
9.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑफ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
9.4 ओवर (4 रन) बढ़िया पुल शॉट बेयर्सटो द्वारा| घेरे में फील्डर काफी आगे थे जिसका फायदा उठाकर उनके ऊपर से पुल लगा दिया| गेंद बल्ले से लगने के बाद सीधा मिड विकेट बाउंड्री की तरफ ट्रेवल कर गई|
9.3 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|
9.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए इस बार अंदर आती गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| फील्डर वहां पर मौजूद जिन्होंने रन लेने से रोक दिया|
9.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की लाइन पर डाली गई थी गेंद जिसे बेयर्सटो ने मिड ऑन की तरफ पुश कर दिया| रन का मौका नहीं बन पाया|
प्रसिद्ध कृष्णा की जगह शार्दुल ठाकुर को गेंदबाज़ी के लिए लाया गया है...
8.6 ओवर (0 रन) ऊपर डाली हुई गेंद को रॉय ने मिड ऑन की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नही बन सका|
8.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर पुश किया, रन नही आया|
8.4 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
8.3 ओवर (4 रन) चौका!!! पैड्स लाइन की डाली हुई गेंद को जॉनी बेयरस्टो ने फाइन लेग की दिशा में फ्लिक किया| शॉर्ट फाइन लेग के फील्डर ने गेंद को पकड़ने का प्रयास किया| लेकिन बॉल को पकड़ने में हुए नाकाम| बॉल गई सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
8.2 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर पुश किया, रन नही आया|
8.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए बल्लेबाज़, बीट हुए गेंद की गति से और पैड्स पर खा बैठे गेंद| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील अम्पायर ने नॉट आउट करार दिया| भारत के कप्तान विराट कोहली ने गेंदबाज़ से बात करने के बाद रिव्यु लेना सही नही समझा|
7.6 ओवर (4 रन) चौके के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार काफी अधिक रूम दे बैठे थे वो भी ऑफ़ स्टम्प के बाहर| बल्लेबाज़ ने पॉइंट फील्डर के ऊपर से गेंद को मारा और गैप हासिल करते हुए चार रन अपने खाते में डाला| 46/0 इंग्लैंड|
7.5 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|
7.4 ओवर (1 रन) ड्राइविंग लेंथ की गेंद| मिड ऑफ़ की दिशा में खेला उसे| रन की मांग हुई और हार्दिक के हाथों से सिंगल चुरा लिया|
7.3 ओवर (0 रन) इस बार सीधे बल्ले से मिड ऑफ़ की तरफ गेंद को खेला| फील्डर तेज़ी से गेंद पर आये और रन लेने से रोक दिया|
7.2 ओवर (0 रन) ड्राइव करने गए थे इस गेंद को लेकिन अंदरूनी किनारा लेकर मिड विकेट की तरफ गई गेंद| रन का मौका नहीं बन पाया|
7.1 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक ही रन मिल पाया|
6.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|
6.5 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में कट तो किया रॉय ने लेकिन रन का मौका नही बन सका|
6.4 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर पुश किया| लेकिन रन नही हुआ|
6.3 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री रॉय की ओर से आता हुआ| पहले वाला अगर बेहतर था| तो ये उससे भी बेहतरीन शॉट है| आगे डाली गई धीमी गति की गेंद को सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
6.2 ओवर (4 रन) चौका!!! रॉय के बल्ले से आता हुआ एक बाउंड्री| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और समझेदारी के साथ अपर कट किया| कीपर के सर की ऊपर से गई गेंद सीधे थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर मिला चार रन|
6.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|
6.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को रॉय ने डिफेंड कर दिया|
5.6 ओवर (1 रन) बेहतरीन फील्डिंग कोहली द्वारा कवर्स पर| फुल लेंथ डाईव लगाकर गेंद को रोका और निश्चित ही एक चौका बचाया| ऊपर डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने ड्राइव किया था| कोहली के हाथों से लगने के बाद थोड़ा दूर गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया| कमाल की लय में बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आ रहे हैं रॉय|
5.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|
5.4 ओवर (4 रन) छोटी लेंथ की गेंद| एक बार फिर से बल्लेबाज़ ने उसे गैप दिखाया| जोर से मारने का भी प्रयास नहीं किया, महज़ दिशा दिखाई| फील्डर घेरे के अंदर था जिसे छोड़ती हुई फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई गेंद चार रनों के लिए|
5.3 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!!! शानदार वापसी| पुल लगाने गए थे बल्लेबाज़ लेकिन इस बार प्रसिद्ध ने अपनी लाइन और गति से बल्लेबाज़ को क्रैम्प कर दिया|
5.2 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री!!! अपना पसंदीदा शॉट लगाते हुए रॉय| छोटी डाली गई गेंद को बड़े आराम से स्क्वायर लेग की तरफ पुल कर दिया| गैप मिला वहां पर और बड़े आराम से एक बाउंड्री हासिल हुई|
5.1 ओवर (4 रन) चौका!!! ख़राब गेंद जिसका पूरा फ़ायदा उठाते हुए जेसन रॉय यहाँ पर| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ सही संपर्क गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
9.6 ओवर (4 रन) बाउंड्री!!! शानदार बैकफुट पंच!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई लेंथ बॉल| गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, पंच किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर| गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| 10 के बाद 59/0 इंग्लैंड, एक मज़बूत शुरुआत|