
34.5 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर पुश किया, रन नही आया|
34.4 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए पन्त ने सिंगल पूरा किया|
34.3 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को राहुल ने मिड ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|
34.2 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर पुश किया, रन नही हो सका|
34.1 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉर्ट फाइन लेग की ओर पुश करते हुए पन्त ने सिंगल लिया|
33.6 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर रन लिया|
33.5 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर पटकी हुई गेंद को राहुल ने कवर्स की तरफ खेलकर 1 रन हासिल कर लिया|
33.4 ओवर (1 रन) फुलटॉस गेंद को मिड विकेट की ओर पुश करते हुए पन्त ने 1 रन निकाला|
33.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|
33.2 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई लेग स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और डिफेंड कर दिया|
33.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|
32.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक और कसे हुए ओवर की समाप्ति| भारतीय बल्लेबाजों को अब सम्भलकर खेलना होगा|
32.5 ओवर (4 रन) चौका!!! मिस्फील्ड बेन स्टोक्स द्वारा जो काफी कम देखने को मिलती है| इसकी वजह से चौका मिल गया| छोटी लेंथ की गेंद को कवर्स की तरफ पंच किया| फील्डर स्टोक्स की तरफ सीधी आई वो गेंद लेकिन उसकी उछाल को परख नहीं पाए और गेंद के दूसरे साइड चले गए| इस दौरान गेंद उनको छोड़ते हुए कवर्स बाउंड्री पार कर गई|
32.4 ओवर (1 रन) इस बार क्रीज़ का इस्तेमाल करते हुए गेंद को गैप में ढकेला और सिंगल से संतुष्ट हुए|
32.3 ओवर (0 रन) आगे आकर पन्त ने इस गेंद को डिफेंड करते हुए सम्मान दिया|
32.2 ओवर (1 रन) हलके हाथों से गेंद को गैप में खेला और सिंगल हासिल कर लिया|
32.1 ओवर (0 रन) मिड ऑफ़ की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से गैप नहीं हासिल हुआ|
रिषभ पंत बल्लेबाज़ी करने क्रीज़ पर आये|
31.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कप्तान बटलर ने नहीं की कोई ग़लती और पकड़ा विराट का कैच| तीसरी बार वाईट बॉल क्रिकेट में उनकी विकेट हासिल की| एक बार फिर से अपने शतक से चूक गए विराट| बेहतरीन बल्लेबाज़ी कर रहे थे यहाँ पर लेकिन थोड़ा सा ध्यान भटका और हुई एक बड़ी चूक| लेग स्पिन गेंद थी जिसे कोहली क्रीज़ में ही रहकर ऑफ़ साइड पर पुश करने गए| टर्न हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर के दस्तानों की ओर गई गेंद जहाँ बटलर ने नहीं की कोई ग़लती| एक बड़ी मछली जाल में फंसी| 158/3 भारत|
31.5 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई थी ये गेंद जिसे राहुल ने बल्ले का मुंह बंद करते हुए सिंगल हासिल किया|
31.4 ओवर (1 रन) लेग स्पिन गेंद को बैकफुट से जाकर मिड विकेट की दिशा में खेला जहाँ से सिंगल बटोरा|
31.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे कोहली ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
31.2 ओवर (1 रन) स्क्वायर ड्राइव!! डीप में फील्डर तैनात जहाँ से एक ही रन मिल पाया|
31.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! हवाई यात्रा पर गई गेंद!!! ना लगा वीज़ा, ना लगा पासपोर्ट| फ्री फण्ड में गेंद का सफ़र शुरू| बल्लेबाज़ की बल्ले बल्ले!!! आगे डाली गई गेंद को बड़े प्यार से सहला दिया| टाइमिंग इतनी बेहतरीन कि गेंद लॉन्ग ड्राइव पर निकल गई|
30.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक और सस्ते ओवर की समाप्ति| ऑफ़ साइड पर राहुल ने उसे पुश करते हुए रन हासिल किया|
30.5 ओवर (1 रन) एक और सिंगल!! बड़ी आसानी से दोनों ही बल्लेबाज़ रन चुरा ले रहे हैं| इंग्लैंड को इसपर रोक लगानी होगी|
30.4 ओवर (2 रन) बैकफुट पंच कवर्स की तरफ| फील्डर ने अपने बाएँ ओर भागते हुए उसे कट किया जहाँ से दो रनों पर संतुष्ट हुए बल्लेबाज़|
30.3 ओवर (1 रन) इस बार भी गेंद को गैप में ढकेला और एक रन हासिल किया|
30.2 ओवर (1 रन) सीधे बल्ले से गेंद को खेला जहाँ से रन मिल गया|
30.1 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ कमाल राहुल की एक और लाजवाब पारी| इस बार बल्लेबाज़ी में ऊपर आये और छाए| 10वां अर्धशतक और वो भी बैक टू बैक| बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम के लिए| बैकफुट से पुश करते हुए रन हासिल किया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
34.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल पूरा कर लिया|