IND vs NZ: कानपुर टेस्ट (Kanpur Test) मैच के तीसरे दिन भारत के स्पिनर अश्विन (Ashwin) और अंपायर नितिन मेनन के बीच बहस हुई, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया. दरअसल तीसरे दिन जब अश्विन गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने एक नई रणनीति के साथ गेंदबाजी की, जिसने अंपायर नितिन मेनन को भी चौंका दिया. हुआ ये कि अश्विन गेंदबाजी करने के बाद फॉलो थ्रू में पिच क्रॉस कर रहे थे. जिसके बाद अंपायर ने इसपर नाराजगी दिखाई और अश्विन ने इस बारे में बात करने लगे. अंपायर नितिन मेनन ने उन्हें बताया कि गेंद फेंकने के बाद आप गलत तरीके से पिच क्रॉस कर रहे हैं, जिसपर अश्विन ने इसपर रिएक्ट किया और कहा कि, उन्होंने इस बारे में मैच रेफरी से बात की है और वो जो भी कर रहे हैं नियम के अनुसार ही कर रहे हैं. अंपायर और अश्विन अपनी बात को रखने के लिए एक दूसरे के साथ बहस करते हुए दिखे, जिसके बाद कप्तान रहाणे बीच में आए और दोनों की बातों को सुनकर मामले में शांत करने की कोशिश की.
Nitin Menon : "You are obstructing my vision"
— CRICKET VIDEOS (@AbdullahNeaz) November 27, 2021
Rahane: "He's not running on to the danger area."
Nitin Menon : "I can't make the LBW calls."
Ashwin: "You are anyways not making any" #INDvNZ | #NZvIND #INDvsNZ pic.twitter.com/VDovbwLBXL
बता दें कि न्यूजीलैंड की पारी के 77वें ओवर के दौरान यह घटना घटी थी. कैमरे में दोनों की बातचीत भी रेकॉर्ड हुई, जिसमें अश्विन अंपायर से यह कहते दिख रहे हैं कि 'मैं जो भी कर रहा हूं, नियमों के भीतर रहकर कर रहा हूं, मैंने इसको लेकर मैच रेफरी से बात की है.
कपिल देव ने चुने अपने पसंद के 2 फेवरेट ऑलराउंडर, हार्दिक पंड्या का नाम नहीं..
Ashwin starts around the wicket and ends up at the non-striker going diagonal.
— Sridhar_FlashCric (@SridharBhamidi) November 27, 2021
Umpire: "Confuse kar rahe ho ki confuse ho rahe ho" #INDvNZ | #NZvIND pic.twitter.com/kVXxgMRWvR
कोच द्रविड़ भी मैच रेफरी से बात करते दिखे
अंपायर और अश्विन के साथ हुई बहस के दौरान द्रविड़ मैच रेफरी से भी बात करते हुए नजर आ रहे थे. कोच द्रविड़ अश्विन और अंपायर के बीच मसले को जानने और समझने के लिए रेफरी के रूम में कुछ बात करते हुए भी दिखे.
Ashwin argues with umpire Nitin Menon pic.twitter.com/R5qMxyeDi0
— Sunaina Gosh (@Sunainagosh7) November 27, 2021
अंपायर मेनन अश्विन के डेंजर एरिया में जाने से परेशान हो गए
बता दें कि अंपायर मेनन ने अश्विन को ऐसा न करने को लेकर टोका-टोकी की थी. दरअसल मेनन को लग रहा था कि अश्विन बार-बार डेंजर एरिया पर जा रहे हैं. बता दें कि डेंजर एरिया पिच का वह हिस्सा होता है जो विकेट के बिल्कुल सामने रहता है. उस हिस्से पर जाने पर गेंदबाज को चेताया जाता है. बल्लेबाजी के लिए ये एरिया काफी अहम होता है.
सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं