विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2023

India vs Ireland 3rd T20I: बारिश के कारण तीसरा टी20 मैच रद्द, भारत ने 2-0 से किया सीरीज पर कब्जा

IND vs IRE: मैच रद्द होने के साथ ही वे युवा इस मैच में खेलने से वंचित रह गए, जिन्हें आखिरी मुकाबले में प्रबंधन मौका देना चाहता था.

India vs Ireland 3rd T20I: बारिश के कारण तीसरा टी20 मैच रद्द, भारत ने 2-0 से किया सीरीज पर कब्जा
India vs Ireland 3rd T20I:
डबलिन:

Ireland vs India, 3rd T20I: पिछले दो मैचों में मेजबानों को मात देने के बाद आयरलैंड को 3-0 से धोने के टीम बुमराह के इरादे पर डबलिन में बारिश ने प्रहार किया है. बारिश के कारण तीसरा टी20 मैच रद्द कर दिया है. मुकाबले में टॉस तक नहीं हो सका. और इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की इस सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया. डबलिन में मैच से काफी पहले से ही बारिश होती रही, जिसके कारण समय पर टॉस नहीं हो सका. स्थानीय समयानुसार करीब सवा तीन बजे मैच शुरू होना था, लेकिन करीब 5:50 बजे अंपायरों बारिश रुकने पर मैदान का मुआयना करने के बाद अनूकूल हालात न पाकर मैच को रद्द करने का फैसला किया. सीरीज में खेला गया पहला मैच खासा नजदीक रहा था, तो दूसरा मैच भारत ने 33 रन जीता था. और मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच रिंकू  सिंह की पारी ने खासा अंतर पैदा किया था. 

मैच रद्द होने के साथ ही वे युवा इस मैच में खेलने से वंचित रह गए, जिन्हें आखिरी मुकाबले में प्रबंधन मौका देना चाहता था. अब जबकि सीरीज भारत 2-0 से जीत चुका था, तो ऐसे में टीम बुमराह इस मुकाबले में विकेटकीपर जितेश शर्मा, शहबाज अहदम और आवेश खान को मौका देने का मन बना रही थी. ये खिलाड़ी भी मैच को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्साहित थे, लेकिन अब ये तीनों ही आयरलैंड में एक ही मैच खेले बिना वापस लौटेंगे. 

Ireland vs India, 3rd T20I Live Cricket Score, Commentary


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com