14.5 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच किया कवर्स की तरफ लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
14.4 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
14.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद पर डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
14.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
14.1 ओवर (0 रन) गूगली गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से पंच शॉट खेला कवर्स की तरफ लेकिन सीधा फील्डर की तरफ गई गेंद| रन नहीं मिल पाया|
13.6 ओवर (4 रन) चौका! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑन की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
13.5 ओवर (0 रन) इस बार गुड लेंथ की गेंद को पुश तो किया पॉइंट की तरफ लेकिन गैप में नहीं मार सके|
13.4 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
13.3 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को मिड ऑन की तरफ खेला सिंगल मिल गया|
13.2 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
13.1 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| सिंगल मिल गया|
12.6 ओवर (0 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
12.5 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
12.4 ओवर (0 रन) इस बार हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
12.3 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को म ईद ऑफ़ की तरफ खेला और सिंगल ले लिया|
12.2 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
12.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
11.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|
लोकेश राहुल हैं नए बल्लेबाज़...
11.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट यहाँ पर भारतीय टीम ने गंवाया!! क्रिस वोक्स के हाथ लगी दूसरी विकेट!! श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे| शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद की गति और उछाल को परख नहीं सके अय्यर| इसी बीच बल्ले के स्टीकर को लगकर बॉल सीधा मिड ऑन की ओर हवा में गई फील्डर मार्क वुड के पास जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 40/3 भारत|
11.4 ओवर (0 रन) बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
11.3 ओवर (0 रन) बाहरी किनारा लेकिन स्लिप फील्डर के पास टप्पा खाकर गई!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना चाहा| गेंद टप्पा खाकर आउटस्विंग हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप की ओर एक टप्पे के साथ गई| रन का मौका नहीं मिल सका|
11.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
11.1 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक किया| एक रन मिल गया यहाँ पर|
10.6 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
10.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
10.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर लॉन्ग ऑफ़ की तरफ खेलकर सिंगल लिया|
10.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| सिंगल मिल गया|
10.2 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
10.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला| सिंगल मिल गया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
    
14.6 ओवर (0 रन) इस बार हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|