विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2016

INDvsNZ: टीम इंडिया के 500वें टेस्ट में अश्विन सहित कई खिलाड़ियों ने बनाए खास रिकॉर्ड, एक नजर

INDvsNZ: टीम इंडिया के 500वें टेस्ट में अश्विन सहित कई खिलाड़ियों ने बनाए खास रिकॉर्ड, एक नजर
टीम इंडिया ने 500वें टेस्ट में न्यूजीलैंड को हराया है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत का सिलसिला बरकरार रखते हुए कानुपर में उसे 197 से करारी मात दी और 500वें टेस्ट को यादगार बना दिया. दोनों टीमों के बीच अब तक 55 टेस्ट मैच गए हैं, जिनमें टीम इंडिया ने 19 मैच जीते हैं, वहीं न्यूजीलैंड को 10 मैचों में जीत मिली हैं, जबकि 26 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं. कानपुर टेस्ट में कई रिकॉर्ड भी बने हैं. जिनमें से कुछ खास रिकॉर्ड इस प्रकार हैं...

भारतीय गेंदबाजों में अश्विन बने नंबर वन : भारतीय गेंदबाजों की बात करें, तो सबसे तेज 200 विकेट लेने के मामले में अब अश्विन नंबर वन बन गए हैं. उन्होंने 37वें टेस्ट में 200 विकेट हासिल कर लिए, जबकि उनसे पहले हरभजन सिंह ने 46 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी. अश्विन ने उनसे 9 मैच कम खेले हैं. वह 200 विकेट लेने वाले नौंवें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में अश्विन और हरभजन के बाद टीम इंडिया के मौजूदा कोच अनिल कुंबले ( 47), भगवत चंद्रशेखर (48 ) और कपिल देव ( 50 मैच) का नंबर आता है. अश्विन भारत की तरफ से 200 विकेट लेने वाले नौवें गेंदबाज और पांचवें स्पिनर बन गए हैं. भारत की तरफ से 200 या इससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में अनिल कुंबले ( 619), कपिल देव ( 434 ), हरभजन सिंह ( 417), जहीर खान ( 311), बिशन सिंह बेदी ( 266), चंद्रशेखर (242), जवागल श्रीनाथ (236), इशांत शर्मा ( 209) और अश्विन (200 ) शामिल हैं.

रोहित का रिकॉर्ड : रोहित शर्मा ने 33 पारियों में टेस्ट में 1000 रन पूरे किए. उन्होंने वीवीएस लक्ष्मण, चेतन चौहान जैसे बल्लेबाजों से कम पारियों में ऐसा किया है. भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 1000 रन बनाने वाले रोहित चौथे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले विराट कोहली, एमएस धोनी और युवराज सिंह ने यह कारनामा किया था.

सबसे तेज 200 विकेट में अश्विन वर्ल्ड नंबर दो : सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर क्लेरी ग्रिमेट वर्ल्ड नंबर वन हैं. ग्रिमेट ने 1936 में 36वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी. कानपुर टेस्ट से पहले अश्विन 200 विकेट से 7 विकेट दूर थे. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में टीम इंडिया के 500वें टेस्ट मैच में 7 विकेट लेकर यह रिकॉर्ड बना दिया और दूसरे नंबर पर काबिज हो गए. हालांकि इस मैच में उन्होंने कुल 10 विकेट लिए हैं. अब उनके नाम 37 टेस्ट में 203 विकेट हो गए हैं. इस समय सबसे तेज विकेट के मामले में तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से पाकिस्तान के वकार यूनुस और ऑस्ट्रेलिया के तूफानी तेज गेंदबाज रहे डेनिस लिली हैं. इन दोनों ने 38 मैचों में 200 विकेट लेने का कारनामा किया था. वकार यूनुस ने साल 1995 में यह कारनामा किया था.

8 साल बाद ऊपरी 3 बल्लेबाजों का 30 से अधिक स्कोर : 2008 के बाद पहली बार ऊपर के 3 भारतीय बल्लेबाजों ने 30 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. केएल राहुल, मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने 8 साल का रिकॉर्ड तोड़ा. कानपुर टेस्ट की दोनों पारियों को देखें तो राहुल ने 32 और 38, मुरली विजय ने 65 और 76, वहीं पुजारा ने 62 और 78 रन बनाए. इस मैच से पहले टीम इंडिया के ऊपरी 3 बल्लेबाजों ने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मोहाली टेस्ट में यह कारनामा किया था.

घर में लगातार 10वीं जीत : टीम इंडिया 2013 से घर में कोई मैच नहीं हारी है. इस दौरान 11 मैच खेले गए, जिनमें से उसे 10 में जीत मिली है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा. इस प्रकार वह 3 साल से घर में अजेय है.

भज्जी के रिकॉर्ड की बराबरी : आर अश्विन ने न केवल भज्जी को सबसे तेज 200 विकेट लेने के मामले में पीछे छोड़ा है, बल्कि टेस्ट करियर में किसी टेस्ट में 5वीं बार 10 विकेट झटके. इसके साथ ही उन्होंने हरभजन के 10 या उससे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. हालांकि टीम इंडिया की ओर से किसी टेस्ट में 10 या उससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मुख्य कोच अनिल कुंबले के नाम है, जिन्होंने 8 बार यह कमाल किया था.

साझेदारी का रिकॉर्ड : दूसरी पारी में मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा के बीच दूसरे विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी हुई. यह भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है.

नहीं लगा शतक, बने 1193 रन : कानपुर टेस्ट में 1193 रनों का अंबार लगा, लेकिन कोई  भी खिलाड़ी शतक नहीं बना पाया. एशियाई महाद्वीप में टेस्ट मैचों के लिहाज से बिना शतक लगे चारों पारियों में बने ये सबसे अधिक रन हैं.

क्रेग के 50 विकेट : न्यूजीलैंड के स्पिनर मार्क क्रेग ने अपने 15वें टेस्ट में 50 विकेट पूरे कर लिए, जो न्यूजीलैंड स्पिनरों में से दूसरा सबसे तेज 50 विकेट रहा. टेस्ट इतिहास में न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने तीसरी बार टीम इंडिया के खिलाफ एक मैच में 10 या अधिक विकेट लिए हैं. इससे पहले नागपुर टेस्ट में उन्होंने 19 विकेट और अहमदाबाद टेस्ट में 12 विकेट लिए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम न्यूजीलैंड, टीम इंडिया, कानपुर टेस्ट, 500वां टेस्ट, कानपुर, भारत Vs न्यूजीलैंड, टेस्ट रिकॉर्ड, India Vs New Zealand, Team India, Kanpur Test, 500th Test, KANPUR, INDvsNZ, INDvNZ, Test Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com