
19.5 ओवर (4 रन) चौका!!! बेयर्सटो के बल्ले से निकालता हुआ बाउंड्री| धीरे-धीरे बेयर्सटो अपने शतक के ओर बढ़ते हुए| पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने स्वीप किया| गेंद गई फाइन लेग की दिशा में फील्डर पीछे मौजूद नही, मिला चार रन|
19.4 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर पंच करते हुए मॉर्गन ने सिंगल लिया|
19.3 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर पुश किया, रन नही आया|
19.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! इसी के साथ इंग्लैंड का 150 रन पूरा होता हुआ| फुल टॉस गेंद जिसका पूरा फ़ायदा मॉर्गन ने उठाया यहाँ पर और मिड विकेट की दिशा में पूरे पॉवर के साथ खेला| गेंद और बल्ले का हुआ सही ताल मेल, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|
19.1 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद रन नही हुआ|
18.6 ओवर (2 रन) अंदरूनी किनारा लेकर फाइन लेग की दिशा में गई गेंद| ड्राइव लगाने के चक्कर में बल्ले का अंदरूनी किनारा लग गया था| फील्डर जबतक गेंद पर आते बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया था| 19 के बाद 145/2 इंग्लैंड|
18.6 ओवर (1 रन) बाउंसर!! लेकिन इस वाइड करार दे दिया| काफी हार्श कॉल अम्पायर द्वारा कह सकते हैं इसे|
18.5 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!!! ओहोहो!! गेंदबाज़ ने भी बल्लेबाज़ के इस शॉट को देखकर कुछ मज़ाक सा किया| ऊपर डाली गई थी गेंद जिसे सामने की तरफ मारने गए बेयर्सटो| पूरी तरह से गेंद की स्विंग से बीट हुए और कीपर के दस्तानों में गई गेंद|
18.4 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|
18.3 ओवर (1 रन) हलके हाथों से मॉर्गन ने गेंद को गैप में खेला जहाँ से सिंगल हासिल हुआ|
18.2 ओवर (1 रन) समझदारी के साथ सिंगल हासिल किया| मिड ऑफ़ की तरफ गेंद को पंच कर दिया जहाँ से एक रन मिला|
18.1 ओवर (0 रन) ड्राइव करने गए बल्लेबाज़ और पूरी तरह से गेंद की लाइन से बीट हुए|
17.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया| एक टप्पा खाकर बॉल गई फील्डर के पास जहाँ से बस 1 रन ही बेयर्सटो को मिल सका|
17.5 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर खेलकर 1 रन लिया|
17.4 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को मॉर्गन ने देखा और डिफेंड कर दिया|
17.3 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
17.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
17.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
16.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने सम्मान दिया|
16.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को लीव करना सही समझा|
16.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया| रन का मौका नहीं बन सका|
16.3 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप!!! शून्य के स्कोर पर कोहली ने टपकाया मॉर्गन का कैच| साथ में रन आउट का भी मौका गंवा दिया| भारत के पास वापसी करने का एक बड़ा मौका था यहाँ पर जिसे मेजबानों ने गंवा दिया| शानदार गेंदबाजी करते हुए कृष्णा| गुड लेंथ की गेंद से बल्लेबाज़ को चकमा दिया था| बाहरी किनारा लेकर स्लिप में खड़े कोहली के बाएँ ओर गई थी गेंद| डाईव लगाकर गेंद को लपका ज़रूर लेकिन गिरते वक़्त उनकी कोहनी ज़मीन से टकराई जिसकी वजह से गेंद उनके हाथों से छटक गई| इस दौरान मोरगन क्रीज़ के काफी बाहर थे, कोहली ने ये देखते हुए थ्रो भी किया लेकिन वो भी नहीं लगा| किस्मत पूरी तरह से बल्लेबाज़ का साथ देती हुई|
कप्तान इयोन मॉर्गन अब क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं...
16.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! इंग्लैंड को लगता हुआ दूसरा बड़ा झटका| प्रसिद्ध कृष्णा को मिली दूसरी सफ़लता| बेन स्टोक्स 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| काफ़ी बड़ा विकेट भारत के हाथ लगता हुआ| गुड लेंथ पर डाली हुई तेज़ गति की गेंद को कवर्स की दिशा में स्टोक्स ने ड्राइव किया| गेंद को नीचे नही रख पाए बल्लेबाज़ और सीधे फील्डर के हाथ में मार बैठे| हवा में गई गेंद, फील्डर वहां मौजूद शुभमन गिल जिन्होंने कोई गलती नही करते हुए पकड़ा कैच| 137/2 इंग्लैंड, जीत से 181 रन दूर|
16.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कवर्स की ओर पुश किया, रन नही मिला|
15.6 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर कट किया| गैप में गई बॉल मिला 1 रन| इसी के साथ बेन स्टोक्स ने अपना खाता खोला|
15.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कवर्स की ओर पंच किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही आया|
15.4 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर के हाथ में टप्पा खाकर गई गेंद, रन नही हुआ|
15.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|
15.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को स्टोक्स ने सीधे बल्ले से रोका|
15.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
19.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर सिंगल हासिल किया|