
44.5 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए 1 रन पूरा किया|
44.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! शार्दुल ठाकुर के बल्ले से निकालता हुआ दूसरा सिक्स| ऊपर डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने आगे आकार लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|
44.3 ओवर (1 रन) धीमी गति की डाली हुई बाउंसर गेंद को पंड्या ने स्क्वायर लेग की ओर पुल करते हुए 1 रन लिया|
44.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|
44.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
43.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| आगे आकर गेंद को मारने गए लेकिन बीट हुए कृणाल|
43.5 ओवर (1 रन) ऑफ़ साइड पर गेंद को टैप करते हुए सिंगल हासिल कर लिया|
43.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! टॉप एज लेकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री के ऊपर से निकल गई और पूरे के पूरे छह रन मिल गए| पटकी हुई गेंद को लेकर घूम गए थे ठाकुर और टॉप एज की मदद से छह रन हासिल किया|
43.3 ओवर (1 रन) पुल करते हुए गेंद को गैप में मारा| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिल पाया|
43.2 ओवर (2 रन) छोटी गेंद को ऑन साइड पर खेला| फील्डर सीमा रेखा पर मौजूद जहाँ से दो रन का मौका मिल गया|
43.1 ओवर (1 रन) लेग साइड पर गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका मिल गया|
42.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को क्रीज़ में रहकर पंड्या ने डिफेंड कर दिया| गेंद सीधे गई गेंदबाज़ की ओर जिसको स्टोक्स ने खुद ही पकड़ा|
42.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर पीछे मौजूद, रन नही हुआ|
42.4 ओवर (2 रन) कैच ड्रॉप!!! कूणाल पंड्या को मिला 11 रनों के स्कोर पर जीवनदान| आगे डाली गई गेंद को मिड ऑफ के ऊपर से खेलने गए| बल्ले पर सही तरह से नही आई गेंद और मिड ऑफ की ओर हवा में गई| मिड ऑफ से हल्का दूर की ओर भागते हुए आदिल रशीद कैच पकड़ने गए| बॉल हाथ को लगती हुई सीधे ज़मीन पर जा गीरी| इसी बीच दोनों बल्लेबाजों ने 2 रन भागकर पूरा किया|
42.3 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद रन नही हुआ|
42.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिल सका|
42.1 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को शार्दुल ने स्क्वायर लेग की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
41.6 ओवर (1 रन) इस बार डीप मिड विकेट तैनात जिसकी वजह से यहाँ सिर्फ सिंगल ही मिल पायेगा| 294/6 भारत|
41.5 ओवर (4 रन) चौका!!! कमाल की टाइमिंग शार्दुल द्वारा| पैरों पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को फ्लिक किया मिड ऑन और मिड विकेट के बीच| गैप मिला और एक महत्वपूर्ण बाउंड्री भारत के खाते में जाती हुई|
41.4 ओवर (0 रन) फुल लेंथ से धीमी गति की गेंद| ड्राइव किया ऑफ़ साइड पर लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
41.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| रन का मौका नहीं बन पाया वहां पर|
41.2 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ की गेंद को पुल किया स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिलेगा|
41.1 ओवर (2 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को ड्राइव किया| फील्डर घेरे के अंदर से गेंद के पीछे भागे और दो रनों पर सीमित कर दिया|
रीस टॉपली को गेंदबाज़ी में वापिस लाया गया...
40.6 ओवर (0 रन) ऊपर डाली हुई गेंद को मिड ऑफ की ओर खेला, रन नही आया|
40.5 ओवर (1 रन) ओवरपिच गेंद को कवर्स की दिशा में पंच करते हुए पंड्या ने 1 रन अपने खाते में डाला|
40.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
40.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप की गेंद को जगह बनाकर पॉइंट की ओर कट करते हुए सिंगल लिया|
40.2 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
40.1 ओवर (0 रन) रन आउट का मौका नॉन स्ट्राइकर एंड पर मोईन के पास लेकिन चूक गए और पहले ही थ्रो कर बैठे| अगर रूककर मारते तो ये एक आसान सा रन आउट हो जाता| फ्रेम में भी नहीं थे ठाकुर| ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला था जिसपर ठाकुर रन के लिए भाग खड़े हुए थे| कृणाल ने उन्हें वापिस भेजा और उसी दौरान मोईन का थ्रो भी आया लेकिन विकेट से काफी दूर|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
44.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में पंड्या ने खेलकर 1 रन पूरा किया|