14.6 ओवर (1 रन)
सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया| भारत को यहाँ से जीत के लिए 30 गेंदों पर 27 रनों की दरकार है|
14.6 ओवर (1 रन)
वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
14.5 ओवर (1 रन)
पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
14.4 ओवर (0 रन)
लेग साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने स्वीप किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो सका|
हार्दिक पंड्या बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
14.3 ओवर (0 रन)
आउट!! रन आउट!! सुंदर ने स्काई के लिए अपने विकेट का बलिदान दे दिया| ब्लेयर टिकनर ने पॉइंट की तरफ से भागते हुए बल्लेबाज़ी छोर पर बेल्स उड़ाई और रन आउट कर दिया|
रन आउट होकर बाहर जाते हुए सुंदर को रोक दिया गया है| स्काई के लिए एलबीडबल्यू अपील चेक की जा रही है|
14.2 ओवर (0 रन)
इस बार टर्न हुई गेंद पर क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
14.1 ओवर (0 रन)
बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
13.6 ओवर (1 रन)
एक और बार हवा में थी गेंद और स्काई की जान मुश्किल में थी लेकिन फाइन लेग फील्डर गेंद तक पहुँच नहीं पाए| हवा में स्वीप शॉट खेल दिया था जो दो फील्डरों के बीच जाकर गिर गई| कैच का मौका था लेकिन फील्डर के हाथों में लगकर नीचे गिर गई गेंद|
13.5 ओवर (1 रन)
हवा में गेंद लेकिन लॉन्ग ऑफ़ फील्डर से काफी आगे गिर गई| बाल-बाल बचे सुंदर| अगर और अच्छी तरह से ये बल्ले पर लगती तो कैच का मौका बन सकता था|
13.4 ओवर (0 रन)
ओह!! स्विंग एंड मिस!! फुल बॉल पर बड़े शॉट के लिए गए थे लेकिन असफल रहे सुंदर| अंदरूनी किनारा लेकर पैर से जा टकराई ये गेंद|
13.3 ओवर (0 रन)
डॉट गेंद, स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|
13.2 ओवर (1 रन)
पैरों पर डाली गई गेंद को स्काई ने मिड विकेट की दिशा में खेला| डीप से एक ही रन मिल पायेगा|
13.1 ओवर (1 रन)
फुल टॉस| लेग साइड पर उसे स्वीप कर दिया| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिल पायेगा|
12.6 ओवर (2 रन)
बेहतरीन रेनिंग विकटों के बीच| मौके का फायदा उठाते हुए सामने से दो भाग लिया| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और दो रन हासिल किया| 42 गेंद 34 रन की दरकार|
12.5 ओवर (1 रन)
बैकफुट पंच कवर्स की तरफ| फील्डर जबतक गेंद पर आते बल्लेबाजों ने उस दौरान रन चुरा लिया|
12.4 ओवर (1 रन)
इस बार फुल बॉल पर कवर्स की दिशा में खेला और डीप से एक रन हासिल किया|
12.4 ओवर (1 रन)
वाइड! गुगली गेंद| बल्लेबाज़ ने पढ़कर उसे लीव कर दिया| लेग स्टम्प के बाहर अच्छा टेक कीपर द्वारा|
12.3 ओवर (1 रन)
फुल बॉल| पैड्स पर डाली गई| सुंदर ने इसे मिड विकेट की तरफ फ्लिक कर दिया और एक रन हासिल किया| दूसरे की मांग थी लेकिन स्काई ने मना कर दिया|
12.2 ओवर (1 रन)
चिप शॉट लॉन्ग ऑफ़ की तरफ जहाँ से एक रन का ही मौका बन गया|
12.1 ओवर (2 रन)
हवा में थी गेंद लेकिन फील्डर से थोड़ा सा दूर| बाल-बाल बचे स्काई| पॉइंट की ओर गेंद को कट किया दो रनों के लिए|
11.6 ओवर (1 रन)
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार पिटारे से स्वीप शॉट निकाला और एक रन बटोरा| 48 गेंदों पर 43 रनों की दरकार|
11.5 ओवर (0 रन)
एलबीडबल्यू की अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| ग्लव्स पर लगकर गई थी ये गेंद इस वजह से अम्पायर ने इसे नकार दिया| रिवर्स स्वीप खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की ओर गया था|
11.4 ओवर (0 रन)
शार्प टर्न| इस बार अंदर की तरफ आई गेंद और स्काई को चारो खाने चित कर गई|
11.3 ओवर (0 रन)
ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे वाइड समझकर छोड़ा लेकिन ट्रैम लाइन से अंदर रह गई गेंद| कोई रन नहीं हुआ|
11.2 ओवर (1 रन)
इस बार समझदारी के साथ खेलते हुए सिंगल लिया| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
11.1 ओवर (4 रन)
चौका! खराब गेंद और उसका पूरा फायदा सुंदर ने उठाया| लेग स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई फुल टॉस गेंद को शॉर्ट फाइन लेग फील्डर से दूर से खेला| गैप मिला और एक आसान सा चौका बटोर लिया गया| भारत के लिए ये रन्स काफी राहत दे रहे होंगे|
10.6 ओवर (0 रन)
डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
10.5 ओवर (1 रन)
बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन ले लिया|
वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
10.4 ओवर (0 रन)
आउट!! कैच आउट!!! कॉट ग्लेन फिलिप्स बोल्ड ईश सोढ़ी| 13 रनों पर त्रिपाठी की पारी का भी हुआ अंत| ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई लेग स्पिन गेंद| बल्लेबाज़ उसपर स्वीप शॉट खेलने चले गए| नीचे ना रखते हुए हवा में गेंद को खेला| फील्डर वहां पर तैनात थे जिन्होंने आगे की तरफ जाते हुए एक आसान सा कैच लपक लिया| दाद देनी होगी कीवी टीम के गेंदबाजों की क्योंकि वो इतने कम रन में भी मुकाबला छोड़ नहीं रहे हैं| 50/3 भारत, लक्ष्य से 50 रन दूर|
10.3 ओवर (0 रन)
ओह इस बार गुगली गेंद को पढ़ नहीं पाए त्रिपाठी| एंगल बल्ले से खेलने का प्रयास था असफल रहे|
10.2 ओवर (0 रन)
लेग स्पिन गेंद!! जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
14.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया| भारत को यहाँ से जीत के लिए 30 गेंदों पर 27 रनों की दरकार है|
14.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
14.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
14.4 ओवर (0 रन) लेग साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने स्वीप किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो सका|
हार्दिक पंड्या बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
14.3 ओवर (0 रन) आउट!! रन आउट!! सुंदर ने स्काई के लिए अपने विकेट का बलिदान दे दिया| ब्लेयर टिकनर ने पॉइंट की तरफ से भागते हुए बल्लेबाज़ी छोर पर बेल्स उड़ाई और रन आउट कर दिया|
रन आउट होकर बाहर जाते हुए सुंदर को रोक दिया गया है| स्काई के लिए एलबीडबल्यू अपील चेक की जा रही है|
14.2 ओवर (0 रन) इस बार टर्न हुई गेंद पर क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
14.1 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
13.6 ओवर (1 रन) एक और बार हवा में थी गेंद और स्काई की जान मुश्किल में थी लेकिन फाइन लेग फील्डर गेंद तक पहुँच नहीं पाए| हवा में स्वीप शॉट खेल दिया था जो दो फील्डरों के बीच जाकर गिर गई| कैच का मौका था लेकिन फील्डर के हाथों में लगकर नीचे गिर गई गेंद|
13.5 ओवर (1 रन) हवा में गेंद लेकिन लॉन्ग ऑफ़ फील्डर से काफी आगे गिर गई| बाल-बाल बचे सुंदर| अगर और अच्छी तरह से ये बल्ले पर लगती तो कैच का मौका बन सकता था|
13.4 ओवर (0 रन) ओह!! स्विंग एंड मिस!! फुल बॉल पर बड़े शॉट के लिए गए थे लेकिन असफल रहे सुंदर| अंदरूनी किनारा लेकर पैर से जा टकराई ये गेंद|
13.3 ओवर (0 रन) डॉट गेंद, स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|
13.2 ओवर (1 रन) पैरों पर डाली गई गेंद को स्काई ने मिड विकेट की दिशा में खेला| डीप से एक ही रन मिल पायेगा|
13.1 ओवर (1 रन) फुल टॉस| लेग साइड पर उसे स्वीप कर दिया| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिल पायेगा|
12.6 ओवर (2 रन) बेहतरीन रेनिंग विकटों के बीच| मौके का फायदा उठाते हुए सामने से दो भाग लिया| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और दो रन हासिल किया| 42 गेंद 34 रन की दरकार|
12.5 ओवर (1 रन) बैकफुट पंच कवर्स की तरफ| फील्डर जबतक गेंद पर आते बल्लेबाजों ने उस दौरान रन चुरा लिया|
12.4 ओवर (1 रन) इस बार फुल बॉल पर कवर्स की दिशा में खेला और डीप से एक रन हासिल किया|
12.4 ओवर (1 रन) वाइड! गुगली गेंद| बल्लेबाज़ ने पढ़कर उसे लीव कर दिया| लेग स्टम्प के बाहर अच्छा टेक कीपर द्वारा|
12.3 ओवर (1 रन) फुल बॉल| पैड्स पर डाली गई| सुंदर ने इसे मिड विकेट की तरफ फ्लिक कर दिया और एक रन हासिल किया| दूसरे की मांग थी लेकिन स्काई ने मना कर दिया|
12.2 ओवर (1 रन) चिप शॉट लॉन्ग ऑफ़ की तरफ जहाँ से एक रन का ही मौका बन गया|
12.1 ओवर (2 रन) हवा में थी गेंद लेकिन फील्डर से थोड़ा सा दूर| बाल-बाल बचे स्काई| पॉइंट की ओर गेंद को कट किया दो रनों के लिए|
11.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार पिटारे से स्वीप शॉट निकाला और एक रन बटोरा| 48 गेंदों पर 43 रनों की दरकार|
11.5 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| ग्लव्स पर लगकर गई थी ये गेंद इस वजह से अम्पायर ने इसे नकार दिया| रिवर्स स्वीप खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की ओर गया था|
11.4 ओवर (0 रन) शार्प टर्न| इस बार अंदर की तरफ आई गेंद और स्काई को चारो खाने चित कर गई|
11.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे वाइड समझकर छोड़ा लेकिन ट्रैम लाइन से अंदर रह गई गेंद| कोई रन नहीं हुआ|
11.2 ओवर (1 रन) इस बार समझदारी के साथ खेलते हुए सिंगल लिया| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
11.1 ओवर (4 रन) चौका! खराब गेंद और उसका पूरा फायदा सुंदर ने उठाया| लेग स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई फुल टॉस गेंद को शॉर्ट फाइन लेग फील्डर से दूर से खेला| गैप मिला और एक आसान सा चौका बटोर लिया गया| भारत के लिए ये रन्स काफी राहत दे रहे होंगे|
10.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
10.5 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन ले लिया|
वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
10.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! कॉट ग्लेन फिलिप्स बोल्ड ईश सोढ़ी| 13 रनों पर त्रिपाठी की पारी का भी हुआ अंत| ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई लेग स्पिन गेंद| बल्लेबाज़ उसपर स्वीप शॉट खेलने चले गए| नीचे ना रखते हुए हवा में गेंद को खेला| फील्डर वहां पर तैनात थे जिन्होंने आगे की तरफ जाते हुए एक आसान सा कैच लपक लिया| दाद देनी होगी कीवी टीम के गेंदबाजों की क्योंकि वो इतने कम रन में भी मुकाबला छोड़ नहीं रहे हैं| 50/3 भारत, लक्ष्य से 50 रन दूर|
10.3 ओवर (0 रन) ओह इस बार गुगली गेंद को पढ़ नहीं पाए त्रिपाठी| एंगल बल्ले से खेलने का प्रयास था असफल रहे|
10.2 ओवर (0 रन) लेग स्पिन गेंद!! जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
10.1 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ भारत का 50 रन पूरा हुआ| छोटी गेंद पर मिड विकेट की तरफ पुल शॉट खेला गया| डीप में फील्डर तैनात जहाँ से एक रन ही मिल पाया|
मैच रिपोर्ट