां ने लपका.
भारत 48/3 (9.5 ओवर)
India vs Pakistan Live Score: अय्यर की शानदार बल्लेबाजीIndia vs Pakistan: भारत को दो बड़ा झटके लगे हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली पवेलियन लौट चुके हैं. शाहीन अफरीदी गजब फॉर्म में गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने दोनों बल्लेबाजों को आउट किया है. अब क्रीज पर अय्यर और गिल भारतीय पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. खासकर अय्यर अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं.
India vs Pakistan Live Score: अय्यर और गिल से उम्मीदरोहित शर्मा और विराट कोहली के आउट होने के बाद अब सारी जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल पर आ गई है. अय्यर ने अबतक अच्छी बल्लेबाजी की है. लेकिन अभी दोनों को संभल कर भारतीय पारी आगे ले जाना होगा.
भारत 42/2 (8 ओवर)
India vs Pakistan Live Score: कोहली भी लौटे पवेलियनशाहीन अफरीदी ने कोहली को आउट कर भारत को तगड़ा झटका दिया है. कोहली केवल 4 रन बनाकर आउट हुए. विराट को शाहीन ने प्लेडाउन कर बोल्ड किया है.
भारत 27/2 (6.3 ओवर)
India vs Pakistan Live Score: विराट कोहली क्रीज पर रोहित के आउट होने के बाद अब क्रीज पर विराट कोहली आए हैं. कोहली ने अपना खाता चौका लगाकर खोला है. वहीं, दूसरी ओर गिल संघर्ष करते नजर आ रहे हैं.
भारत 26/1 (6.0 ओवर)
India vs Pakistan Live Score: शाहीन ने रोहित शर्मा को किया आउटशाहीन ने कमाल कर दिया, रोहित शर्मा को बोल्ड कर पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई है. रोहित 22 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए.
भारत 15/1 (5 ओवर)
IND vs PAK Live: बारिश के खलल के बाद मैच दोबारा शुरू, रोहित और गिल क्रीज पर
4.5 ओवर- बारिश के बाद मैच शुरू, शाहीन ने रोहित को किया आउट
IND vs PAK UPdate: बारिश रुक गई है. कवर्स को हटा दिया गया है. मैच दोबारा कुछ ही देर में शुरू होगा.
India vs Pakistan Live Score: बारिश रुकी लेकिन कवर्स अभी भी पिच पर लगे हुए हैं
बारिश रुक गई है लेकिन पिच पर अभी भी कवर्स लगाए हैं. देखना होगा कि मैच फिर से कब शुरू होता है.
India vs Pakistan Live Score: बारिश की वजह से खेल रूकाबारिश के कारण खेल को बीच में रोकना पड़ा है. कवर्स को मैदान पर लगा दिए गए हैं. भारत के लिए ओपनिंग रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने की है. इस समय रोहित 11 रन और गिल अबतक खाता नहीं खेल पाए हैं.
IND vs PAK Live: भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश का खलल
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में बारिश का खलल पड़ा है. मैच को रोक दिया गया है. कवर्स को मैदान पर लगा दिए गए हैं.
India vs Pakistan Live Score: तीसरे ओवर में रोहित ने शाहीन पर चौका लगाया है. अब तक भारत ने 3 ओवर में 14 रन बना लिए हैं.
भारत 14/0 (3 ओवर)
IND vs PAK Live Score:
2.2 - रोहित का शानदार चौका, हिट मैन ने शाहीन की गेंद पर फ्लिक शॉट खेलकर बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर शानदार चौका लगाया है.
India vs Pakistan Live Score: भारत की संभली हुूई शुरूआतनसीम शाह ने बेहतरीन गेंदबाजी की, भारत ने 2 ओवर के बाद 9 रन बना लिए हैं. रोहित और गिल संभल कर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, पाकिस्तानी गेंदबाज सटीक लेंथ पर गेंदबाजी कर बल्लेबाज को आउट करने की भरपूर कोशिश में लगे हुए हैं.
भारत 9/0 (2. 0 ओवर)
India vs Pakistan Live Score:
India vs Pakistan Live: दूसरा ओवर पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह लेकर आए हैं.
India vs Pakistan Live: रोहित और गिल पर जिम्मेदारीएक ओवर के बाद भारत ने 6 रन बना लिए हैं. शाहीन ने पहला ओवर पाकिस्तान की ओर से किया था. शाहीन की सभी 6 गेंदें शानदार रही है. भारतीय बल्लेबाज रोहित और गिल को पाकिस्तानी गेंदबाजों से संभल कर रहना होगा.
IND vs PAK Live Score: रोहित और गिल क्रीज पर
रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर उतर गए हैं. भारत ने पारी शुरू कर दी है. शाहीन अफरीदी पाकिस्तान की ओर से पहला ओवर लेकर आए हैं. दूसरी गेंद पर रोहित ने चौका लगाया.
India vs Pakistan Live Score: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग XIभारतीय प्लेइंग इलेवनरोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज
India vs Pakistan Live Score: पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान की प्लेइंग-XI: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ
IND vs PAK Live Score: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी, रोहित ने क्या कहा
रोहित ने टॉस जीतकर कहा कि, "हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं. हम मौसम के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं. अच्छा क्रिकेट खेलना है, आपको चुनौती को स्वीकार करना होगा, स्थिति को स्वीकार करना होगा.वेस्टइंडीज सीरीज के बाद हमें कुछ समय का अवकाश मिला. अय्यर और बुमराह वापस आ गए हैं और हमें तीन के साथ उतरेंगे. दो स्पिनर -कुलदीप और जड़ेजा भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं.
IND vs PAK Live: भारत ने जीता टॉस
पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है.
India vs Pakistan Live: टॉस कुछ ही देर में
पिच रिपोर्ट- पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने बताया है कि इस पिच पर स्पिनरों को मदद मिलेगी और शुरूआत में तेज गेंजबाजों को मदद मिलने वाली है. यानी अब देखना है कि भारतीय इलेवन में अक्षऱ पटेल को मौका मिलेगा या नहीं.
India vs Pakistan Live: टॉस कुछ ही देर में
कैंडी में बारिश रूकी हुई है. कवर्स को हटा दिए हैं. दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर मौजूद हैं.
IND vs PAK Live: बारिश के कारण टॉस में हो सकती है देरी
कैंडी में हल्की बारिश फिर से शुरू हो गई है. कवर्स अभी भी मैदान पर मौजूद हैं.
IND vs PAK Asia Cup Weather Report: क्या बारिश में धुल जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला? क्या बारिश में धुल जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला?सामने आई ये बड़ी अपडेट India vs Pakistan Live Score: पाकिस्तान के 'चाचा' से बचना होगा भारत कोपाकिस्तान क्रिकेट टीम में चाचा के नाम से विख्यात हुए इफ्तिखार अहमद से टीम इंडिया के गेंदबाजों को बचना होगा. इफ्तिखार ने नेपाल के खिलाफ मैच में शानदार शतकीय पारी खेलकर धमाका कर दिया था. पाकिस्तानी मध्यम क्रम में इफ्तिखार अहमद काफी अहम होने वाले हैं.
India vs Pakistan Live Score: विराट कोहली के पास भी रिकॉर्ड बनाने का मौका
विराट कोहली के पास 13000 वनडे रन पूरा करने का मौका होगा. कोहली को सिर्फ 102 रन और बनाने होंगे.
India vs Pakistan Live: बुमराह की वापसी से भारतीय गेंदबाजी हुई मजबूत
जसप्रीत बुमराह की वापसी से भारतीय टीम की गेंदबाजी काफी मजबूत हुई है. आज यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि बाबर आजम भारतीय गेंदबाज बुमराह का सामना किस तरह से करते हैं. इसके अलावा कुलदीप यादव के खिलाफ बाबर की रणनीति कैसी होगी. यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है.
India vs Pakistan Playing 11 live updates: पाकिस्तान की प्लेइंग XIएक दिन पहले ही पाकिस्तान ने महामुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था.
पाकिस्तान की प्लेइंग-XI: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ
India vs Pakistan Live: रोहित शर्मा के पास इतिहास दोहराने का मौका
रोहित शर्मा वनडे में 10 हजार रन बनाने के करीब हैं. इसके लिए रोहित को 163 रन और बनाने होंगे. बता दें कि ऐसा करते ही रोहित वनडे में 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के 15वें बल्लेबाज बन जाएंगे.
India vs Pakistan Live Updates: मैदान पर कवर्स मौजूद
इस समय कैंडी में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं, यही कारण है कि मैदान पर कवर्स हटाए नहीं गए हैं. भारत के समय के अनुसार 2:30 बजे टॉस होना है, ऐसा लगता है कि तय समय पर टॉस नहीं हो पाएगा.
IND vs PAK: वसीम जाफर ने चुनी भारतीय XIवसीम जाफर ने चुनी प्लेइंग इलेवन
IND vs PAK: बारिश ने खेल बिगाड़ा तो क्या होगा ?
बारिश के कारण यदि 20-20 ओवर का भी मैच नहीं हो पाया तो मैच को रद्द कर दिया जाएगा. बता दें कि डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार परिणाम निकालने के लिए दोनों टीमों का 20-20 ओवर खेलना जरूरी है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैच को रद्द कर दिया जाएगा और दोनों टीमों को एक-एक अंक बांट दिया जाएगा. इस समय कैंडी में बादल छाए हुए हैं.
India vs Pakistan: जानिए दोनों टीमों की संभावित इलेवनपाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित XI पारोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवीन्द्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
India vs Pakistan Live Score: भारत-पाकिस्तान के बीच महाजंग कुछ ही देर में
India vs Pakistan Live Score: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच महाजंग कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. दोनों ही टीम मजबूत है और आज फैन्स को रोमांचक मैच देखने को मिल सकती है. पाकिस्तान एशिया कप में अपना पहला मैच नेपाल से जीत चुका है और वहीं अब भारतीय टीम जीत के साथ टूर्नामेंट में अपना खाता खोलने की कोशिश करेगी.