
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) हार्दिक पंड्या की अगुआई में आयरलैंड दौरे पर जाने वाली भारत की T20 टीम को मालाहिडे में होने वाली दो मैच की श्रृंखला के लिए रवाना होने से पहले तीन दिन का ब्रेक देने का फैसला किया है. राहुल द्रविड़, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत सोमवार तड़के लंदन के लिए रवाना होंगे और बीसीसीआई चाहता है कि T20 विशेषज्ञों को संक्षिप्त ब्रेक दिया जाए. बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘आयरलैंड के खिलाफ T20 श्रृंखला के लिए चुने गए सभी खिलाड़ी तीन दिन के ब्रेक पर स्वदेश लौटेंगे. श्रृंखला के लिए कोई जैविक रूप से सुरक्षित माहौल नहीं बनाया जाएगा लेकिन खिलाड़ियों के साथ उनके परिवार नहीं जाएंगे. कुछ खिलाड़ी आईपीएल से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और यह उचित है कि वे कुछ समय घर पर बिताएं.''
पता चला है कि आयरलैंड जाने वाली टीम के सभी सदस्य 23 जून को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण और सहयोगी स्टाफ के साथ मुंबई में एकत्रित होंगे. सूत्र ने बताया, ‘‘लक्ष्मण और खिलाड़ी 23 जून को मुंबई में एकत्रित होंगे और वे अगले दिन डबलिन के लिए रवाना होंगे. वे पहले ही श्रृंखला खेलकर आ रहे हैं इसलिए लय में आने के लिए समय की जरूरत नहीं है. साथ ही यह दो मैच की श्रृंखला है इसलिए आपको सामंजस्य बैठाने के लिए अधिक समय की जरूरत नहीं है.''
मालाहिडे में 26 और 28 जून को दो T20 मैच खेलने के बाद टीम T20 अभ्यास मैच के लिए ब्रिटेन जाएगी जबकि इस दौरान टेस्ट टीम पिछले साल की श्रृंखला का बचा हुआ ‘पांचवां टेस्ट' एक से पांच जुलाई तक एजबस्टन में खेलेगी. हालांकि माना जा रहा है कि मौजूदा T20 अंतरराष्ट्रीय टीम के सभी खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे के लिए बरकरार नहीं रखा जाएगा क्योंकि कई नियमित खिलाड़ियों की टीम में वापसी होगी.
सूत्र ने कहा, ‘‘इंग्लैंड में सीमित ओवरों की श्रृंखला की शुरुआत से आप देखेंगे कि सभी स्टार खिलाड़ी T20 विश्व कप तक खेलेंगे. जिंबाब्वे के खिलाफ जैसी छोटी श्रृंखला के अलावा किसी को आराम नहीं दिया जाएगा.'' उन्होंने कहा, ‘‘रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा की टीम में वापसी होगी. फिलहाल सिर्फ लोकेश राहुल टीम से बाहर रहेंगे.''
* ""19 साल के बाद वसीम अकरम ने फिर से अपने इशारे पर नचाई गेंद, 'यॉर्कर' से बैटर के उड़ाए होश- Video
* IND vs SA: सीरीज के बराबरी पर खत्म होने से निराश हैं Rishabh Pant, कही ऐसी बात
* "VIDEO: IND Vs SA T20 Series बराबरी पर खत्म, इरफान पठान ने बताया, इस सीरीज से टीम इंडिया को क्या मिला
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe