विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2023

भारत बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और इंग्लैंड के बीच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
भारत बनाम इंग्लैंड लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) इस बार हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

14.5 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच किया कवर्स की तरफ लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

14.4 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

14.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद पर डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

14.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

14.1 ओवर (0 रन) गूगली गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से पंच शॉट खेला कवर्स की तरफ लेकिन सीधा फील्डर की तरफ गई गेंद| रन नहीं मिल पाया|

13.6 ओवर (4 रन) चौका! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑन की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

13.5 ओवर (0 रन) इस बार गुड लेंथ की गेंद को पुश तो किया पॉइंट की तरफ लेकिन गैप में नहीं मार सके|

13.4 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

13.3 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को मिड ऑन की तरफ खेला सिंगल मिल गया|

13.2 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

13.1 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| सिंगल मिल गया|

12.6 ओवर (0 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

12.5 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

12.4 ओवर (0 रन) इस बार हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

12.3 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को म ईद ऑफ़ की तरफ खेला और सिंगल ले लिया|

12.2 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

12.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

11.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

लोकेश राहुल हैं नए बल्लेबाज़...

11.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट यहाँ पर भारतीय टीम ने गंवाया!! क्रिस वोक्स के हाथ लगी दूसरी विकेट!! श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे| शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद की गति और उछाल को परख नहीं सके अय्यर| इसी बीच बल्ले के स्टीकर को लगकर बॉल सीधा मिड ऑन की ओर हवा में गई फील्डर मार्क वुड के पास जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 40/3 भारत|

11.4 ओवर (0 रन) बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

11.3 ओवर (0 रन) बाहरी किनारा लेकिन स्लिप फील्डर के पास टप्पा खाकर गई!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना चाहा| गेंद टप्पा खाकर आउटस्विंग हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप की ओर एक टप्पे के साथ गई| रन का मौका नहीं मिल सका|

11.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

11.1 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक किया| एक रन मिल गया यहाँ पर|

10.6 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

10.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

10.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर लॉन्ग ऑफ़ की तरफ खेलकर सिंगल लिया|

10.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| सिंगल मिल गया|

10.2 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

10.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला| सिंगल मिल गया|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com