विज्ञापन
1 day ago

India vs Oman, Asia Cup 2025 Highlights: अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में हो रहे एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में भारत ने ओमान को 21 रन से हरा दिया और जीत की हैट्रिक लगाई. भारत से मिले 189 रनों के लक्ष्य करने उतरी ओमान 167 रन बना पाई. आमिर कलीम और हम्माद मिर्जा के अर्द्धशतकों से ओमान आखिरी तक संघर्ष करने में सफल रही. भारत ने 8 गेंदबाजों का इस मुकाबले में इस्तेमाल किया. वहीं इस जीत के साथ ही भारत ग्रुप स्टेज में ग्रुप ए में टॉप पर रही. (Scorecard)

189 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान के सलामी बल्लेबाजों कप्तान जतिंदर सिंह और आमिर कलीम ने मजबूत शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में 56 रन जोड़े. कप्तान जतिंदर 33 गेंद पर 32 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बने. इसके बाद आमिर कलीम और हम्माद मिर्जा ने दूसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की. यह जोड़ी भारत के लिए खतरनाक दिख रही थी, लेकिन हर्षित राणा ने कलीम को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी. वह 46 गेंद पर 2 छक्के और 7 चौके की मदद से 64 रन बनाकर आउट हुए.

हम्माद मिर्जा ने भी अर्धशतक लगाया. वह 33 गेंद पर 51 रन बनाकर हार्दिक पांड्या का शिकार बने. अर्शदीप ने विनायक शुक्ला को आउट कर टी20 अंतर्राष्ट्रीय में अपना 100वां विकेट लिया. ओमान ने 4 विकेट पर 167 रन बनाए और 21 रन से मैच हारी. भारत के लिए हार्दिक, हर्षित, कुलदीप और अर्शदीप ने 1-1 विकेट लिए.

इससे पहले, संजू सैमसन के अर्द्धशतक के दम पर भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 188 रन बनाए हैं और ओमान को जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य दिया है. भारतीय बल्लेबाजी क्रम आज काफी बदला दिखा. कप्तान सूर्या खुद बल्लेबाजी को नहीं आए. भारत के लिए संजू सैमसन ने 56, अभिषेक ने 38, तिलक ने 29 और अक्षर ने 26 रनों की पारी खेली. ओमान के लिए जितेन, शाह फैसल और आमिर कलीम ने 2-2 विकेट झटके.

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी दोनों टीमें

भारत प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

ओमान प्लेइंग इलेवन: आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), शाह फैसल, जिक्रिया इस्लाम, आर्यन बिष्ट, मोहम्मद नदीम, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, जितेन रामानंदी

Here are the Highlights of IND vs OMA, Asia Cup 2025 Group A match Straight From Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi

India vs Oman Match LIVE Score: भारत ने लगाई जीत ही हैट्रिक

भारत ने जीत की हैट्रिक लगाई. अर्शदीप के आखिरी ओवर में 12 रन आए. ओमान को 21 रन से हार का सामना करना पड़ा है. भले ही ओमान नहीं जीत पाई लेकिन वह दिल जरूर जीतने में सफल हुई. आमिर और हम्माद ने अर्द्धशतक जड़ा. लेकिन दोनों टीम को हारने से नहीं बचा पाए. 

India vs Oman Match LIVE Score: अर्शदीप के 100 विकेट पूरे

अर्शदीप सिंह ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 100 विकेट पूरे किए. पहले भारतीय बने हैं ऐसा करने वाले. और मैच अब भारत जीत रहा है यह रिजल्ट तो तय हुआ. लेकिन ओमान ने दिल जरूर जीता है. विनायक को अपना शिकार बनाया है.
19.1 ओवर: ओमान 155/4

India vs Oman Match LIVE Score: भारत को मिला तीसरा विकेट

भारत को तीसरा विकेट मिला है. हम्माद मिर्जा को पवेलियन जाना होगा. उन्होंने 33 गेंदों में 51 रन बनाए हैं. रिंकू सिंह ने कैच लपका है. ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट पिच गेंद थी. सामने की ओर मारने गए थे. लेकिन कनेक्शन सही नहीं हुआ और मिड ऑफ पर रिंकू सिंह ने आसान का कैच लपका.

18.5 ओवर: ओमान 154/3 

India vs Oman Match LIVE Score: हम्माद मिर्जा का अर्द्धशतक

हम्माद मिर्जा का अर्द्धशतक. चौके के साथ उन्होंने अपना अर्द्धशतक पूरा किया. 30 गेंदों में अर्द्धशतक पूरा हुआ है. पांच चौके और दो छक्के लगाए हैं उन्होंने.

18.2 ओवर: ओमान 153/2

India vs Oman Match LIVE Score: भारत को दूसरी सफलता

चलिए विकेट आ गया है. हर्षित राणा ने भारत को सफलता दिलाई है. दौड़ते हुए हार्दिक का शानदार कैच है. आमिर कलीम 64 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने सात चौके और दो छक्कों के दम पर 64 रनों की पारी खेली है. इसके साथ ही उनकी हम्माद के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 गेंदों में 93 रनों की साझेदारी टूटी.

17.4 ओवर: ओमान 149/2

India vs Oman Match LIVE Score: 85 की साझेदारी

India vs Oman Match LIVE Score: आमिर कलीम और हम्माद के बीच दूसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी हो चुकी है वो भी सिर्फ 52 गेंदों में. आखिरी 5 ओवरों में 64 रन आए हैं. क्या यहां से ओमान जीत सकता है मुकाबला. मुश्किल है असंभव नहीं. ओमान क्या आज इतिहास रच पाएगी?

India vs Oman Match LIVE Score: अर्शदीप का मंहगा ओवर

आमिर कलीम के बाद अब हम्माद मिर्जा भी अर्द्धशतक की ओर हैं. अर्शदीप के आखिरी ओवर में 10 रन आए हैं. भारत सिर्फ एक विकेट ले पाया है अभी तक मैच में.

17.0 ओवर: ओमान 141/1

India vs Oman Match LIVE Score: ओमान ने रोचक बनाया मुकाबला

ओमान ने मैच में रोमांच पैदा कर दिया है. उसे अब जीत के लिए 24 गेंद में 58 रन चाहिए. कुलदीप के आखिरी ओवर में लगातार दो छक्के आए हैं. जो मैच अभी तक भारत की पकड़ में लग रहा था, बीते दो-तीन ओवरों से मूमेंटम पूरी तरह से ओमान की तरफ शिफ्ट हुआ है. आखिरी ओवर में 15 रन आए हैं.

16.0 ओवर: ओमान 131/1

India vs Oman Match LIVE Score: आमिर कलीम ने जड़ा अर्द्धशतक

सिंगल और इसके साथ ही आमिर कलीम ने जड़ा अर्द्धशतक.  38 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों के दम पर अर्द्धशतक जड़ा है. ओमान को 31 गेंद में जीत के लिए 73 रन चाहिए.

India vs Oman Match LIVE Score: अक्षर पटेल को लगी चोट

भारत के लिए थोड़ी मुश्किल होती दिख रही है. कैच को गए अक्षर पटेल चोटिल हुए हैं. उनके सिर में चोट लगी है. ऑफ पर बैक ऑफ लेंथ डिलवरी थी. इसे मिडऑफ की तरफ खेल दिया. अक्षर ने कैच ड्रॉप किया. तीन प्रयासों में भी कैच नहीं ले पाए. फिजियो के साथ मैदान से बाहर गए.

India vs Oman Match LIVE Score: भारत ने 8 गेंदबाजों का किया इस्तेमाल

भारत ने इस मुकाबले में अभी तक 8 गेंदों का इस्तेमाल किया है और यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में पांचवीं बार हुआ है जब भारत ने इतने गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है. पिछला ओवर हार्दिक फेंकने आए थे. इस ओवर से 8 रन आए. ओमान के 100 रन पूरे हुए.

14.0 ओवर : ओमान 100/1

India vs Oman LIVE Score: ओमान के लिए बेहतर ओवर

ओमान के लिए काफी बेहतर ओवर रहा इस पारी का. ओवर की दूसरी गेंद पर आमिर ने छक्का जड़ा तो ओवर की चौथी गेंद पर हम्माद ने चौका जड़ा. ओवर से 12 रन आए.

13.0 ओवर: ओमान 92/1 Hammad Mirza 21(16) Aamir Kaleem 34(30)

India vs Oman LIVE Score: 10 रनों का ओवर

ओमान के लिए एक और अच्छा ओवर. आखिरी ओवर से 10 रन आए है. शिवम के इस ओवर की चौथी गेंद पर हम्माद मिर्जा ने चौका जड़ा है. बीते पांच ओवरों में 29 रन आए हैं. हम्माद और आमिर के बीच साझेदारी 24 रनों की हो चुकी है.

11.0 ओवर: ओमान 70/1

India vs Oman LIVE Score: एक और अच्छा ओवर

लग रहा है कि सूर्यकुमार यादव अपने सभी गेंदबाजों को इस्तेमाल करना चाहते हैं. तिलक के ओवर की आखिरी गेंद पर चौका आया है. ओमान के लिए जरूरी रन रेट बढ़कर 13 का हो गया है. तिलक के आखिरी ओवर में 8 रन आए हैं.

11.0 ओवर: ओमान 70/1

India vs Oman LIVE Score: 10 ओवर पूरे हुए

ओमान ने पहले 10 ओवरों में सिर्फ 62 रन बनाए हैं. हालांकि, उन्होंने सिर्फ एक विकेट गंवाया है. भारत को अब भी विकेट की तलाश है. ओमान को आखिरी 10 ओवर में 127 रन चाहिए. तिलक वर्मा अब गेंदबाजी को आए हैं. भारतीय खिलाड़ी शायद प्रैक्टिस ही कर रहे हैं और खेल का पूरा आनंद ले रहे हैं.

10.0 ओवर: ओमान 62/1

India vs Oman LIVE Score: भारत को पहली सफलता

कुलदीप यादव ने दिलाई भारत को पहली सफलता, जतिंदर सिंह 32 रन बनाकर लौटे. इसके साथ ही सलामी साझेदारी टूटी. शॉर्ट नहीं थी पर तेज थी. जतिंदर पुल के लिए गए. लेकिन सही टाइम नहीं हुआ. भारत को विकेट मिला. यह इस टूर्नामेंट में कुलदीप को मिला 8वां विकेट है.

8.3 ओवर: 56/1  

India vs Oman LIVE Score: भारत ने रिव्यू गंवाया

भारत ने अपना रिव्यू भी गंवाया और उसे अभी तक पहला विकेट नहीं मिला है. कुलदीप ने सूर्या को आखिरी गेंद पर मनाया कि रिव्यू लिया जाए. भारत को अभी भी पहले विकेट की तलाश है.

8.1 ओवर: ओमान 55/0

India vs Oman LIVE Score: पहला पावरप्ले पूरा

पहला पावरप्ले पूरा हुआ. ओमान ने इस दौरान 44 रन बटोरे हैं. उसे अब भी जीत के लिए 84 गेंदों में 145 रन चाहिए. इस मैच को देखकर ऐसा लग रहा है कि भारतीय खिलाड़ी मैच प्रैक्टिस करने उतरे हैं शायद. दूसरी तरफ ओमान का प्रदर्शन भी बेहतर रहा है.

6.0 ओवर: ओमान 44/0 जतिंदर सिंह 26(23) आमिर कलीम 15(13)

India vs Oman Match LIVE Score: ओमान की अच्छी शुरुआत

ओमान की शुरुआत अच्छी कही जा सकती है. ओमान ने 5 ओवर में 33 रन बना लिए हैं. भारत को अब भी पहला विकेट नहीं मिला है. 

5.0 भारत: ओमान 33/0. Jatinder Singh 17(18) Aamir Kaleem 14(12)

India vs Oman Match LIVE Score: भारत को पहले विकेट की तलाश

भारत को अब भी पहले विकेट की तलाश है. जतिंदर और कलीम की जोड़ी ने ओमान को अच्छी शुरुआत दिलाई है. ओमान ने 27 रन बना लिए हैं. ओमान को 96 गेंदों में 162 रनों की जरूरत है.

4.0 ओवर: भारत 27/0

India vs Oman Match LIVE Score: ओमान की अच्छी शुरुआत

ओमान की अच्छी शुरुआत हुई है. शुरुआती दो ओवर के बाद उन्होंने 17 रन बना लिए हैं. भारत को विकेटों की जरूरत होगी. 
2.0 ओवर: ओमान 17/0

India vs Oman Match LIVE Score: ओमान की बल्लेबाजी शुरू

ओमान की बल्लेबाजी शुरू.  आमिर कलीम और जतिंदर सिंह क्रीज पर हैं. भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत हार्दिक पांड्या करेंगे.

IND vs OMAN Live: भारत ने ओमान को जीत के लिए दिया 189 रनों का लक्ष्य

भारत ने ओमान को जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य दिया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि ओमान कितने देर तक भारतीय आक्रमण का सामना कर पाती है. भारत के लिए संजू सैमसन सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. आज के मुकाबले में सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी को नहीं आए. भारत ने आज अपने बल्लेबाजों को पूरा मौका दिया है. संजू ने 45 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली. जबकि अभिषेक ने 38, तिलक ने 29, अक्षर ने 26 रनों की पारी खेली. भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 188 रन बनाए.

20.0 ओवर: भारत 188/8

India vs Oman Match LIVE Score: भारत को आठवां झटका

भारतीय टीम को अर्शदीप सिंह के रूप में आठवां झटका लगा है. अर्शदीप रन आउट हुए हैं. हर्षित ने शॉर्ट खेला था और गेंद गेंदबाज से हाथ से लगकर विकेट पर जा लगी. अर्शदीप सिर्फ एक रन बना पाई.

19.0 ओवर: भारत 179/8

India vs Oman LIVE Score: तिलक वर्मा लौटे पवेलियन

टीम इंडिया को तिलक वर्मा के रूप में सातवां झटका लगा है, इससे पहले संजू सैमसन 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे.

India vs Oman LIVE Score: संजू ने जमाया ओमान के खिलाफ रंग

ओमान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही और शुभमन गिल 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए इसके बाद अभिषेक शर्मा ने बल्ले से रंग जमाया लेकिन अपना अर्धशतक नहीं पूरा कर सके, मगर हार्दिक पंड्या के आउट होने के बाद संजू सेमसन ने अपने बल्ले से रन बनाना जारी रखा और अपना अर्धशतक पूरा किया.

India vs Oman LIVE Score: संजू सैमसन का अर्धशतक

ओमान के खिलाफ संजू सैमसन ने जड़ा अर्धशतक, संजू ने 41 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.

India vs Oman LIVE Score: शिवम दुबे लौटे पवेलियन

टीम इंडिया को लगा पांचवा झटका, शिवम दुबे लौटे पवेलियन 

India vs Oman Match LIVE Score: भारत को चौथा झटका

भारत को चौथा झटका लगा है. अक्षर पटेल 26 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया. कट शॉर्ट खेलने गए थे, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा ली और विकेटकीपर ने कोई गलती नहीं की.

11.2 ओवर: भारत 118/4 

India vs Oman Match LIVE Score: अक्षर का प्रहार

आखिरी ओवर से 12 रन आए हैं. अक्षर पटेल ने ओवर में दो चौके जड़े हैं. संजू अब अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. 

11.0 ओवर: भारत  112/3

India vs Oman Match LIVE Score: 10 ओवर पूरे हुए

10 ओवर पूरे हुए. अब ड्रिंक्स फील्ड पर है. भारत का स्कोर 100 का हुआ. टीम इंडिया 10 के रन रेट से रन बना रही है. संजू अपने अर्द्धशतक के ओर बढ़ रहे हैं. संजू और अक्षर की साझेदारी 27 रनों की हो चुकी है. भारत ने आज अपना बैटिंग ऑर्डर शफल किया है. ताकि मधयक्रम को अधिक से अधिक मौका मिल सके.

10.0 ओवर:  भारत 100/3

India vs Oman Match LIVE Score: 9 के करीब रन रेट

भारत का रन रेट 9 के करीब है. आखिरी ओवर में 11 रन आए हैं. अब क्रीज पर अक्षर पटेल हैं. संजू क्रीज पर जमे हुए हैं. भारत को यहां पर एक साझेदारी की जरूरत होगी.

9.0 ओवर: भारत 86/3

India vs Oman Match LIVE Score: भारत को तीसरा झटका

भारत को तीसरा झटका लगा है. हार्दिक रिव्यू का इंतजार भी नहीं कर रहे हैं. वह चल पड़े हैं. भारत ने तीन गेंद के अंदर दो विकेट गंवा दिए है. ओमान के खिलाफ भारत का प्रदर्शन अब तक औसत रहा है. हार्दिक दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए हैं. फुलर गेंद ऑफ स्टंप की लाइन में. गेंदबाज की ओर खेल गए सैमसन. गेंदबाज के हाथ में लगकर स्टंप में जा लगी गेंद. हार्दिक क्रीज से काफी बाहर रह गए.

7.3 ओवर भारत 73/3 

India vs Oman Match LIVE Score: भारत को दूसरा झटका

भारत को लगा दूसरा झटका. अभिषेक को जाना होगा. वह एक छोर से आतिशी बल्लेबाजी कर रहे थे. जितेन रामानंदी को सफलता मिली है. विनायक शुक्ला के हाथों कैच आउट. गुड लेंथ गेंद थी ऑफ साइड के बाहर. स्विंग होकर बाहर हुई. और अभिषेक गेंद के पीछे भागे. ड्राइव करने का प्रयास काम नहीं आया और बल्ले का किनारा लगा. 

7.1 ओवर: भारत 72/2 

India vs Oman Match LIVE Score: पहला पावरप्ले पूरा

पहला पावरप्ले पूरा हुआ. भारत 10 के रन रेट से रन बना रहा है. अभिषेक तेजी से अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. भारत के नजरिए से यह पावरप्ले अच्छा है. लेकिन शुरुआती दो ओवर काफी खराब रहे थे. उसके बाद वापसी का प्रयास है. 

6.0 ओवर: भारत 60/1 Abhishek Sharma 38(14) Sanju Samson 13(14)

India vs Oman Match LIVE Score: अभिषेक को मिला जीवनदान

अभिषेक को आखिरी ओवर में जीवनदान मिला है. आखिरी ओवर में उन्होंने 19 रन बटोरे हैं. आखिरी ओवर में उन्होंने तीन चौके जड़े हैं. भारत का रन रेट 10 के करीब है.

5.0 ओवर: भारत 49/1

IND vs OMA Match live score: भारत की खराब शुरुआत

भारत की शुरुआत काफी खराब हुई है. टीम इंडिया सिर्फ 30 रन बना पाई है. ओमान जैसी टीम के खिलाफ यह शुरुआत काफी बेहतर नहीं है. अभिषेक और संजू की कोशिश और तेज रन बनाने की होगी.

4.0 ओवर: भारत 30/1

India vs Oman LIVE: अभिषेक का फायर

अभिषेक का फायर. पिछले ओवर में 16 रन आए हैं. उन्होंने पिछले ओवर में दो चौके और दो छक्के लगाए हैं. पावरप्ले में भारत को और बड़े ओवरों की जरूरत है.

3.0 ओवर: भारत 22/1

India vs Oman LIVE: दो ओवर पूरे

दो ओवर पूरे हो चुके हैं. संजू सैमसन नंबर-3 पर बल्लेबाजी को आए हैं. एक मेडन ओवर है यह. भारत को ऐसी शुरुआत की उम्मीद तो नहीं होगी कम से कम ओमान के खिलाफ तो.

2.0 ओवर: 6/1 Sanju Samson 0(3) Abhishek Sharma 0(1)

India vs Oman LIVE: गिल हुए बोल्ड

शुभमन गिल बोल्ड हुए. शाह फैसल की शानदार गेंद थी. ओमान के लिए यह बड़ा विकेट है. फुल डिलीवरी थी, देर से स्विंग हुई और गिल ड्राइव मारने गए, लेकिन चूक गए. गेंद बैट और पैड के बीच के अंतर से विकेट पर जा लगी. भारत को नियंत्रण में रखने के लिए ओमान को शुरुआती विकेट की जरूरत थी और उन्हें वह मिल गया है.

1.3 ओवर: भारत 6/1 

India vs Oman LIVE: अच्छा ओवर

ओमान के नजरिए से पहला ओवर अच्छा रहा है.  सिर्फ 6 रन आए हैं इस ओवर से. भारत ने कोई आक्रमक अप्रोच नहीं अपनाया है. पहले ही गेंद से मारने का प्रयास नहीं दिखा है. 

1.0 ओवर: भारत 6/0

India vs Oman LIVE: पहली ही गेंद पर ओमान ने गंवाया रिव्यू

ओमान ने पहली ही गेंद पर अपना रिव्यू गंवा दिया है. एलबीडब्ल्यू की अपील थी और अंपायर ने इसे आउट नहीं दिया था. ओमान ने रिव्यू लिया. पहली ही नजर में यह डाउन द लेग थी. बॉल ट्रैकिंग में दिखा कि गेंद लेग साइड के बाहर पिच कर रही थी.

India vs Oman LIVE:शुरू हुआ मैच

भारत के लिए अभिषेक और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने आए हैं. शकील अहमद ओमान के लिए पारी की शुरुआत करेंगे. 

India vs Oman LIVE: भारत का 250वां मुकाबला

भारतीय टीम आज अपना 250वां मुकाबला खेल रही है.

India vs Oman LIVE: तो क्या आज होगा 300 पार?

ओमान एक कमजोर टीम है. इंग्लैंड ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 300 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है. क्या भारत आज 300 का आंकड़ा पार करेगा. या फिर भारतीय खिलाड़ी पिच पर समय बिताकर अपने आप पवेलियन लौटते जाएंगे?

India vs Oman LIVE: सूर्यकुमार यादव को मिला गिफ्ट

सूर्यकुमार यादव को गिफ्ट मिला है. ओमान के कप्तान जतिंदर ने टॉस की औपचारिकता पूरी होने के बाद भारतीय कप्तान को एक उपहार बॉक्स भी दिया. 

India vs Oman LIVE: ऐसी है पिच

वकार यूनिस और रवि शास्त्री ने पिच रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि कल के जैसे ही पिच का इस्तेमाल आज किया जा रहा है. घास का अच्छा छिड़काव, लेकिन नीचे यह सूखा है. ज्यादा स्पिन नहीं लेकिन आप पावरप्ले में आक्रमण कर सकते हैं. अबू धाबी सर्वश्रेष्ठ सीमित ओवरों की पिचें (यूएई में) बनाता है.

India vs Oman LIVE: ऐसी है दोनों की प्लेइंग इलेवन

भारत प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

ओमान प्लेइंग इलेवन: आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), शाह फैसल, जिक्रिया इस्लाम, आर्यन बिष्ट, मोहम्मद नदीम, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, जितेन रामानंदी

India vs Oman LIVE: भारत की बल्लेबाजी

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ओमान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा है कि उन्होंने टूर्नामेंट में अभी तक बल्लेबाजी नहीं की है और वो आज अपनी बल्लेबाज की गहराई का पता लगाना चाहते हैं. भारत और ओमान दोनों ही दो-दो बदलाव के साथ उतरी हैं. 

India vs Oman LIVE: भारत का टी20 अंतरराष्ट्रीय का रिकॉर्ड

भारत ने अभी तक 249 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 166 मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि 71 में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. 6 मैच टाई हुए हैं और इतने ही मैचों का कोई रिजल्ट नहीं आया है. भारत का हार जीत का रेश्यू 2.338 का है.

India vs Oman LIVE: भारत का 250वां मुकाबला

यह भारतीय टीम का 250वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच है. टीम इंडिया टी20 अंतरराष्ट्रीय में 250 मैच खेलने वाली दूसरी टीम होगी. भारत से अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय सिर्फ पाकिस्तान ने खेले हैं, लेकिन भारत ने अधिक मैच जीते हैं.

India vs Oman LIVE: ओमान के खिलाफ होगा पहला मैच

भारत और ओमान इससे पहले कभी भी टी20 अंतरराष्ट्रीय में नहीं भिड़ी हैं. दोनों टीमें आज पहली बार भिड़ेंगी. 

India vs Oman LIVE: क्या बुमराह को मिलेगा आराम?

आज का मैच बस औपचारिकता भर है और ओमान जैसी कमजोर टीम के खिलाफ क्या बुमराह को आराम देने का फैसला लिया जाता है, यह भी देखने वाली बात होगी. अगर बुमराह को आराम मिलता है तो अर्शदीप या हर्षित में से कोई एक प्लेइंग इलेवन में आ सकता है.

India vs Oman LIVE: क्या टॉस जीतकर बल्लेबाजी करेगी टीम इंडिया?

ओमान की टीम बहुत मजबूत नहीं है. दूसरी तरफ टॉप ऑर्डर को छोड़ दें तो भारतीय टीम के बल्लेबाजों को अपना जलवा दिखाने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में देखना होगा कि क्या आज मैनेजमेंट बल्लेबाजों को मौका देता है या नहीं. सूर्या क्या निचले क्रम में आते हैं या फिर मैनेजमेंट पहले दो मैचों की तरह ही जाता है, यह देखना होगा.

India vs Oman LIVE: कैसी है पिच

दुबई की तुलना में आबू धाबी की पिच स्पिनर्स के लिए कम मददगार है. शुरुआती ओवर्स में तेज गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है, जिसके बाद पिच बल्लेबाजी के लिए आसान हो सकती है. आबू धाबी में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मुकाबले के दौरान बारिश की आशंका नहीं है.

India vs Oman LIVE Updates: ऐसी हैं दोनों टीमें

भारत की टीम: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा. 

ओमान की टीम: आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), वसीम अली, हसनैन शाह, शाह फैसल, जितेन रामानंदी, आर्यन बिष्ट, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, करण सोनावले, आशीष ओडेदरा, मोहम्मद इमरान, जिक्रिया इस्लाम, नदीम खान, सुफियान यूसुफ.

India vs Oman LIVE: जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी टीम इंडिया

नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर. भारत आज ओमान के खिलाफ लीग स्टेज का अपना आखिरी मुकाबला खेलेगा. टीम इंडिया जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com