
14.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा जहाँ से एक रन मिल गया|
14.4 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ की गेंद को पुल कर दिया लेग साइड पर और गैप से सिंगल हासिल किया|
14.3 ओवर (1 रन) आगे निकलकर गेंद को गैप में ड्राइव किया जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|
14.2 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ गेंद को खेला जहाँ से एक रन मिला|
14.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! इसी के साथ रॉय ने पूरा किया अपना अर्धशतक| कई मुकाबलों से इस पचास का इंतज़ार कर रहे थे लेकिन आज जाकर आया है| इस गेंद को लॉन्ग ऑन बाउंड्री के ऊपर से उठाकर मारा| फील्डर हार्दिक नीचे मौजूद लेकिन गेंद उनके ऊपर से निकल गई और छह रन मिले| एक बेहतरीन बल्लेबाज़ी का मिला रॉय को इनाम|
13.6 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|
13.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया| टप्पा खाकर फील्डर के हाथ में गई गेंद, रन नही हुआ|
13.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! कमाल की टामिंग जॉनी बेयरस्टो के द्वारा देखने को मिला| फुल लेंथ की गेंद को सीधे बल्ले के साथ पंच किया लॉन्ग ऑन की दिशा में जहाँ से बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|
13.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई रन नही मिला|
13.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कवर्स की ओर खेलने गए| बल्ले का लीडिंग एज लेती हुई गेंद डीप पॉइंट की दिशा में गई| जहाँ से एक रन हुआ|
13.1 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर 2 रन हासिल किया|
12.6 ओवर (0 रन) रिवर्स स्वीप किया पॉइंट की तरफ गेंद को जहाँ से गैप नहीं मिल पाया| कसी हुई गेंदबाज़ी के ख़िलाफ़ जोखिम उठाते हुए जॉनी|
12.5 ओवर (0 रन) शानदार पंच शॉट लेकिन गैप नहीं मिल पायेगा| बैकफुट पर बल्लेबाज़ को ढकेलकर रखा हुआ है|
12.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को स्वीप मारने गए थे लेकिन बीट हुए और अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
12.4 ओवर (1 रन) बड़े शॉट की दरकार| ठीक तरह से बल्ले पर आई नहीं गेंद| मिड विकेट की तरफ गई जहाँ से एक रन मिला|
12.3 ओवर (0 रन) रूम बनाकर मारने गए बल्लेबाज़ लेकिन पैड्स पर खा बैठे गेंद| कोई रन नहीं कोई नुक्सान नहीं हुआ|
12.2 ओवर (1 रन) ड्राइव किया लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में गेंद को| सीमा रेखा पर फील्डर तैनात, एक ही रन मिलेगा|
12.1 ओवर (1 रन) लेग साइड पर गेंद को बल्ले का मुंह बंद करते हुए खेला और सिंगल हासिल किया|
11.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट किया| जहाँ से बल्लेबाजों ने 1 रन भागकर पूरा कर लिया|
11.5 ओवर (1 रन) ओवरपिच गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ पुश किया| जहाँ से सिंगल हो गया|
11.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|
11.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑन की तरफ पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
11.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
11.1 ओवर (0 रन) कवर्स की ओर गेंद को पंच किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
11.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|
10.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पुल किया स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ जहाँ से सिंगल ही मिल पाया|
10.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
10.4 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील बेयर्सटो के ख़िलाफ़ लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| सही फैसला| गेंद ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर जाकर लग रही थी| स्वीप मारने के प्रयास में शरीर पर खा बैठे थे गेंद|
10.3 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! जॉनी ने इस गेंद को पॉइंट की तरफ कट किया लेकिन गैप नहीं मिला|
10.2 ओवर (1 रन) बैकफुट पंच लॉन्ग ऑफ़ की तरफ जहाँ से महज़ सिंगल ही मिल पायेगा|
10.1 ओवर (0 रन) पुश किया कवर्स की तरफ गेंद को लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
14.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ऑफ़ साइड पर गेंद को खेला लेकिन गैप इस बार नहीं मिल पाया|