24.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
24.4 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
24.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
24.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
24.1 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
23.6 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
23.5 ओवर (0 रन) डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिली|
23.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
23.3 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
23.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा| रन नहीं आ सका|
क्रिस वोक्स बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
भारत ने मुकाबले में अपनी पकड़ बना ली है यहाँ पर...
23.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! भारत के हाथ लगी एक और विकेट!! 29 रनों की साझेदारी का हुआ अंत!! मोईन अली 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! मोहम्मद शमी ने किया अपना तीसरा शिकार| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश करने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई सीधा कीपर राहुल के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 81/6 इंग्लैंड|
22.6 ओवर (0 रन) गुड लेंथ आर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पैर निकालकर डिफेंड करना चाहा| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स को जा लगी| जडेजा ने की एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने नकारा|
22.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
22.4 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
22.3 ओवर (0 रन) बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
22.2 ओवर (0 रन) बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
22.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
21.6 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
21.5 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
21.4 ओवर (4 रन) चौका!! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए| मिला चार रन यहाँ पर|
21.3 ओवर (0 रन) बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
21.2 ओवर (1 रन) ओवरपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|
21.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|
20.6 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
20.5 ओवर (1 रन) ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|
20.4 ओवर (0 रन) मिड विकेट की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| रन का मौका नहीं मिल सका|
20.3 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|
20.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन लिया|
20.1 ओवर (0 रन) फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई| रन नहीं आ सका|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
    
24.6 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर खेलकर एक रन लिया|