विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2016

INDvsENG टेस्ट सीरीज : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा, ...तो 0-5 से हारेगी उनके देश की टीम!

INDvsENG टेस्ट सीरीज : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा, ...तो 0-5 से हारेगी उनके देश की टीम!
इंग्लैंड की टीम दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश से हार गई (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट सीरीज और फिर वनडे सीरीज में शिकस्त देने के बाद अब दुनिया की नंबर वन टेस्ट टीम के लिए मिशन और बड़ा हो गया है. कप्तान विराट कोहली और उनकी टीम अब लंबे समय तक वर्ल्ड नंबर वन का तमगा पहने रहना चाहती है. करीब हफ्तेभर बाद टीम इंडिया जब इंग्लैंड से टक्कर लेगी, तो उसका इरादा यकीनन हर मैच में जीत कायम करने पर होगा और टीम इंडिया के पास इसका शानदार मौका भी होगा. इंग्लैंड की टीम भारत में 5 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 के मैच खेलेगी. सीरीज को लेकर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ियों ने अपनी राय भी जाहिर करनी शुरू कर दी है. पूर्व कप्तान माइकल वॉन का कहना है कि अगर इंग्लैंड टीम अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं करती है और बांग्लादेश वाला प्रदर्शन ही दोहराएगी, तो उसे करारी हार झेलनी पड़ सकती है...

टेस्ट के लिए टीम इंडिया का चुनाव बुधवार को मुंबई में होना है. टीम का चुनाव करते वक्त चयनकर्ता यकीनन विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ इंग्लैंड की कमजोरियों और भारत की ताकत पर ध्यान देंगे. ऐसे में मुमकिन है टीम इंडिया के स्पिनरों को दमखम दिखाने के बड़े मौके मिलें.

खबरों के मुताबिक टीम इंडिया 6 नवंबर से इस टेस्ट सीरीज के लिए राजकोट में अभ्यास करेगी. उससे पहले टीम इंडिया के चयन में ईशांत शर्मा की वापसी तय मानी जा रही है. शिखर धवन की फिटनेस के साथ यह सवाल भी बड़ा है कि क्या गौतम गंभीर को मौका मिलेगा या केएल राहुल चोट के बाद वापसी करेंगे!

हालांकि, इंग्लैंड की रैंकिंग न्यूज़ीलैंड से कहीं बेहतर है और उसका रुतबा भी टेस्ट क्रिकेट में बेहतर माना जाता है, लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि इस दौरे पर इंग्लैंड टीम की धज्जियां उड़ सकती हैं. माइकल वॉन ने बयान दिया है, "अगर इंग्लैंड की टीम वैसे ही खेलती है, जैसा उसने बांग्लादेश में खेल दिखाया है तो मुमकिन है उसे भारत के खिलाफ 0-5 से हार का सामना करना पड़े." वॉन के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाड़ी एक टीम की तरह नहीं खेल रहे.

टीम इंडिया के पास टेस्ट रैंकिंग में अपनी बढ़त को और बेहतर करने का शानदार मौका है... फिलहाल स्थिति कुछ इस प्रकार है-
  • आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत 115 अंकों के साथ टॉप पर है.
  • भारत अगर सीरीज़ 1-0 से जीतता है तो उसके 116 अंक हो जाएंगे.
  • 2-0 से सीरीज़ में जीत से उसके 117 अंक,
  • 3-0 से सीरीज़ में जीत से 119 अंक,
  • 4-0 से सीरीज़ में जीत से उसके 120 अंक और
  • 5-0 से सीरीज़ जीत से उसके 122 अंक हो जाएंगे.

इंग्लैंड टीम मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में 9 अक्टूबर से शुरू होने वाले टेस्ट से पहले 5 नवंबर को तीन घंटे का अभ्यास करेगी और फिर राजकोट का रुख करेगी. भारत के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करने के लिए फिलहाल उन्हें अभ्यास से ज्यादा मानसिक रूप से तैयार होने की जरूरत दिखती है.

शेड्यूल कुछ इस प्रकार है...

टेस्ट सीरीज
  • 9-13 नवंबर:    पहला टेस्ट, राजकोट
  • 17- 21 नवंबर:  दूसरा टेस्ट, विशाखापटनम
  • 26-30 नवंबर:   तीसरा टेस्ट, मोहाली
  • 8-12 दिसंबर:    चौथा टेस्ट, मुंबई
  • 16-20 दिसंबर:   पांचवां टेस्ट, चेन्नई

वनडे सीरीज
  • 15 जनवरी: पहला वनडे पुणे में
  • 19 जनवरी: दूसरा वनडे कटक में
  • 22 जनवरी: तीसरा वनडे कोलकाता में

टी-20 सीरीज
  • 26 जनवरी: पहला टी20, कानपुर
  • 29 जनवरी: दूसरा टी20 नागपुर
  • 1 फरवरी: तीसरा टी20 बेंगलुरू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com