विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2017

INDvsENG: हार हजम नहीं कर पाया इंग्‍लैंड, रूट के खिलाफ फैसले का मुद्दा मैच रैफरी के समक्ष उठाएगा

INDvsENG: हार हजम नहीं कर पाया इंग्‍लैंड, रूट के खिलाफ फैसले का मुद्दा मैच रैफरी के समक्ष उठाएगा
इंग्‍लैंड के कप्‍तान मोर्गन ने नागपुर टी20 मैच की अम्‍पायरिंग की आलोचना की है (फाइल फोटो)
नागपुर: नागपुर टी20 मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने करिश्‍माई आखिरी ओवर फेंकते हुए टीम इंडिया को इंग्‍लैंड के खिलाफ करिश्‍माई जीत दिला दी. इस मैच में अम्‍पायरिंग का स्‍तर अपेक्षा के अनुरूप नहीं था. इंग्‍लैंड के कप्‍तान इयोन मोर्गन का मानना है कि निणार्यक क्षणों का एक महत्‍वपूर्ण फैसला उनकी टीम के खिलाफ गया. आखिरी ओवर मे जो रूट को बुमराह की गेंद पर एलबीडब्‍ल्‍यू देने के अम्‍पायर के फैसले का मुद्दा इंग्‍लैंड मैच रैफरी के समक्ष उठाएगा. मोर्गन ने कहा कि जो रूट को मैच के निर्णायक क्षणों में पगबाधा आउट होने के अंपायर के फैसले के कारण ही उनकी टीम को दूसरा टी20 मैच गंवाना पड़ा. मैच के अम्‍पायर सी. शमसुद्दीन ने रूट को आखिरी ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर  एलबीडब्‍ल्‍यू आउट दिया जबकि रिप्‍ले में यह साफ दिखा कि गेंद परले बल्‍ले से लगी थी.

इंग्‍लैंड के कप्‍तान कहा,‘हम उस फैसले से काफी नाराज हैं. इससे 20वें ओवर में मैच का पासा पलट गया. ऐसे बल्‍लेबाज का विकेट गंवाना जो 40 गेंद खेल चुका है, टीम के लिये घातक साबित हुआ क्योंकि उस समय विकेट काफी धीमा हो चुका था.’ उन्होंने कहा,‘कई फैसले हमारे पक्ष में नहीं गए. हम वह मैच जीत सकते थे लेकिन नहीं जीत सके जिससे काफी निराशा है. वैसे मोर्गन ने कहा कि उनकी टीम के पास अगले मैच के जरिये वापसी का मौका है लेकिन हमने मैच रैफरी के जरिये फीडबैक में अपनी प्रतिक्रिया दे दी है.’ उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि क्रीज पर जमने के बाद वह खराब शॉट खेलकर आउट हुए.

उन्होंने कहा ,‘मुझे ऐसा नहीं लगता. मैने अच्छा खेला. हमने भारत के अनुकूल विकेट पर उम्दा गेंदबाजी की. हम मैच में अंत तक बने हुए थे और मैच जीत सकते थे.’ इंग्लैंड को आखिरी दो ओवर में 24 रन चाहिए थे जिनमें से 16 आशीष नेहरा के डाले 19वें ओवर में बन गए. आखिरी ओवर में बुमराह ने गेंदबाजी की जिसमें रूट और जोस बटलर आउट हुए और भारत पांच रन से जीत गया.

यह पूछने पर कि टी20 मैचों में DRS का इस्तेमाल नहीं होने से क्या वह निराश हैं, इंग्‍लैंड के कप्‍तान ने कहा,‘कुछ हद तक. यदि वर्ल्‍डकप के मैचों में भी इसका इस्तेमाल किया जाए तो अच्छा होगा. इसे टी20 मैचों में इस्तेमाल किया जाना चाहिए.’उन्होंने यह भी कहा कि टी20 मैचों में गेंदबाजी और बल्लेबाजी का अच्छा संतुलन होना चाहिए. उन्होंने कहा,‘मेरा मानना है कि इसमें दोनों का संतुलन होना चाहिए. ज्यादातर दर्शक चौके-छक्के देखना चाहते हैं और बहुत कम विकेट गिरते देखना चाहते हैं. यह अनुपात 70 . 30 होना चाहिए.’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतvsइंग्‍लैंड, जसप्रीत बुमराह, जो रूट, एलबीडब्‍ल्‍यू, इयोन मोर्गन, अम्‍पायरिंग, INDvsEND, नागपुर टी20, Nagpur T20, Jasprit Bumrah, Joe Root, LBW, Eoin Morgan, Umpiring
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com