
India vs Pakistan Super four Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ भारत को एशिया कप के सुपर 4 राउंड में 5 विकेट से हार मिली. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने कमाल की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में सफल रहे. रिजवान 41 गेंद पर 71 रन बनाकर नाबाद रहे. पाकिस्तान की जीत में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का कैच छोड़ना भले ही एक अहम कारण रहा लेकिन इस युवा गेंदबाज ने भारत के लिए आखिरी ओवर करके एक मिसाल कायम कर दी. दरअसल पाकिस्तान की पारी के 18वें ओवर में अर्शदीप से एक आसान सा कैच टपक गया था, उस समय यदि वह कैच ले लिया जाता तो शायद मैच का परिणाम अलग हो सकता था.
Arshdeep Singh and Ravi Bishnoi were the two stars in tonight's game - Bishnoi playing his first Asia Cup game, Arshdeep even after that drop, kept the game alive in the final over and didn't lose his confidence.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 4, 2022
हुआ ये कि रवि बिश्नोई की गेंद पर आसिफ अली ने लंबा शॉट मारने की कोशिश की लेकिन गेंद बैट पर लगकर हवा में गई, जहां अर्शदीप मौजूद थे, लेकिन अर्शदीप से यह आसान सा कैच छूट गया, जिसके मैच पूरी तरह से पाकिस्तान की ओर मुड़ गया. अर्शदीप द्वारा कैच छूटने से हर कोई हैरान था. उनके चेहरे पर भी निराशा साफ दिखाई दे रही थी. इस दबाव वाले मैच में वह भी पाकिस्तान के खिलाफ कैच छोड़ना का अंजाम अर्शदीप को पता था. क्रिकेट फैन्स अर्शदीप को ही हार का कारण समझ रहे थे.
Senior pro Virat Kohli backs youngster Arshdeep Singh, who had a volatile day at the field today#AsiaCup2022 #INDvsPAK #ViratKohli #ArshdeepSingh pic.twitter.com/FYPl5N4PMx
— OneCricket (@OneCricketApp) September 4, 2022
इन सबके बीच युवा अर्शदीप को पाकिस्तान की पारी का आखिरी ओवर करना था. इस दबाव वाले क्षण में अर्शदीप ने खुद पर हौसला रखा और आखिरी ओवर सकारात्मक मनोदशा के साथ गेंदबाजी की और मैच को आखिरी 2 गेंद तक ले गए. दरअसल पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रन चाहिए थे.
Arshdeep Singh should be super proud of the bowling efforts, after that drop, anyone could have easily given but he dragged the game in the final over.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 4, 2022
ऐसे में एक तरफ जहां अर्शदीप से कैच छूटा था जिससे उनकी मनोदशा यकीनन दबाव वाली रही होगी,लेकिन इन सबके बाद भी अर्शदीप ने हिम्मत दिखाई और गेंदबाजी की. अर्शदीप ने सही लाइन लेंथ के साथ गेंदबाजी कर दिखा दिया कि वो डेथ ओवर में कैसी गेंदबाजी कर सकते हैं. हालांकि पांचवीं गेंद पर चौका लगा और मैच भारत हार गया लेकिन विषम दबाव वाली परिस्थिति में अर्शदीप ने धैर्य रखते हुए गेंदबाजी की जिससे यह साबित हो गया कि यह गेंदबाज आने वाले समय में भारत के लिए काफी मैच जीताने वाला है.
Stop criticising young @arshdeepsinghh No one drop the catch purposely..we are proud of our 🇮🇳 boys .. Pakistan played better.. shame on such people who r putting our own guys down by saying cheap things on this platform bout arsh and team.. Arsh is GOLD🇮🇳
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) September 4, 2022
Arshdeep Singh is 23. For heavens sake, this is a bloody match, some of the best players have dropped a catch on a bad day. He fought it out till the last over, he braved it with a smile on his face while you anonymous keyboard warriors doled out certificates of patriotism.
— Rana Ayyub (@RanaAyyub) September 4, 2022
I have known many cricketers. Arshdeep Singh is the nicest person in this team. In times to come he will win many matches for India. Those cursing him are not fans of cricket. More strength to Arshdeep. I am his fan. Hopefully his colleagues will back him too
— Vijay Lokapally 🇮🇳 (@vijaylokapally) September 4, 2022
I'm still proud of @arshdeepsinghh !! Huge game, big pressure. Veer cheering for Chachu. pic.twitter.com/K7pu55Wi9Q
— Sonu Jaswal (@Jagdeepjaswal) September 4, 2022
सोशल मीडिया पर क्रिकेट पंडित और फैन्स अर्शदीप की तारीफ करने लगे. एक पल में अर्शदीप भारत के लिए विलेन बने थे वहीं दूसरे ही पल में उन्होंने अपनी बेहतरीन आखिरी ओवर गेंदबाजी से फैन्स का दिल जीत लिया. फैन्स ने अर्शदीप को मोटिवेट करना शुरू कर दिया. भारत के पूर्व गेंदबाज हरभजन ने अर्शदीप को भारतीय क्रिकेट का गोल्ड बताया है.
पाकिस्तान के खिलाफ इन वजहों से हारा भारत, कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कहां हाथ से निकल गई मैच
IND vs PAK : 19 वें ओवर में पलट गया सब कुछ, अर्शदीप सिंह पर चिल्लाए रोहित शर्मा, देखिए VIDEO
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं