विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2014

भारत की नजरें चौथा वनडे जीतकर शृंखला में बने रहने पर

हैमिल्टन:

पिछले मैच में हार की कगार पर पहुंचकर जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम का इरादा मंगलवार न्यूजीलैंड को चौथे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में हराकर शृंखला में बने रहने और दौरे पर पहली जीत दर्ज करने का होगा।

न्यूजीलैंड शुरुआती दो मैच जीतकर शृंखला में 2-0 से आगे है जबकि ऑकलैंड में तीसरा मैच आखिरी गेंद पर टाई रहा था।

भारत अब शृंखला नहीं जीत सकता, लेकिन आखिरी दोनों मैच जीतकर बराबरी करके अपनी नंबर वन रैंकिंग बरकरार रख सकता है, लेकिन इसके लिए सेडन पार्क में होने वाला चौथा और वेलिंगटन में पांचवां वन-डे जीतना होगा।

भारत के लिए परेशानी का सबब गेंदबाजी रही है हालांकि बल्लेबाजों ने पहले दो वनडे में संघर्षपूर्ण प्रदर्शन किया और तीसरा वनडे टाई कराने में कामयाब रहे। तीसरे वनडे में 315 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रविंद्र जडेजा ने भारत को चमत्कारिक जीत के करीब पहुंचा दिया, लेकिन मैच टाई रहा ।

जडेजा ने कीवी गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 45 गेंद में नाबाद 66 रन बनाए। आर अश्विन ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए 46 गेंद में 65 रन बनाए।

शृंखला की एक और खासियत रही है कि भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने तीनों मैच में टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।

दक्षिण अफ्रीका में धोनी ने पहले दो वनडे में टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और दोनों मैच हार गए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची और नागपुर मैच और वेस्टइंडीज के खिलाफ कानपुर वनडे में भी धोनी ने ऐसा ही किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
न्यूजीलैंड बनाम भारत, चौथा वनडे, भारतीय टीम, India Vs New Zealand, Indian Team, MS Dhoni
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com