
4.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! ऐसा लग रहा कि मार्क को सुंदर की अतिसुंदर गेंद समझ ही नहीं आ रही, टर्न एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
4.4 ओवर (0 रन) ओह इस बार उछाल और टर्न से मार्क को चकमा दे दिया| विकट लाइन से डाली गई गेंद को टर्न किया और बल्लेबाज़ को बीट करा दिया|
4.3 ओवर (0 रन) ओह!! प्ले एंड मिस!! शार्प टर्न से बल्लेबाज़ को पूरी तरह से बीट कर दिया| कोई रन नहीं|
मार्क चैपमैन अगले बल्लेबाज़...
4.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! न्यूजीलैंड टीम को लगा पहला बड़ा झटका!! वॉशिंगटन सुंदर के हाथ लगी बड़ी सफ़लता!! फिन ऐलेन 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऊपर डाली गई धीमी गति की स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्लॉग स्वीप शॉट लगाया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले पर धीमी आई जिसके कारण अपने शॉट में ज़्यादा पॉवर नहीं लगा सके बल्लेबाज़| बॉल सीधा मिड विकेट बाउंड्री की ओर हवा में गई जहाँ पर मौजूद सूर्यकुमार यादव ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा आसान सा कैच| 43/1 न्यूजीलैंड|
4.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! इस बार एक दम बल्ले के बीच में जा लगी गेंद और ऐलेन के द्वारा लगाया गया एक और बड़ा शॉट!! वाओ!! ये बॉल तो सीमा रेखा पार कर गई| बल्लेबाज़ ने गेंद की लम्बाई को भांपा और स्लॉग स्वीप करते हुए उसे मैदान के बाहर भेजा दर्शकों के बीच छ रनों के लिए|
3.6 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
3.5 ओवर (4 रन) चौका!!! थोड़ा किनारा मिला तो सही लेकिन तकदीर का सहारा बल्लेबाज़ के पक्ष में जाता हुआ!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाने का मन बनाया| बॉल टप्पा खाकर आउटस्विंग होती हुई बल्ले का बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर गई चार रनों के लिए|
3.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो सका|
3.3 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
3.2 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड कर दिया|
3.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! फिन ऐलेन के बल्ले से आता हुआ एक बड़ा शॉट!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर बॉल गई सीधा दर्शकों के बीच छह रनों के लिए| ये बल्लेबाज़ जब तक क्रीज़ पर मौजूद रहेगा, इसी तरह से बड़े-बड़े शॉट लगाते रहेगा|
2.6 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
2.5 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
2.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
2.3 ओवर (0 रन) हवा में गेंद लेकिन बच गए बल्लेबाज़ क्यों कि बॉल फील्डर के हाथ में एक टप्पा खाकर गई| ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर हवा में शॉट लगाया| वहां खड़े राहुल त्रिपाठी ने गेंद को पकड़ना लेकिन बॉल एक टप्पा खाकर हाथ में गई| रन नहीं मिल सका|
2.2 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इस बार बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर एक दफ़ा फिर से टर्न हुई और स्वीप शॉट खेल रहे बल्लेबाज़ को चकमा देकर पैड्स को जा लगी| रन नहीं मिल सका|
2.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से लेग साइड की ओर खेलने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और फिन के शरीर को जा लगी| रन नहीं मिल सका|
गेंदबाजी में परिवर्तन!! वॉशिंगटन सुंदर को अब लाया गया है...
1.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
1.5 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली ही गेंद पर डेवोन कॉनवे ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने दूर से ही डीप पॉइंट की ओर ड्राइव किया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| अपने फॉर्म को यहाँ पर बरकरार रखते हुए डेवोन कॉनवे|
अम्पायर गेंद को चेक कर रहे हैं| शायद उसका संतुलन बिगड़ गया है जिसे देखा जा रहा है..
1.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
1.3 ओवर (4 रन) चौका!!! फिन ऐलेन के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!!! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने लो फुलटॉस गेंद का भरपूर फ़ायदा उठाते हुए सामने की ओर गैप में शॉट खेला|गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
1.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
1.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! एक बार फिर से दिशाहीन गेंद यहाँ पर अर्शदीप डाल बैठे| बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डक कर दिया| अम्पायर ने वाइड करार दिया|
1.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
1.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑन ड्राइव तो किया लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं|
दूसरे छोर से अर्शदीप सिंह आये हैं...
0.6 ओवर (1 रन) दो चौका खाने के बाद अच्छी वापसी हार्दिक द्वारा| बल्लेबाज़ ने इस गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया| 12/0 न्यूजीलैंड|
0.5 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री!!! इस बार लॉन्ग ऑन की ओर सीधे बल्ले से फिन ने शॉट लगाया| गैप में गई बॉल तेज़ी के साथ सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| फिन ऐलेन इसी तरह से बड़े-बड़े शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं|
0.4 ओवर (4 रन) चौका!!! बेहतरीन शॉट!! फिन के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाल ने लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गैप में गई चार रनों के लिए|
0.3 ओवर (2 रन) दुग्गी!! इसी के साथ फिन ने अपना खाता खोला!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर की ओर हवा में शॉट खेला| नो मेंस लैंड में जा गिरी गेंद| इसी बीच बल्लेबाजों ने 2 रन ले लिया|
0.2 ओवर (0 रन) इस बार बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर खेला| रन नहीं हुआ|
0.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! कीपर द्वारा की गई कैच की अपील, अम्पायर ने मना कर दिया| लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का प्रयास किया| गेंद और बल्ले का ताल मेल नहीं हो सका और गेंद कीपर के पास गई| अम्पायर ने वाइड करार दिया|
0.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने करारा कवर ड्राइव लगाया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका| लेकिन पहली ही गेंद पर ऐलेन ने अपना अंदाज़ बता दिया कि वो किस तरह से खेलने वाले हैं|
राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ भारत की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार फिन ऐलेन और डेवोन कॉनवे के कन्धों पर होगा| वहीँ भारत के लिए पहला ओवर लेकर हार्दिक पांड्या तैयार...
(playing 11 ) न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन) - फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेट कीपर), मार्क चैपमैन, डैरेल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), इश सोढ़ी, जेकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर|
(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - ईशान किशन (विकेट कीपर), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हूडा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक|
टॉस गंवाने के बाद मिचेल सैंटनर ने बताया कि हम पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे| आगे कहा कि हमे एक दिवसीय श्रृंखला में चैंलेंज मिला था और पता है कि ये श्रृंखला भी आसान नहीं होगी| भारत के खिलाफ उन्ही के घर में खेलना काफी कठिन है| ड्यू अभी ही आ गई है और इसलिए हम भी गेंदबाजी करना चाहते थे| अब हमें बोर्ड पर रन्स लगाने होंगे और ड्यू रहते हुए उसे डिफेंड करना होगा| इश सोढ़ी और मार्क चैपमैन वापिस आये हैं|
टॉस जीतकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे हार्दिक ने कहा कि हमारी टीम काफी युवा खिलाड़ियों से भरी हुई है और हम अपने युवा खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं| जाते-जाते हार्दिक पंड्या ने बताया कि हम बेहतर क्रिकेट खेलने के ऊपर ध्यान देंगे|
टॉस – हार्दिक पांड्या ने जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|
फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं...
रुतुराज गायकवाड कलाई की चोट की वजह से श्रृंखला से बाहर हो गए हैं ऐसे में ईशान और गिल की सलामी जोड़ी भारत के लिए क्रीज़ पर नज़र आ सकती है| वहीं मेहमान कीवी टीम वनडे सीरीज के प्रदर्शन को भूलकर यहाँ एक ताज़ा शुरुआत करना चाहेगी| बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों को भी अपना कद ऊँचा करना होगा जबकि सैंटनर और ब्रेसवेल की जोड़ी पर एक बार फिर से सबकी नज़रें गड़ी होंगी| इश सोढ़ी का खेलना अभी भी सवालों के घेरे में है| तो अब देखना ये है दोस्तों कि क्या टीम इंडिया अपने विजय रथ को जारी रखती है या फिर मेहमान टीम उनके इस शानदार प्रदर्शन पर ब्रेक लगाने में कामयाब हो पाती है|
बिना रोहित और बिना कोहली के अब टीम इंडिया एक बार फिर से हार्दिक पांड्या की कप्तानी में युवाओं के भरोसे उतर रही है| जबकि मेहमान टीम के लिए इस फ़ॉर्मेट में हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल सैंटनर कप्तानी करते नज़र आयेंगे| भारतीय टीम के लिए युवा पृथ्वी शॉ भी स्क्वाड में शामिल हैं और उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए टीम में उनकी जगह बन सकती है| आखिरी बार जब ये दोनों टीमें आमने सामने हुई थी तो भारत ने वहां 1-0 से बाज़ी मारी थी| भारत ने हाल ही में अभी श्रीलंका के खिलाफ़ क्रिकेट का ये सबसे छोटा फ़ॉर्मेट खेला है और जीत के साथ उनके हौंसले भी बुलंद हैं| फिलहाल युवाओं के पास खुद को साबित करने का एक और बढ़िया अवसर होगा जिसे वो दोनों हाथ से भुनाना चाहेंगे| दूसरी ओर एकदिवसीय श्रृंखला में फ्लॉप होने के बाद स्काई पर एक बार फिर से सबकी नज़रें टिकी होंगी|
एकदिवसीय फ़ॉर्मेट में वर्ल्डकप के सफ़र की शानदार शुरुआत के बाद टीम इंडिया की नज़र अब टी20 सीरीज पर है| खतरनाक न्यूजीलैंड टीम को वाईटवॉश करने के बाद भारत अब उसी कीवी टीम के खिलाफ टी20 श्रृंखला पर कब्ज़ा जमाने के लिए तैयार है| इंदौर के बाद अब दोनों ही टीमों का काफिला महेंद्र सिंह धोनी के शहर रांची पहुँच चुका है जहाँ पहला टी20 मुकाबला खेला जाना है| तो हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका हमारे साथ भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस रांची टी20 मुकाबले में जहाँ आज एक महायुद्ध देखने को मिलेगा|
...मैच डे...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (0 रन) विकेट! अपने ही फॉलोथ्रू में एक अच्छा कैच लपका| ऐसे कैचेस पकड़ना आसान नहीं होता|