इसी बीच इंग्लैंड के लिए डेविड विली ने 3 विकेट निकालकर दिया जबकि क्रिस वोक्स और आदिल रशीद ने 2-2 सफ़लता अपने नाम किया| वहीँ मार्क वुड ने 1 विकेट हासिल किया| ऐसे में अब देखना होगा कि क्या भारत 229 रनों को डिफेंड करते हुए जीत का छक्का लगाती है? या फिर इंग्लैंड की टीम 230 रनों के इस लक्ष्य को हासिल करते हुए इस वर्ल्ड कप में अपनी तीसरी जीत हासिल करती है? तो बने रहिए इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए रन चेज़ में हमारे साथ|
वहीँ जिसके बाद भी विकटों के गिरने का सिलसिला नहीं रुका और इस दफ़ा कप्तान रोहित शर्मा (87) जो अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद बेहतर तरह से खेल रहे थे उन्होंने आदिल की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया और कैच आउट हो गए| अंत में सूर्यकुमार यादव (49) ने कुछ बाउंड्री लगाया और टीम के स्कोर को 200 रनों के पार ले गए| इसी बीच जब वो अपने अर्धशतक से बस 1 रन दूर थे तो उन्होंने बड़ा शॉट खेलना चाहा और कैच आउट हो गए| जिसके बाद जसप्रीत बुमराह (16) ने कुलदीप यादव (9) के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 229 रनों तक पहुँचाया|
हालाँकि जिसके बाद मैदान पर आए इनफॉर्म बल्लेबाज़ विराट कोहली कुछ खास नहीं कर सके और शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए| वहीँ कुछ देर श्रेयस अय्यर (4) ने ज़रूर बल्लेबाज़ी की लेकिन वोक्स की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में अपना विकेट दे बैठे| ऐसे में भारतीय टीम काफी मुश्किलों में नज़र आ रही थी| तभी मैदान पर आए केएल राहुल (39) ने अपने कप्तान के साथ मिलकर पिच के मिजाज़ को समझते हुए स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया| इसी दौरान दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 91 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की| हालाँकि मेहमान टीम के कप्तान जोस बटलर ने फिर गेंदबाज़ी में बदलाव किया और डेविड विली के हाथ में बॉल थमाई और उन्होंने सेट बल्लेबाज़ राहुल को अपना शिकार बना लिया|
इंग्लिश गेंदबाजों ने दिखाया लखनऊ की पिच पर अपना कमाल!! वहीँ हिट मैन शर्मा जी ने खेली कप्तानी पारी!! जी हाँ मेहमान टीम के तेज़ गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर्स ने भी अपनी फिरकी का जादू दिखाया और भारत जैसी शानदार बल्लेबाज़ी लाइनअप वाली टीम को 229 रनों पर रोकने में कामयाबी हासिल की!! इसी बीच रोहित शर्मा के द्वारा खेली गई 87 रनों की अर्धशतकीय पारी के बदौलत भारत ने इंग्लैंड की टीम के सामने 230 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस गंवाकर बल्लेबाज़ी करने आई मेज़बान टीम ने शुरुआत धीमी अंदाज़ में किया और धीरे-धीरे स्कोर बोर्ड को आगे ले जाने लगे| इसी बीच क्रिस वोक्स ने आकर शुभमन गिल (9) की पारी का अंत कर दिया|
49.6 ओवर (0 रन) विकेट!! रन आउट!! इसी के साथ जसप्रीत बुमराह 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर कुलदीप ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद की गति और उछाल से चकमा खा गए| बॉल सीधा कीपर जोस बटलर के हाथ में गई जहाँ से उन्होंने स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया और बॉल सीधा स्टंप्स को जा लगी| लेग अम्पायर ने आउट करार दिया| 229/9 भारत|
49.5 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
49.4 ओवर (1 रन) एक और सिंगल!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
49.3 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
49.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
49.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
49.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
48.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|
48.5 ओवर (1 रन) यॉर्कर लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुश करते हुए एक रन लिया|
48.4 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ खेला जहाँ से एक रन मिल गया|
48.3 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
48.3 ओवर (1 रन) वाइड! डाउन द लेग| बल्लेबाज़ की पहुंच से बहुत दूर| कीपर तक गई| अम्पायर ने बाहें फैलाई और वाइड करार दिया|
48.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
48.1 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर बल्लेबाज़ ने गेंद को पुश करते हुए एक रन लिया|
47.6 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
47.5 ओवर (2 रन) एक और दुग्गी!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाया और 2 रन ले लिया|
47.4 ओवर (2 रन) दुग्गी!! आगे डाली गई धीमी गति की गेंद पर बुमराह ने स्क्वायर लेग की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन हासिल किया|
47.3 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
47.2 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
47.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलने गए| इसी बीच बल्ले का टॉप एज लेकर बॉल शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
46.6 ओवर (4 रन) चौका!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| 47 ओवर के बाद 214/8 भारत|
46.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर खेलकर 1 रन लिया|
46.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
46.3 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रहकर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
46.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! भारत को लगता एक और झटका!! डेविड विली के हाथ लगी तीसरी विकेट!! सूर्यकुमार यादव 49 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर डीप कवर की ओर हवा में शॉट लगाया| बल्ले के निचले भाग को लगकर बॉल सीधा वहां खड़े फील्डर क्रिस वोक्स के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 208/8 भारत|
46.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
45.6 ओवर (0 रन) बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|
45.5 ओवर (2 रन) कैच ड्रॉप!! जसप्रीत बुमराह को 4 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान!! आगे डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर शॉट खेला| हवा में गई गेंद और फील्डर मोईन अली वहां पर मौजूद थे जिन्होंने कैच पकड़ने का प्रयास किया| गेंद उनके हाथों में लगकर निकल गई और ज़मीन पर जा गिरी| इसी बीच बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया|
45.4 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
45.3 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ जसप्रीत बुमराह ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता 14वीं गेंद पर खोला!! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑन की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
45.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर खेलकर 1 रन लिया|
45.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! इसी के साथ भारतीय टीम का 200 रन पूरा हुआ!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने खड़े-खड़े फाइन लेग बाउंड्री की ओर शॉट खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
    
...दूसरी पारी, रन चेज़...