
14.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! कैच की चोटी सी अपील भी थी इस गेंद पर लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| लेग स्टम्प के बाहर की गेंद को कोहली पुल लगाने गए लेकिन गेंद उनसे काफी दूर रह गई| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
14.5 ओवर (1 रन) इस बार बैकफुट से जाकर गेंद को ऑन साइड पर खेला जहाँ से एक ही रन मिल पाया|
14.4 ओवर (1 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से गैप मिला और एक रन का मौका भी बन गया|
14.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक करते हुए सिंगल हासिल किया|
14.2 ओवर (4 रन) चौका!!! ओहो!!! कमाल का यॉर्कर गेंद यहाँ पर स्टोक्स के द्वारा देखने को मिला| यॉर्कर लाइन की डाली हुई गेंद को राहुल जैब करने गए| बल्ले का अंदरूनी हिस्सा लेती हुई बॉल स्लिप फील्डर और कीपर के बीच से निकल गई थर्ड मैन सीमा रेखा के बहार मिला चार रन| भाग्यशाली रहे राहुल अगर बॉल बल्ले को नही लगती तो बोल्ड हो जाते| लेकिन भाग्य भी बहादुर का साथ देता है|
14.1 ओवर (1 रन) फुल टॉस गेंद को कोहली ने कवर्स की ओर पुश करते सिंगल तेज़ी से पूरा किया|
13.6 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद को राहुल ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
13.5 ओवर (0 रन) इस बार बड़ी समझदारी के साथ गेंद को लाइन में आकर डिफेंड कर दिया था|
13.4 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|
13.3 ओवर (4 रन) चौका!!! ओह!!! बाल बाल बचे कोहली यहाँ पर| अंदरूनी किनारा लेकर कीपर बटलर के बाएँ ओर से निकल गई गेंद फाइन लेग बाउंड्री की तरफ जहाँ से चार रन मिल गए| तेज़ गति से आई इनस्विंगर से पूरी तरह से बीट हुए थे और अंदरूनी किनारा लगा बैठे थे|
13.2 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई थी गेंद जिसे लेग साइड पर फ्लिक किया और सिंगल हासिल किया|
13.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन के बीच की गेंद को बलेबाज़ ने बड़े आराम से सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
12.6 ओवर (1 रन) डॉट बॉल!!! इसी के साथ भारत का 50 रन पूरा हुआ| आगे डाली गई गेंद को कवर्स की ओर ड्राइव करते हुए राहुल ने सिंगल निकाला|
12.5 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही आया|
12.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को राहुल ने डिफेंड करना सही समझा|
12.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को कोहली ने थर्ड मैन की ओर खेलकर सिंगल लिया|
12.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पुल किया 1 रन मिला|
12.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को राहुल ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
11.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक और कसे हुए ओवर की समाप्ति| दो विकेट गिरने के बाद भारतीय बल्लेबाज़ समय लेकर खेलते हुए जो कि सही सोच| 47/2 भारत|
11.5 ओवर (1 रन) ड्राइव किया और डीप पॉइंट कली तरफ गई गेंद| एक रन का मौका बना वहां पर जिसे हासिल किया|
11.4 ओवर (0 रन) मिडिल स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद जिसे राहुल ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
11.3 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए स्क्वायर लेग की दिशा में गेंद को फ्लिक कर दिया जहाँ से एक ही रन मिल पाया|
11.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा|
11.1 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में खेला लेकिन कोहली को गैप नहीं मिल पाया|
10.6 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार गेंद की उछाल के नीचे आकर कोहली ने उसे कवर्स की दिशा में पुश करते हुए रन भाग लिया| 45/2 भारत|
10.5 ओवर (2 रन) ओवर थ्रो के रूप में आता हुआ एक और अतरिक्त रन!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को कोहली ने मिड ऑन की ओर पुल करते हुए तेज़ी के साथ पहला रन पूरा किया| मिड ऑन की ओर खड़े फील्डर ने गेंद उठाकर स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| गेंद स्टंप्स को लगती हुई फाइन लेग की ओर गई| जहाँ से ओवर थ्रो के रूप में एक और रन बल्लेबाजों ने बटोरा|
10.4 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद रन नही हुआ|
10.3 ओवर (1 रन) थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए राहुल ने सिंगल लिया|
10.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को राहुल ने पॉइंट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
10.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
14.6 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ की गेंद को पुल कर दिया मिड विकेट बाउंड्री की तरफ जहाँ से एक रन का मौका बन गया|