महान भारतीय ऑलराउंडर कपिल देव (Kapil Dev) ने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को वर्तमान में विश्व क्रिकेट में अपने पसंदीदा ऑलराउंडर के रूप चुना है. इसके अलावा कपिल देव ने ये भी माना है कि बतौर गेंदबाज जडेजा की गेंदबाजी में कमी जरूर आई है. कोलकाता में रॉयल कलकत्ता गोल्फ कोर्स में बात करते हुए महान पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने दोनों खिलाड़ियों को लेकर अपनी राय रखी. जडेजा और अश्विन पिछले कुछ समय से रेड-बॉल क्रिकेट में भारत के नामित ऑलराउंडर हैं, दोनों ने अक्सर या तो बल्ले से या गेंद से और कभी-कभी दोनों में शानदार खेल दिखाकर भारत को मैच जीताने में सफल रहे हैं. जडेजा न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 50 रनों की महत्वपूर्ण पारी के साथ भारत के तीसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे थे. जडेजा और श्रेयस अय्यर (103) के बीच 121 रनों की अहम साझेदारी भी हुई. जडेजा की पारी और अय्यर के शानदार बल्लेबाजी के दम पर टीम मैच में 345 का स्कोर खड़ा करने में सफल रही थी.
कपिल ने जडेजा और अश्विन को लेकर कहा कि, अश्विन, उन्हें सलाम," वह शानदार खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपनी गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी सुधार किया है. वहीं, जडेजा एक बल्लेबाज के तौर पर आगे आए हैं. शुरू में जडेजा एक शानदार गेंदबाज थे लेकिन हाल के समय में उनकी बल्लेबाजी बदली है और शानदार खेल दिखा रहे हैं. हालांकि उनकी गेंदबाजी में जरूरत बदलाव आया है.
बता दें कि पिछले तीन वर्षों में, जडेजा ने 32.09 की औसत से केवल 42 विकेट लिए हैं जो उनके करियर औसत 25.09 से काफी अधिक है. वह इस दौरान एक भी पांच विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए. हालांकि, यह याद रखना होगा कि उन 18 टेस्ट मैचों में से 11 टेस्ट मैच घर से बाहर खेले गए थे.
महान कपिल ने नए कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को लेकर भी बात की और कहा कि “वो एक अच्छा इंसान है, एक अच्छा क्रिकेटर रहा है. एक क्रिकेटर की तुलना में एक कोच के रूप में बेहतर काम करेगा क्योंकि क्रिकेट में उससे बेहतर काम किसी ने नहीं किया, मैं बस उम्मीद बनाए रखे हूं.'
सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं