WTC Final 2021: भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथंंप्टन में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंंपियनशिप फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन भी खराब रोशनी और बारिश की मार ने खेल का पीछा नहीं छोड़ा. कुल मिलाकर तीन बार खराब रोशनी ने खेल में अड़ंगा डाला और तीसरे सेशन की शुरुआत में खेल रुका, तो फिर खराब रोशनी ने फिर खेल शुरू करने का मौका नहीं दिया और अंपायरों ने निर्धारित समय से काफी पहले दिन का खेल खत्म होने का ऐलान कर दिया. तीसरी बार खेल रुकने के समय भारत का स्कोर 3 विकेट पर 146 रन था. विराट कोहली 44 और अजिंक्य रहाणे 29 रन बनाकर पिच पर जमे हुए थे. सुबह अंपायरों ने दिन भर में 98 ओवरों के खेल की योजना बनायी थी, लेकिन बारिश और खराब रोशनी के कारण यह खेल सिर्फ 64.4 ओवर ही चल सका.
That's about it from Day 2⃣ of the #WTC21 Final in Southampton!
— BCCI (@BCCI) June 19, 2021
The day's play is called off due to bad light. #TeamIndia will resume Day 3⃣, with @imVkohli & @ajinkyarahane88 starting the proceedings.
See you tomorrow, folks!
Scorecard ???? https://t.co/CmrtWscFua pic.twitter.com/C51Leqm8mt
इससे पहले दो बार अड़ंगा डालने के बाद खेल एक बार फिर से शुरू हुआ था. और यहां से करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमियों की नजरें विराट कोहली पर लगी हैं क्योंकि वह पूरी तरह जम हुए और बहुत ही विश्वस्त दिखायी पड़ रहे हैं. इससे पहले दिन में दूसरी बार खेल को रोकना पड़ा. पहले खराब रोशनी के कारण चाय तय समय से कुछ देर पहले ली गयी, तो दूसरी पारी तीसरे सेशन में खेल शुरू होने के कुछ ही देर बाद एक बार फिर से खराब रोशनी ने खेल में अड़ंगा डाल दिया. खेल रोके जाने के समय विराट 40 और रहाणे 22 रन बनाकर पिच पर जमे हुए थे और भारत का स्कोर 3 विकेट पर 134 रन था.
We've had another interruption due to bad light.#WTC21 pic.twitter.com/G7oBvEx8uY
— BCCI (@BCCI) June 19, 2021
तीसरे सेशन में कप्तान कोहली के कंधों पर भारत को मजबूत स्कोर देने की ओर धकेलने का विराट जिम्मा था क्योंकि वह पूरी तरह से पिच पर जम चुके थे और अब यहां से भारतीय प्रशंसकों की उम्मीदें उनसे बहुत ज्यादा बढ़ चली थीं. फैंस बिल्कुल भी अब यह पचाने की सूरत में नहीं थे कि उनका हश्र भी जमने के बाद रोहित और गिल जैसा हो. बहरहाल ऐसा नहीं ही हुआ और अगर खेल होता भी, तो कोहली का विकेट लेना कीवियों के लिए खासा मुश्किल था. बहरहाल, चायकाल से कुछ देर पहले पहले मैदान पर घना अंधियारा छाने के कारण खेल रुक गया था. खेल रोके जाने के समय भारत का स्कोर 3 विकेट पर 120 रन था. तब विराट 35 और रहाणे 13 रन बनाकर क्रीज पर टिके थे.
That will be Tea on Day 2 of the #WTC21 Final.#TeamIndia 120/3 (Virat 35*, Rahane 13*)
— BCCI (@BCCI) June 19, 2021
Scorecard - https://t.co/CmrtWsugSK #INDvNZ pic.twitter.com/N5RtWe0tFR
इससे पहले दूसरे सेशन में ही भारत ने सौ के आंकड़े को छुआ और कोहली और रहाणे अपनी-अपनी पारियों को धीमी गति से, लेकिन आगे खींचने का पूरजोर प्रयास किया, जिसमें दोनों को ही सफलता मिली. इन दोनों ने दूसरे सेशन में ही भारत को सौ के आंकड़े के पार पहुंचाया, तो इसी सेशन में भारत ने चेतेश्वर पुजारा के रूप में अपना तीसरा विकेट गंवाया, जो अपनी 8 रन की संक्षिप्त, लेकिन गेंदों के लिहाज से 54 गेंदों की लंबी पारी के दौरान ज्यादा समय संघर्षरत ही दिखायी पड़े. पुजारा को ट्रेंट बोल्ट ने एलबीडब्ल्यू कर चलता किया. फिलहाल कप्तान कोहली के साथ अजिंक्य रहाणे क्रीज पर हैं. भारत ने लंच के समय दो विकेट पर 69 रन बनाए थे. पहले सेशन मे न्यूजीलैंड से न्यौता मिलने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत के बाद अपने दोनों ओपनरों को गंवा दिया. रोहित और गिल दोनों ही निगाहें जमने और अच्छा खासा समय पिच पर गुजारने के बाद आउट हुए. रोहित ने 34, तो गिल ने 28 रन बनाए. रोहित को जैमिसन ने तीसरी स्लिप में लपकवाया, तो गिल लेफ्टी नील वैैगनर के पहले ही ओवर में विकेट के पीछे लपके गए.
#TeamIndia openers have got off to a great start here in the final of the #WTC21.
— BCCI (@BCCI) June 19, 2021
50-run partnership comes up between @ImRo45 & @RealShubmanGill
Follow the game here - https://t.co/tSsZ2pr0xm pic.twitter.com/VzU9NcKBoq
रोहित और शुबमन ने खेल के पहले घंटे के खेल में तेज गेंदबाजों के अनुकूल हालात में भी दोनों भारतीय ओपनरों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को एक भी मौका नहीं दिया. दोनों ने ही अपनी एप्रोच में दिखाया कि वे कीवी बॉलरों के भटकने पर उन्हें बाउंड्री के पार भेजने में भी बिल्कु भी नहीं हिचकिचाएंगे. रोहित और गिल दोनों ने ही 18वें ओवर में पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़कर कप्तान कि चेहरे पर मुस्कान ला दी, लेकिन यह मुस्कान लंबी नहीं खिंच सकी रोज बाउल मैदान की पिच पर तेज हवा के कारण गेंद हवा में खासी स्विंग भी हुई, सीम भी. हालांकि, शुुरुआती ओवरों न्यूजीलैंड सीमर दिशाहीन और भटके हुए दिखायी दिेए और बात ने रोहित और शुबमन को पिच पर नजरें जमाने का अच्छा मौका दे दिया. गेंदों की दिशा भटकी रही, तो स्विंग का कोई असर दोनोंं बल्लेबाजों पर नहीं हुआ, लेकिन दूसरे सेशन में जैमिसन ने रोहित की पारी का अंत कर दिया, जिन्होंने 34 रन बनाए.
Toss: New Zealand have won the toss and opted to bowl first. #WTC21 #TeamIndia pic.twitter.com/K5SGCGqU88
— BCCI (@BCCI) June 19, 2021
इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दूसरे और तीसरे सेशन में खेल 15-15 मिनट बढ़ा दिया गया और आज 90 की जगह 98 ओवरों का खेल होना तय हुआ था, लेकिन खराब रोशनी ने इस प्लान पर पानी फेर दिया. ऐसा पहले दिन बर्बाद हुए खेल के नुकसान की भरपायी के लिए किया गया था. पहले दिन शुक्रवार को एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकती थी, बर्बाद हुआ पहले दिन का खेल 23 जून को रिजर्व-डे के दिन खेला जाएगा. बीसीसीआई ने शुक्रवार को ट्वीट किया था कि मैच भारतीय समयानुसार तीन बजे से खेला जाएगा. बहरहाल, गावस्कर की भविष्यवाणी के उलट भारत ने अपनी फाइनल इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया और एक दिन पहले घोषित इलेवन को बरकरार रखा. मतलब यह है कि भारत पेसरों के मदगार हालात में दो स्पिनरों के साथ खेलेगा. कितना भला होगा, यह समय ही बताएगा. फिलहाल आप दोनों देशों की फाइनल इलेवन पर गौर फरमा लें.
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह
Toss: New Zealand have won the toss and opted to bowl first. #WTC21 #TeamIndia pic.twitter.com/K5SGCGqU88
— BCCI (@BCCI) June 19, 2021
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम, डेवोन कोनवे, रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, बीजे वैटलिंग (विकेटकीपर), कोलिन डि ग्रैंडहोम, कायले जैमिसन, नील वैगनर, टिम साऊदी और ट्रेंट बोल्ट
The pitch has been under covers and this is what it looks like now.
— BCCI (@BCCI) June 19, 2021
Thoughts?#WTC21 pic.twitter.com/BdTrPMdyCJ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं