विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2023

इंग्लैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और इंग्लैंड के बीच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

इंग्लैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
इंग्लैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को विराट कोहली ने मिड ऑफ की ओर ड्राइव किया| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद| रन का मौका नहीं मिल पाया|

4.5 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की फ्लिक किया| फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नहीं मिल सका|

4.4 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

4.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

4.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

4.1 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

विराट कोहली हैं नए बल्लेबाज़...

3.6 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! पहला झटका यहाँ पर भारतीय टीम को लगता हुआ!! क्रिस वोक्स के हाथ लगी पहली विकेट!! शुभमन गिल 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने पैर निकालकर कवर की ओर खेलने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से इनस्विंग हुई और बल्ले को बीट करती हुई ऑफ स्टंप पर जा लगी| गेंदबाज़ ने विकेट लेने के बाद मनाया जश्न| 26/1 भारत|

3.5 ओवर (2 रन) फ्लिक किया और स्क्वायर लेग से दो रन हासिल गया|

3.4 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

3.3 ओवर (0 रन) कैच की अपील, अम्पायर ने नकारा यहाँ पर!! आगे आकर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलना चाहा| गेंद की गति से चकमा खा गए| बल्ले के काफी करीब से होती हुई गेंद कीपर के हाथ में गई| रन नहीं मिल सका| बटलर ने गेंद को पकड़ा और कैच की अपील करने लगे| अम्पायर सहमत नहीं दिखे|

3.2 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

3.1 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुश किया| गैप में गई गेंद जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया|

2.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! एक और सिक्स यहाँ पर रोहित शर्मा के बल्ले से आता हुआ!! इस बार फिर से क़दमों का इस्तेमाल किया बल्लेबाज़ ने और गेंद को मैदान से बाहर भेजा| फील्डर बस गेंद को जाता हुआ देखते रह गए| दर्शकों ने मैदान के बाहर बॉल को पकड़ा| अम्पायर ने हाथ उठाकर छह रनों का इशारा किया|

2.5 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

2.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

2.3 ओवर (6 रन) छक्का!! इस मुकाबले का पहला सिक्स रोहित शर्मा के बल्ले से आता हुआ!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर रोहित शर्मा ने अपना पसंदीदा पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा मिड विकेट बाउंड्री के बाहर गई छह रनों के लिए|

2.2 ओवर (4 रन) चौका!! हिट मैन शर्मा जी ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला यहाँ पर!! आगे आकर गेंद की लाइन में आए बल्लेबाज़ और लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

2.1 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद पर रोहित ने डिफेंड करना सही समझा|

1.6 ओवर (0 रन) ओवरपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर ड्राइव किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल पाया|

1.5 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करने का मन बनाया|

1.4 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

1.3 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ शुभमन गिल ने अपना खाता खोला!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई छोटी गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से कवर और पॉइंट फील्डर के बीच से गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

1.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई इनस्विंग गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का मन बनाया| बॉल अतिरिक्त उछाल के साथ पैड्स को जा लगी| कोई रन नहीं हुआ|

1.1 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

दूसरे छोर से गेंदबाज़ी करने क्रिस वोक्स आए हैं...

0.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई मेडेन ओवर की समाप्ति!! अरे वाह!!! पड़कर काँटा बदला गेंद ने और बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| बाहरी किनारे को छोड़ती हुई कीपर के दस्तानों में प्रस्थान कर गई गेंद|

0.5 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

0.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को रोहित शर्मा ने पॉइंट की ओर गाइड किया| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई बॉल, रन नहीं आ सका|

0.3 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

0.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई बॉल को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नहीं मिल पाया|

0.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने देखा और डिफेंड करने का प्रयास किया| बॉल आउटस्विंग होती हुई बल्ले को बीट करती कीपर के पास गई| रन नहीं आ सका|

राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ इंग्लैंड की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार शुभमन गिल और रोहित शर्मा के कन्धों पर होगा| वहीँ इंग्लैंड के लिए पहला ओवर लेकर डेविड विली तैयार...

...राष्ट्रगान जारी है...

(playing 11 ) इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन) - जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल रशीद, मार्क वुड।

(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी|

टॉस गंवाकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हम पहले बल्लेबाज़ी ही करना चाहते थे जो हमें मिल गया है| आगे रोहित ने कहा कि पिच नई है और यहाँ पर हम एक बड़ा स्कोर खड़ा करने को देख रहे हैं| जाते-जाते उन्होंने बताया कि हमने भी अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है|

टॉस जीतकर बात करने आए इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| पिच गेंदबाज़ी के लिए बेहतर है और हम यहाँ पर सामने वाली टीम को कम से कम रनों पर रोकने को देख रहे हैं| जाते-जाते उन्होंने कहा कि हमने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है|

टॉस - इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है...

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं...

वहीँ लखनऊ की इस पिच पर क्या उनके स्पिनर्स काम में आयेंगे ये भी देखना अहम होगा| जबकि टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली का फॉर्म शानदार रहा है जो बाक़ी टीमों के लिए सर दर्द बना हुआ है| साथ ही साथ गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह तो विपक्षी बल्लेबाजों को तकलीफ दे ही रहे थे लेकिन अब मोहम्मद शमी के उस फाईफर के बाद दूसरी टीम के बल्लेबाजों के लिए चिंता का विषय और भी ज्यादा बढ़ गया है| ऐसे में अब देखना ये है कि इस मुकाबले में कौन सी टीम जीत का स्वाद चखती है|

टीम इंडिया यहाँ से मुकाबला जीतते हुए अपने सेमी फाइनल के टिकेट को पक्का करना चाहेगी जबकि बटलर एंड कम्पनी इसे जीतकर ख़ुशी के कुछ पल बटोरने को देखेगी| भारतीय टीम के लिए यहाँ से सब कुछ सही चल रहा है| बल्लेबाज़ी हो या गेंदबाजी उनके लिए ये प्रतियोगिता अभी तक शानदार रही है दूसरी तरफ इंग्लैंड के लिए कुछ भी उनके नाम मुताबिक़ नहीं रहा है| ना ही उनकी बल्लेबाज़ी चल रही और ना ही गेंदबाजी| टीम में लगातार बदलाव भी हो रहा लेकिन कुछ भी उनके हक में नहीं जा रहा| टॉप ऑर्डर के साथ-साथ कप्तान बटलर का फॉर्म में चिंता का विषय बना हुआ है| वहीँ गेंदबाजी में ना ही मार्क वुड और ना ही क्रिस वोक्स अपने नाम मुताबिक प्रदर्शन कर पा रहे हैं| वहीँ लखनऊ की इस पिच पर क्या उनके स्पिनर्स काम में आयेंगे ये भी देखना अहम होगा| जबकि टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली का फॉर्म शानदार रहा है जो बाक़ी टीमों के लिए सर दर्द बना हुआ है| साथ ही साथ गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह तो विपक्षी बल्लेबाजों को तकलीफ दे ही रहे थे लेकिन अब मोहम्मद शमी के उस फाईफर के बाद दूसरी टीम के बल्लेबाजों के लिए चिंता का विषय और भी ज्यादा बढ़ गया है| ऐसे में अब देखना ये है कि इस मुकाबले में कौन सी टीम जीत का स्वाद चखती है|

हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप के 29वें मुकाबले में हमारे साथ!! जहाँ क्रिकेट जगत की दो सबसे शानदार टीमों के बीच लखनऊ के मैदान पर खेला जा रहा है| इस दौरान एक टीम जो सबसे ऊपर है तो दूसरी सबसे नीचे| मेज़बान भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले जीतकर लगातार टॉप ऑर्डर में बनी हुई है तो दूसरी तरफ डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड इस बार एक बुरे दौर से गुजरी है और फिलहाल अंक तालिका में काफी नीचे की ओर बैठी हुई है| वहीँ ये भी कहा जा सकता है कि एक टीम का मनोबल सातवें आसमान पर है तो दूसरी का बेहद नीचे|

...मैच डे...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com