India vs England, 5th Test Day 2 Highlights: ओवल में हो रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें मुकाबले के दूसरे दिन इंग्लैंड ने गेंद से दिन की शुरुआत की और दिन का खेल खत्म होने पर भी वह गेंदबाजी ही कर रही थी, लेकिन इस बीच काफी कुछ घटा. क्रॉली और डकेट ने टेस्ट में टी20 स्टाइल में बल्लेबाजी कर इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में ला दिया. पहले सेशन में इंग्लैंड बढ़त पर रही. दूसरे सेशन में सिराज और कृष्णा ने कहर बरपाया और भारत ने 6 विकेट लेकर पलटवार किया. तीसरे सेशन में इंग्लैंड की पारी 247 रनों पर समाप्त हुई. दिन का खेल खत्म होने पर जायसवाल के नाबाद अर्द्धशतक से भारत के पास 52 रनों की बढ़त है. भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं. जायसवाल 51 रन बनाकर नाबाद हैं तो आकश दीप 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. (Scorecard)
सिराज-कृष्णा ने बरपाया कहर
मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की कहर बरपाती गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजी अधिक देर तक टिक नहीं पाए और इंग्लैंड की पहली पारी 247 रनों पर सिमट गई. बेन डकेट और जैक क्रॉली की जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर इंग्लैंड को मजबूत शुरुआत दिलाई थी. लेकिन जब यह जोड़ी टूटी तो उसके बाद इंग्लैंड का संघर्ष अधिक देर तक नहीं रह पाया. हालांकि, मध्यक्रम के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने जरूर अर्द्धशतकीय पारी खेलकर टीम को बढ़त दिलाने में सफलता पाई.
इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज जैक क्रॉली रहे, जिन्होंने 64 रनों की पारी खेली. जबकि हैरी ब्रूक ने 53, बेन डकेट ने 43 रन बनाए. डकेट और क्रॉली ने 12.5 ओवरों में पहले विकेट के लिए पहले विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 16.2 ओवर में 86 रन देते हुए 4 तो प्रसिद्ध ने 16 ओवर में 62 रन देते हुए 4 विकेट झटके.
भारत 224 पर ऑल-आउट हुई
दूसरे दिन के पहले सेशन में भारतीय टीम 224 रनों पर पहली पारी में सिमट गई. भारत पहले दिन के स्कोर में सिर्फ 20 रन जोड़ पाया. भारत का निचला क्रम बिखर गया. दूसरे दिन भारतीय पारी सिर्फ 34 गेंदों तक चली. भारत ने आखिरी के चार विकेट सिर्फ 6 रन के अंदर गंवाए. करुण नायर पहली पारी में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. नायर ने 57 रन बनाए. जबकि इंग्लैंड के लिए गस एटिंकसन ने 33 रन देते हुए 5 विकेट झटके.
India Vs England Highlights 5th Test Day 2 straight from The Oval London
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live:
इंग्लैंड ने दूसरे दिन की शुरुआत गेंद से की थी और दिन का खेल खत्म होने पर भी वह गेंदबाजी ही कर रही थी, लेकिन इस बीच काफी कुछ घटा. क्रॉली और डकेट ने टेस्ट में टी20 स्टाइल में बल्लेबाजी कर इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में ला दिया. पहले सेशन में इंग्लैंड बढ़त पर रही. दूसरे सेशन में सिराज और कृष्णा ने कहर बरपाया और भारत ने 6 विकेट लेकर पलटवार किया. इसके बाद तीसरे सेशन में इंग्लैंड की पारी 247 रनों पर समाप्त हुई. उसके बाद दिन का खेल खत्म होने पर जायसवाल के अर्द्धशतक से भारत के पास 52 रनों की बढ़त हो गई है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर किस टीम को बढ़त है, यह नहीं कहा जा सकता है. क्या तीसरे दिन ही मुकाबला समाप्त हो जाएगा, या चौथे दिन जाएगा, यह देखने वाली बात होगी. आज 15 विकेट गिरे हैं. इस सीरीज में किसी एक दिन सबसे अधिक. स्टंप्स पर भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं. जायसवाल 51 रन बनाकर नाबाद हैं तो आकश दीप 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
18.0 ओवर: भारत 75/2. Yashasvi Jaiswal 51(49) Akash Deep 4(2)
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live: स्टंप्स का ऐलान
आकाश दीप आए हैं. दोनों अंपायर्स आपस में बातचीत कर रहे हैं. रोशनी को लेकर सवाल था. ओली पोप से कहा गया कि स्पिनर्स को आना होगा. लेकिन उन्होंने मना कर दिया. इसके साथ ही भारती. बल्लेबाज वापस लौट रहे हैं और यह स्टंप्स है.
India vs England Live Updates:
साई सुदर्शन जा रहे थे तब इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने उन्हें कुछ कहा, जो उन्हें पंसद नहीं आया है. डकेट और सुदर्शन के बीच कहासुनी हुई है.
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Updates: साई सुदर्शन आउट
भारत को दूसरा झटका लगा है. साई सुदर्शन आउट हुए. एटकिंसन ने एलबीडब्ल्यू किया. गुड लेंथ डिलवरी थी. मिडिल स्टंप पर एंगल कर रही थी. लो रही और साई सुदर्शन अपना बल्ला सही समय पर नहीं ला पाए. गेंद उनके पिछले पैर के घुटने के रोल के ठीक नीचे लगी. अंपायर ने बिना देर किए उंगली उठाई. यह इतना आसान लग रहा था कि एटकिंसन ने अपील में पीछे मुड़ने की जहमत नहीं उठाई. हॉक आई पर तीन रेड. भारत ने विकेट के साथ साथ रिव्यू गंवाया. सुदर्शन 29 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए.
17.2 ओवर: भारत 70/2
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live:
जायसवाल का अर्द्धशतक हो चुका है. भारत के पास 47 रनों की बढ़त है. अभी दिन के 15 ओवर बचे हैं, लेकिन लगता नहीं कि इतने ओवर हो पाएंगे. भारत नहीं चाहेगा यहां पर कोई विकेट गंवाना.
17.0 ओवर: भारत 70/1
India vs England 5th Test Live: जायसवाल का अर्द्धशतक
जायसवाल का शानदार अपर कट और इसके साथ ही उन्होंने अपना अर्द्धशतक पूरा किया. 44 गेंदों पर यह अर्द्धशतक आया है और ऐसे समय आया है जब भारत को इसकी सबसे अधिक जरूरत है.
16.3 ओवर: भारत 70/1
India vs England 5th Test Live: जायसवाल अर्द्धशतक के करीब
जायसवाल अपने अर्द्धशतक के करीब हैं. अब दिन का खेल खत्म होने में आधे घंटे से कम का समय बचा है. भारत की कोशिश होगी कि वह अब स्टंप्स तक कोई और विकेट ना गंवाए. भारत की बढ़त अब 41 रनों की हो चुली है.
16.0 ओवर: भारत 64/1 Sai Sudharsan 11(27) Yashasvi Jaiswal 45(41)
India vs England 5th Test Live: अब सुदर्शन को मिला भाग्य का साथ
भारतीय खिलाड़ियों को भाग्य का साथ मिल रहा है. दो बार जायसवाल को जीवनदान मिल चुके हैं. उनके दो आसान कैच ड्रॉप हो चुके हैं. अब सुदर्शन को भाग्य का साथ मिला. एक बार फिर ड्राइव का प्रयास किया. लेकिन बल्ले का मोटा किनारा लगा और थर्ड स्लिप पर खड़े खिलाड़ी से कैच छूटा. इस बार जैक क्रॉली हैं. भारत की बढ़त 39 रनों की हो चुकी है.
14.3 ओवर: भारत 62/1
India vs England 5th Test Live:
ड्रिंक्स का समय हुआ. जायसवाल अपने अर्द्धशतक के करीब हैं. दूसरे छोर पर साई सुदर्शन अभी तक अपना खाता नहीं खोल पाए हैं. सुदर्शन ने सिर्फ 4 गेंदों का सामना किया है अभी तक.जायसवाल को एक जीवनदान मिल चुका है. भारत के पास 24 रनों की बढ़त है. दिन के आखिरी 45 मिनट में यह दोनों किस तरह से बल्लेबाजी करते हैं, यह देखना काफी मजेदार होगा.
11.0 ओवर: भारत 47/1 Sai Sudharsan 0(4) Yashasvi Jaiswal 39(34)
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live: बड़े रिकॉर्ड से चूके केएल राहुल
इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय ओपनर द्वारा सर्वाधिक रन
- 542 - सुनील गावस्कर, 1979
- 532 - केएल राहुल, 2025*
- 402 - मुरली विजय, 2014
- 368 - रोहित शर्मा, 2021-22
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score: केएल राहुल आउट
भारत को पहला झटका लगा है. काफी खराब शॉर्ट केएल राहुल का. इससे पहले काफी गेंदें छोड़ी थी उन्होंने इस लेंथ पर लेकिन इसे खेल गए. हल्का बल्ला अड़ाया और जो रूट इसे किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ने वाले थे. खराब शॉर्ट. मुश्किल समय निकाल चुके थे राहुल. इंग्लैंड खुश होगा.
9.5 ओवर: भारत 46/1
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live:
तो दिन के आखिरी घंटे का खेल शुरू हो चुका है. ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान जायसवाल ने थोड़ा समय लिया. अब गेंदबाजी में भी बदलाव हुआ है और जेमी ओवरर्टन आए हैं. एटकिंसन की जगह.
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live: भारत बढ़त पर
जायसवाल का अटैकिंग अप्रोच जारी है. वह बल्ला भांज रहे हैं. दूसरी तरफ केएल राहुल सॉलिड खेल रहे हैं. आखिरी ओवर में उन्होंने एक बाउंड्री भी बटोरी है. लग रहा है कि यह ऐसे ही चलने वाला है. एक छोर पर जायसवाल अटैकिंग खेलेंगे, जबकि दूसरे छोर पर राहुल का शांत और संयत खेल जारी रहेगा. भारत सवा चार की रन रेट से रन बटोर रहा है.
8.0 ओवर: भारत 34/0 KL Rahul 7(25) Yashasvi Jaiswal 26(23)
India vs England Live Updates: अनप्लेबल बॉल
जोश टंग की अनप्लेबल बॉल. ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ गेंद. सीम से दूर चली गई. डिफेंस का प्रयास था. केएल लाइन के अंदर बल्ला आए, जो उनके लिए अच्छा रहा. गेंद कीपर के पास जाते हुए पिछले पैड के फ्लैप से टकराई. अंपायर ने इंग्लिश खिलाड़ियों की अपील को दिलचस्पी नहीं दिखाई. काफी बात करने के बाद भी रिव्यू नहीं लिया गया, जो सही रहा.
5.3 ओवर: भारत 28/0
India vs England 5th Test Live: जायसवाल को जीवनदान
जायसवाल को जीवनदान मिला है. दूसरी स्लिप पर खड़े हैरी ब्रूक के हाथ से गेंद छिटक गई और बाउंड्री के लिए गई. ब्रूक ने पहली पारी में बेहतरीन कैच लपका था, लेकिन यह काफी आसान कैच छूटने से उन्हें निराशा होगी. फुल और ऑफ स्टंप के बाहर, जयसवाल ने ड्राइव का प्रयास किया, लेकिन गेंद मोटा किनारा लेकर गई. भारत अब बढ़त में है. जायसवाल की अटैकिंग अप्रोच जारी है.
4.5 ओवर: भारत 26/0
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live:
दिन का खेल खत्म होने में अभी काफी समय है. खेल देर रात तक चलने वाला है. पहले दिन के ओवरों की भरपाई होनी है. जायसवाल ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर भी चौका जड़ा है. थर्ड स्लिप और गली के बीच से गेंद गई. भारत अब सिर्फ 6 रन पीछे है.
4.0 ओवर: भारत 17/0
India vs England Live Updates: जायकवाल अटैकिंग खेल रहे
गस ऐटकिंसन के आखिरी ओवर में जायसवाल ने तीन चौके लगाए हैं. भारत अब केवल 11 रन पीछे है. जायसवाल अटैकिंग अप्रोच के साथ खेलने आए हैं, ऐसा लग रहा है. दूसरी तरफ केएल राहुल है. शांत और संयत. इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स हैं नहीं गेंदबाजी के लिए. ऐसे में उसके पास सिर्फ तीन तेज गेंदबाज है. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों की कोशिश इन तीनों को थकाने के भी होगी.
3.0 ओवर: भारत 12/0 Yashasvi Jaiswal 12(12) KL Rahul 0(6)
India vs England 5th Test Live:
इस सीरीज में पहली पारी के बाद बढ़त
लीड्स: 6 रन (भारत)
एजबेस्टन: 180 रन (भारत)
लॉर्ड्स: स्कोर बराबर
मैनचेस्टर: 311 रन (इंग्लैंड)
ओवल: 23 रन (इंग्लैंड)
इससे पहले केवल एक बार द्विपक्षीय सीरीज हुई थी जहां सीरीज में पहली पारी की बढ़त 25 बार (या अधिक) से कम थी.
India vs England Live Updates: शुरू हुई दूसरी पारी
भारत की दूसरी पारी का आगाज हुआ. जायसवाल और केएल राहुल की सलामी जोड़ी क्रीज पर मौजूद है. दोनों की कोशिश दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए खेलते रहने की होगी. हालांकि, दोनों को काफी संभल कर खेलना होगा, क्योंकि गेंद अभी काफी हरकत कर रही है. दोनों को काफी सूझ-बूझ दिखानी होगी.
1.0 ओवर: भारत 0/0
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Updates: इंग्लैंड की पारी 247 पर सिमटी
इंग्लैंड की पारी 247 रनों पर सिमट गई है. उसके पास 23 रनों की बढ़त है. दिन के पहले सेशन में भारत पिछड़ गया था, लेकिन अगले ही सेशन में उसने वापसी की. मैच अभी बराबरी पर खड़ा है. इंग्लैंड के पास सिर्फ 23 रनों की बढ़त है. आखिरी आउट होने वाले बल्लेबाज हैरी ब्रूक रहे, जिन्हें सिराज ने अपना शिकार बनाया. ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ गेंद थी. उछाल कम रहा. स्क्रम्बल सीम था और ऑफ स्टंप ले उड़ी.
51.2 ओवर: इंग्लैंड 247
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Updates:
इंग्लैंड की बढ़त अब 23 रनों की हो चुकी है. भारत को आखिरी विकेट की तलाश है. दिन के अभी 39 ओवर बचे हैं, लेकिन इतने हो पाएंगे, यह देखने वाली बात होगी. मुश्किल है कि इतने ओवर हो. कंडीशन अभी भी ओवरकास्ट है. हैरी ब्रूक क्रीज पर हैं और वो जिस तरह से खेलेंगे, उससे तय होगा, इंग्लैंड की पहली पारी की बढ़त कितने की होगी.
51.0 ओवर: इंग्लैंड 247/8
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score: हैरी ब्रूक का अर्द्धशतक
49.3 ओवर: सिराज की गेंद को लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेलकर हैरी ब्रूक ने दो रन बटोरे और इसके साथ ही उनका अर्द्धशतक पूरा हुआ. 57 गेंदों पर यह पचासा आया है. 13वां टेस्ट अर्द्धशतक है प्रसिद्ध का. वह यहां से काफी अहम साबित होने वाला है. इंग्लैंड कितने रनों की बढ़त हासिल करेगा, इसको ध्यान में रखते हुए.
India vs England 5th Test Live:
बारिश के कारण थोड़ी देर मैच बाधित रहा, लेकिन फिर शुरू हो चुका है. क्रीज पर अभी हैरी ब्रूक औक जोश टंग है और संभवत: यह आखिरी जोड़ी है, क्योंकि वोक्स बल्लेबाजी के लिए नहीं आएंगे.
IND vs ENG LIVE Score, 5th Test Day 2: खेेल फिर शुरू
बारिश के ब्रेक के बाद खेल शुरू, भारत को नौवें विकेट की तलाश...इसी बीच हैरी ब्रूक ने अर्द्धशतक पूरा कर लिया है
India vs England Live Updates: बारिश के कारण रूका खेल
बारिश आई है और अंपायर ने खेल रोकने का फैसला लिया है. पिच पर पहले हरी प्लास्टिक शीट बिछाई गई है फिर कवर्स हैं. बारिश का अनुमान था आज. आसमान पर बादल छाए हुए हैं. इंग्लैंड के पास अब 18 रनों की बढ़त है.
48.0 ओवर: इंग्लैंड 242/8 Josh Tongue 0 (2) Harry Brook 48(49)
India vs England 5th Test Live: भारत को आठवां झटका
भारत को आठवां झटका लगा है. आखिरी सेशन की शानदार शुरुआत हुई है भारत की. आकाश दीप ने मि़ड-ऑन पर कैच लपका. शॉर्ट बॉल पर फंसाया. बड़ा शॉर्ट खेलने का प्रयास था, लेकिन सही कनेक्शन नहीं हुआ. एटिंकसन को जाना होगा. एटकिंसन निश्चित रूप से लंबाई में बदलाव से आश्चर्यचकित थे, यही कारण है कि वह पुल शॉट को बीच में नहीं कर सके. जिस क्षण गेंद हवा में गई, शॉर्ट मिड-विकेट पर फील्डर यह जानकर आश्वस्त और निश्चिंत हो गया कि यह सीधे उसके साथी के पास जा रही है. एटकिंसन 11 रन बनाकर आउट हुए.
46.5 ओवर: इंग्लैंड 235/8
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Updates: टी-ब्रेक के बाद खेल शुरू
टी-ब्रेक के बाद खेल शुरू, टीम इंडिया की शानदार वापसी
टी ब्रेक का ऐलान
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score: ओवरटर्न के विकेट के साथ ही टी ब्रेक का ऐलान हुआ. पहले सेशन में पूरी तरह से पिछड़ने के बाद दूसरे सेशन में भारतीय टीम की जोरदार वापसी हुई है. इंग्लैंड अभी भी 9 रन पीछे है. लेकिन उसके हाथ में अब केवल तीन विकेट हैं. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के तीन-तीन विकटों के दम पर भारत ने दूसरा सेशन अपने नाम किया है. एक बार डकेट और क्रॉली की साझेदारी टूटी, उसके बाद से भारत ने मैच में नियमित अंतराल पर इंग्लैंड को झटके दिए हैं.
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score: इंग्लैंड को सातवां झटका
प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत को सातवीं सफलता दिलाई है. उन्होंने जेमी ओवरटन का भी शिकार किया है. ओवरटन खाता भी नहीं खोल पाए. फिर से अंदर आती गेंद थी. फ्लिक करने का प्रयास था, लेकिन गेंद सीधे पैड पर लगी. अंपायर ने बिना देरी के उंगली उठाई. ओवरटन ने रिव्यू लिया. हालांकि, हॉकआई पर तीन रेड थे. प्रसिद्ध कृष्णा को इस ओवर की दूसरी सफलता मिली.
42.5 ओवर: इंग्लैंड 215/7
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Updates: भारत को सातवीं सफलता
प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत को सातवीं सफलता दिलाई है. उन्होंने जेमी ओवरटन का भी शिकार किया है. ओवरटन खाता भी नहीं खोल पाए.
भारत को छठी सफलता मिली
भारत को छठी सफलता मिली. केएल राहुल ने शानदार कैच लपका. जेमी स्मिथ भी लौटे. वो सिर्फ 8 रन बना पाए. इस बार सफलता प्रसिद्ध के खाते में आई है. लेंथ बॉल थी, ऑफ साइड के बाहर, जो अतिरिक्त उछाल के साथ आई. स्मिथ ने शरीर से दूर पंच करना चाहा. लेकिन पैरा क्रीज पर जमे रहे उनके. बल्ले का किनारा लगा. राहुल ने दूसरे स्लिप पर शानदार कैच लपका. स्मिथ सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए.
42.1 ओवर: इंग्लैंड 215/6
India vs England 5th Test Live: 10 मिनट बाद टी ब्रेक
टी ब्रेक को 10 मिनट हैं. क्या इंग्लैंड उससे पहले बढ़त बनाने की ओर अग्रसर होगी. भारत की कोशिश कम से कम तीन ओवरों की होगी. भारत एक और विकेट चाहेगा इस सेशन के अंत से पहले. बीते 10 ओवर में 48 रन आए हैं. साझेदारी 20 रनों की हो चुकी है.
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Updates:
सिराज लगातार आठ ओवर फेंक चुके हैं. दूसरे छोर से जडेजा हैं. शायद दूसरे छोर से भी बदलाव हो. तेज गेंदबाजों ने काफी मेहनत की है. हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ के साझेदारी 12 रन की हो चुकी है.
40.0 ओवर: इंग्लैंड 207/5 Harry Brook 27(31) Jamie Smith 6(14)
India vs England 5th Test Live: इंग्लैंड की आधी टीम 195 पर लौटी पवेलियन
सिराज को एक और सफलता मिली है. उन्होंने अब जेकब बेथेल को विकेट के आगे अपने जाल में फंसाया. अंदर की तरफ स्विंग हुई गेंद. जेकब बेथेल गेंद को जज ही नहीं कर पाए. गेंद सीधे पैड पर लगी. अंपायर ने बिना समय गंवाए उंगली उठाई. यॉर्कर लेंथ पर गेंद थी. मिडिल स्टंप पर. सिराज अग्रेसिव हैं. जेकब बेथेल 14 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हुए. 195 के स्कोर पर इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौटी.
36.4 ओवर: इंग्लैंड 195/5
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score: इंग्लैंड का स्कोर 200 के करीब
इंग्लैंड का स्कोर 200 के करीब है. आकाश दीप और सिराज अभी लगे हुए हैं. भारत को एक और विकेट की तलाश होगी टी ब्रेक से पहले. यह सेशन थोड़ा लंबा चलेगा. क्रीज पर अभी जैकब बेथेल और हैरी ब्रूक हैं. दोनों बल्लेबाज हैं. इंग्लैंड अब सिर्फ 38 रन पीछे है. भारत के लिए यह सेशन अभी तक अच्छा रहा है.
35.0 ओवर: इंग्लैंड 186/4 Jacob Bethell 1(6) Harry Brook 18(23)
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score: जो रूट आउट
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score: जो रूट आउट हुए. सिराज के खाते में आई बड़ी सफलता. जैसे ही गेंद जो रूट के पैड पर लगी सिराज जश्न मनाने लगे. ऑफ साइड के बाहर फुल गेंद, पड़ने के बाद अंदर आई. ऑन साइड में गेंद को सहलाने का प्रयास था. अंपायर ने उगंली उठाई. जो रूट ने रिव्यू लिया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. जो रूट 45 गेंद में छह चौके के दम पर 29 रन बनाकर आउट हुए.
33.0 ओवर: इंग्लैंड 175/4
IND vs ENG LIVE Score, 5th Test Day 2: इंग्लैंड को लगा चौथा झटका
इंग्लैंड को लगा चौथा झटका, जो रूट 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score:
ड्रिंक्स ब्रेक हो चुका है. लंच के बाद के इस घंटे में भारत ने अच्छी बल्लेबाजी की है. इस दौरान उन्होंने काफी सधी हुई गेंदबाजी की है. उन्होंने सही लेंथ पर गेंदबाजी की है और विरोधी बल्लेबाजों को रन बनाने के अधिक मौके नहीं दिए हैं. उनके इस प्रयास से दो सफलता भी मिली है. इंग्लैंड अब 63 रन पीछे है. ब्रूक और रूट के बीच 32 गेंदों में 19 रनों की साझेदारी हो चुकी है और वो दोनों संभल कर खेल रहे हैं.
30.0 ओवर: इंग्लैंड 161/3
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Updates: इंग्लैंड के 150 रन पूरे
ओवर की आखिरी गेंद पर चौका आया और इसके साथ ही इंग्लैंड के 150 रन पूरे हुए. इंग्लैंड अब 72 रन पीछे है. ब्रूक और रूट के बीच साझेदारी 20 गेंदों की हो चुकी है. भारत को यहां इन दोनों के विकेट भी जल्द से जल्द चाहिए होंगे. क्योंकि अगर यह दोनों क्रीज पर टिक गए तो भारत बैकफुट पर पहुंच सकता है. जिस तरह से डकेट और क्रॉली ने इंग्लैंड को ओपनिंग दिलाई, उससे इंग्लैंड मजबूत स्थिति में है. अभी एक छोर से आकाश दीप हैं और दूसरे छोर से सिराज.
28.0 ओवर: इंग्लैंड 152/3
India vs England Live Updates:
जैक क्रॉली और ओली पोप के आउट होने के बाद से रनों की गति थोड़ी कम जरूर हुई है. इंग्लैंड का रन रेट अब 6 के नीचे आ गया है. इंग्लैंड अब केवल 77 रन पीछे है. बीते 10 ओवरों में सिर्फ 37 रन आए हैं. लंच के बाद गेंदबाजी और अधिक कसी हुई हो रही है. फिलहाल धूप है, लेकिन आसमान पर बादल दिख रहे हैं. गेंदबाजों को मदद मिल रही है. क्रीज पर अभी जो रूट और हैरी ब्रूक हैं और भारत दोनों के विकेट जल्द से जल्द चाहेगा.
26.0 ओवर: इंग्लैंड 147/3
India vs England 5th Test Live: सिराज को सफलता मिली
ओली पोप आउट हुए. एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील थी, लेकिन अंपायर ने नकार दिया. इसके बाद भारत ने रिव्यू लिया. ओली पोप को जाना होगा. अच्छी लेंथ की गेंद, ऑफ के ठीक बाहर, तेजी से अंदर आई. पोप क्रीज में फंस गए. उनके पास बल्ला लगने का कोई मौका नहीं था, यह घुटने के रोल के ठीक ऊपर पिछले पैड में टकराया. हॉकआई पर तीन-रेड. लंच के बाद भारत के दो जल्दी और अहम विकेट मिले. ओली पोप 44 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने चार चौके लगाए.
24.4 ओवर: इंग्लैंड 142/3
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Updates: मोहम्मद सिराज अटैक पर आए हैं
सिराज अटैक पर आए हैं. प्रसिद्ध के आखिरी ओवर में काफी कुछ घटा है. प्रसिद्ध ने रूट को जो कुछ भी कहा, उसने अपना काम कर दिया है. गिल गेंद बदलवाने के लिए अंपायर के पास गए थे, लेकिन वह सफल नहीं हुए. इंग्लैंड का स्कोर 150 के करीब.
24.0 ओवर: भारत 142/2
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live:
प्रसीद अपना अगला ओवर शुरू करने से पहले अंपायर से बात कर रहे हैं, पिछले ओवर में जो हुआ उससे दोनों पक्ष खुश नहीं थे. जो रूट को परेशान करना आसान नहीं है, लेकिन प्रसीद ने जो कुछ कहा, वह असर कर गया. रूट बहुत एनिमेटेड थे. रूट को अंपायर से भी बात करते देखा गया, शायद वह अपना वर्जन बता रहे थे. आखिरी ओवर की गेंद पर चौका आया.
23.0 ओवर: इंग्लैंड 138/2
India vs England 5th Test Live: जो रूट से भिड़े भारतीय खिलाड़ी
प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने आखिरी ओवर में जो रूट को कुछ कहा था. अभी पता नहीं क्या बात हुई है. चीजें इसके बाद बढ़ी हैं. कुछ भारतीय खिलाड़ी भी आए हैं. अंपायर को बीच में आना पड़ा है. माहौल गर्म होता जा रहा है. रूट का ध्यान भंग करना इतना आसान नहीं है.
22.0 ओवर: इंग्लैंड 134/2
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score: भारत को दूसरी सफलता
प्रसिद्ध कृष्णा वे भारत को दूसरी सफलता दिलाई है. जैक क्रॉली आउट हुए. क्रॉली 64 रन बनाकर आउट हुए हैं. इंग्लैंड अब केवल 95 रन पीछे है. क्रॉली का धैर्य जवाब दे रहा था और वह चला गया. शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद थी, ऑफ-स्टंप पर. उन्होंने पुल का प्रयास किया. लेकिन सही कनेक्शन नहीं हुआ. क्रॉली थोड़ा लेट हो गए और मिड विकेट की दिशा में स्लाइस कर गए. जड़ेजा इसके नीचे थे और वह इससे भी हैरतअंगेज कैच भी नहीं छोड़ते हैं. क्रॉली की मनोरंजक पारी लेकिन वह इसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पाने से निराश होंगे. क्रॉली 57 गेंदों में 64 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 14 चौके लगाए.
21.1 ओवर: इंग्लैंड 129/2
लंच का बाद का खेल जारी
लंच के बाद का खेल जारी है. लंच के बाद पांच ओवर हो चुके हैं. घूप खिली हुई है और बल्लेबाजी के लिए कंडीशन परफेक्ट है. भारत की नजर विकेट पर होगी. इंग्लैंड रन गति को बढ़ाना चाहेगा. क्योंकि इस सेशन में रन की गति थोड़ी कम रही है.
21.0 ओवर: इंग्लैंड 129/1
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Updates: आकाशदीप की शानदार गेंदबाजी
लंच के बाद एक बार फिर आकाशदीप गेंदबाजी करने आये और अपने ओवर में मात्र 1 रन दिए.
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Updates: लंच के बाद खेल शुरू
लंच के बाद शुरू हुई इंग्लैंड की बल्लेबाजी, जैक क्रॉली-ओली पोप क्रीज़ पर मौजूद हैं.
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live:
यह लंबी-लंबी इमारते दिखा रही हैं कि इंग्लैंड ने किस तरह ओवर दर ओवर रन बटोरे हैं और दवाब भारत को ला दिया.
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live: लंच का ऐलान हुआ
दूसरे दिन लंच का ऐलान हो गया है. इंग्लैंड ने सिर्फ 16 ओवरों नें 109 रन बनाए हैं. पहली पारी से आधार पर इंग्लैंड सिर्फ 115 रन पीछे है.बीते 10 ओवरों में 69 रन आए हैं. इंग्लैंड का रन रेट सात के करीब है. क्रॉली अर्द्धशतक जड़ चुके हैं. भारत को एकमात्र सफलता आकाश दीप ने दिलाई है. करीब डेढ़ घंटे में पूरे मैच का रूख तक करने का प्रयास कहा जा सकता है इसे.
16.0 ओवर: इंग्लैंड 109/1 Ollie Pope 12(16) Zak Crawley 52(43)
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Updates: क्रॉली का अर्द्धशतक
जैक क्रॉली का अर्द्धशतक. सिर्फ 42 गेंदों में यह पचासा आया है. करियर का 19वां अर्द्धशतक है जबकि इस सीरीज का तीसरा. पोप ने उन्हें बधाई दी है. चौके के साथ अपना अर्द्धशतक पूरा किया है. लेंथ गेंद थी जिसे सहलाने का प्रयास किया था, लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गली फ़ील्डर के दाहिने तरफ़ से बाउंड्री के लिए गई.
14.5 ओवर: इंग्लैंड 105/1
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Updates: इंग्लैंड के 100 रन पूरे
ओली पोप ने फुल गेंद को स्वीपर कवर की दिशा में ड्राइव करके तीन रन लिए और इसके साथ ही इंग्लैंड के 100 रन पूरे हुए. काफी तेजी से आए हैं पहले 100 रन.
14.4 ओवर: इंग्लैंड 100/1
लंIND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score: लंच होने वाला है
लंच में अब अधिक समय बाकी नहीं है. इंग्लैंड 100 के स्कोर से सिर्फ 3 रन दूर है. डकेट लौटे हैं और क्रीज पर ओली पोप आए हैं. जबकि क्रॉली अपने अर्द्धशतक से सिर्फ 3 रन दूर है. इंग्लैंड अब सिर्फ 127 रन पीछे है. हालांकि, डकेट और क्रॉली ने 92 रनों की आक्रमक साझेदारी कर एक घंटे के अंदर भारत को बैकफुट पर धकेलने का प्रयास किया है.
14.0 ओवर: इंग्लैंड 97/1
चलिए भारत को पहला विकेट मिला
चलिए भारत को पहला विकेट मिला है. गेंद कुछ खास नहीं थी, लेकिन डकेट ने एक बार फिर रिवर्स स्कूप खेलना चाहा. आकाश दीप ने पवेलियन की तरफ बढ़ते हुए डकेट के कंधे पर हाथ रखा और सीऑफ किया. डकेट 38 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाकर 43 रन बनाकर आउट हुए.
12.5 ओवर: इंग्लैंड 92/1
India vs England 5th Test Live: 8 के करीब रन रेट
इंग्लैंड का 8 के करीब रन रेट है. सिराज, आकाश दीप और प्रसिद्ध की इकॉनमी अभी 7 से ऊपर है. इंग्लैंड ने बेहतरीन काउंटर अटैक किया है. लंच होने में अधिक समय बचा नहीं है और इंग्लैंड उससे पहले ही भारत को दवाब में लाने की कोशिश में है. इंग्लैंड अभी सिर्फ 132 रन पीछे है. साझेदारी 92 रनों की हो चुकी है वो भी सिर्फ 72 गेंदों में. टी20 अंदाज में बल्लेबाजी जारी है.
12.0 ओवर: इंग्लैंड 92/0 Zak Crawley 47(40) Ben Duckett 43(33)
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Updates: इंग्लैंड का स्कोर 100 के करीब
इंग्लैंड का स्कोर 100 के करीब. क्रॉली अपने अर्द्धशतक से सिर्फ 4 रन दूर हैं, जबकि डकेट 13 रन. क्या गिल इसी सेशन में स्पिनर को लेकर आएंगे, क्योंकि भारतीय तेज गेंदबाज मौके नबीं बना पा रहे हैं. एक टप्पे पर लगातार गेंदबाजी करनी होगी, भारतीय टीम को. क्योंकि स्थितियां बहुत अलग हैं और क्रॉली और डकेट ने काउंटर अटैक करके इसे साधने का प्रयास किया है. इस सीरीज में पहली बार भारत के तेज गेंदबाजों ने एक पारी के पहले दस ओवरों में एक डिग्री के तहत औसत स्विंग हासिल की है.
11.0 ओवर: इंग्लैंड 84/0 Zak Crawley 46(38) Ben Duckett 37(28)
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live: 10 ओवरों का खेल पूरा हुआ
10 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. क्रॉली और डकेट अपने-अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. इंग्लैंड का रन रेट 8 के करीब है. इंग्लैंड क्या इसी सेशन में सवा दो सौ के स्कोर पर पहुंच सकती है? आखिरी ओवर से 13 रन आए हैं. आकाश दीप, सिराज, प्रसिद्ध कोई भी रनों की गति नहीं रोक पा रहा हैं और इंग्लिश बल्लेबाज जोखिम लेकर खेलना जारी रखे हुए हैं.
10.0 ओवर: भारत 71/0
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score: क्रॉली-डकेट का प्रहार जारी
भारत के खिलाफ जैक क्रॉली और बेन डकेट का प्रहार जारी है. दोनों बस बाउंड्री में डील कर रहे हैं. दोनों ही अपने-अपने अर्द्धशतकों की ओर बढ़ रहे हैं. भारतीय गेंदबाज एक लाइन पकड़कर गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं और इसका फायदा भी इन दोनों को मिल रहा है.
9.0 ओवर: इंग्लैंड 64/0
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Updates:
क्रॉली-डकेट की जोड़ी की कोशिश सिर्फ और सिर्फ रन बटोरने की है. वह बल्ला हांक रहे हैं. उनकी कोशिश ही नहीं है संभल कर खेलने की. प्रसिद्ध के आखिरी ओवर में दो चौके आए हैं. यह भारत के खिलाफ पहली पारी में संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्द्धशतक है. इंग्लैंड अब सिर्फ 165 रन पीछे है. जिस तरह से दोनों बल्लेबाजी कर रहे हैं, उससे लग रहा है कि इंग्लैंड लंच से पहले ही 150 का स्कोर पार कर लेगी.
8.0 ओवर: इंग्लैंड 59/0
India vs England 5th Test Live: इंग्लैंड के 50 रन पूरे
इंग्लैंड ने तेजी से 50 रन बटोरे हैं. सिराज के ओवर की आखिरी गेंद पर डकेट ने शफल करके स्कूप शॉर्ट खेला और चार रन बटोरे. इंग्लैंड की सलामी जोड़ी तेजी से रन बटोरे रही हैं. वह बाउंड्री लगा रहे हैं, जोखिम उठाते हुए. इंग्लैंड का रन रेट 7 के करीब है. भारत पिछड़ रहा है तेजी से क्योंकि दोनों रनों की गति से भारत पर दवाब बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
7.0 ओवर: इंग्लैंड 51/0 Ben Duckett 29(21) Zak Crawley 21(21)
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score: डकेट टी20 मोड में
आकाश दीप ने पहली गेंद शानदार फेंकी थी, लेकिन फिर डकेट अपने टी20 मोड में आए और उन्होंने रूम बनाते हुए आकाश दीप को तीन चौके लगाए. आकाश के पिछले ओवर में 12 रन आए हैं. जिस पिच पर भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी हो रही थी, उस पर डकेट और क्रॉली आसानी से खेल रहे हैं और बाउंड्री बटोर रहे हैं.
6.0 ओवर: इंग्लैंड 40/0
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score: भारत को विकेट की तलाश
पहले पांच ओवर हो चुके हैं. इंग्लैंड अब 196 रन पीछे है. डकेट और क्रॉली एक बार फिर 5 से अधिक के रन रेट से रन बटोरने में लगे हुए हैं. हालांकि, गेंदबाजी बीते दो ओवरों से थोड़ी बेहतर हुई है. मौजूदा परिस्थितियों में मेजबान बल्लेबाजों को भी मुश्किल हो रही है. लेकिन डकेट और क्रॉली जोखिम उठा रहे हैं.
5.0 ओवर: इंग्लैंड 28/0
India vs England 5th Test Live: मौका बना था!
आकाश दीप से आखिरी ओवर में काफी कुछ घटा. एक मौका था, लेकिन गली कपर खड़े सुदर्शन ने काफी लेट रिएक्ट किया. अगर वह थोड़ा जल्दी करते हुए यह कैच लपका जाता. गेंद उनके आगे गिरी थी. इसकी अगली गेंद पर डकेट ने रिवर्स शॉर्ट खेलकर छक्का जड़ा. गेंद हरकत कर रही है. आकाश दीप को उनका रिद्म मिलता दिख रहा है.
4.0 ओवर: इंग्लैंड 24/0
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score:भारत ने गंवाया रिव्यू
आकाश दीप काफी आश्वस्त दिखे. उन्होंने कप्तान को रिव्यू लेने के लिए राजी किया. कीपर जुरेल ने भी हामी भरी. यह हाईट लग रही है. काफी ऊपर लगी है गेंद. बॉल ट्रैकिंग में दिखा कि गेंद स्टंप्स के ऊपर से निकलती. भारत ने रिव्यू गंवाया. ऑफ स्टंप पर लेंथ गेंद थी, पड़ने के बाद अंदर आई. ऑन साइड पर खेलने का प्रयास था. लेकिन चूक गए. गेंद सीधे नी-रोल के ऊपर लगी थी.
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Updates: भारतीय गेंदबाजों को नहीं मिल रही स्विंग?
क्रॉली और डकेट को यह कहते हुए सुना कि 'यह स्विंग नहीं हो रहा है.' इंग्लिश गेंदबाजों को सुबह स्विंग मूवमेंट मिल रहा था. भारतीय गेंदबाजों को अभी तक नहीं मिला है. हमें अभी और देखना होगा. इंग्लैंड के गेंदबाजों को पहले दिन और दूसरे दिन स्विंग और सीम दोनों मिला. परिस्थितियां अभी भी गेंदबाजी के लिए अनुकूल है. देखना होगा कि भारत को पहली सफलता के लिए कितना इंतजार करना पड़ता है. डकेट और क्रॉली को बल्लेबाजी करने में अधिक परेशानी नहीं हो रही है. इंग्लैंड अब 206 रन पीछे.
3.0 ओवर: भारत 18/0 Zak Crawley 12(11) Ben Duckett 5(7)
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score: इंग्लैंड की पारी शुरू
इंग्लैंड की पारी शुरू. जैक क्रॉली और बेन डकेट की जोड़ी सलामी जोड़ी क्रीज पर है. जबकि भारत के लिए सिराज गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे.
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Updates: भारत की साझेदारियां
करुण नायर और वाशिंगटन सुंदर के बीच सातवें विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी हुई. यह भारत की इस पारी में एकमात्र अर्द्धशतकीय साझेदारी रही.
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Updates: नायर का अर्द्धशतक
भारत के लिए पहली पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज करुण नायर रहे. उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज खास कमला नहीं दिखा पाया.
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score: 6 रन के अंदर 4 विकेट
दूसरे दिन इंग्लैंड को सिर्फ 34 गेंदें लगी, भारतीय पारी को समेटने के लिए. एक बार फिर निचले क्रम ने बिल्कुल भी संघर्ष नहीं किया. भारत पहले दिन के ओवरनाइट स्कोर में दूसरे दिन सिर्फ 20 रन जोड़ पाया. आखिरी के चार विकेट को सिर्फ 6 रन के अंदर गिरे.
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score: भारत 224 पर ऑल-आउट
प्रसिद्ध कृष्णा आउट. इसके साथ ही भारतीय पारी समाप्त हुई. एक शानदार आउटस्विंग थी. लेंथ डिलवरी ऑफ के ठीक बाहर. पड़ने के बाद मूव हुई. प्रसिद्ध डिफेंड करने गए, लेकिन बल्ले का बाहरी किनारा लगा और जेमी स्मिथ के विकेट के पीछे अपना काम किया. भारत 224 पर ऑल-आउट. प्रसिद्ध खाता भी नहीं खोल पाए.
भारत की टेल एक बार फिर फ्लॉप हुई है. अब सिराज को वापस जाना होगा. सिराज खाता भी नहीं खोल पाए. एक फुलर डिलीवरी जो इनस्विंगर थी. ऑफ के बाहर पिच हुई और अंदर की ओर आई. मोहम्मद सिराज के बल्ले और पैड के बीच बड़ा गैप था और गेंद उस गैप से निकलकर स्टंप्स से टकराई.
69.2 ओवर: भारत 224/9
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score: भारत को आठवां झटका
भारत को आठवां झटका लगा है. सुंदर भी लौटे. पुल शॉर्ट था, शॉर्ट गेंद पर. लेकिन गेंद थोड़ा अधिक उछली और सुंदर उसे संभाल नहीं पाए. सीधा डीप मिडविकेट के हाथों में कैच थमा दिया है. खराब शॉर्ट थी. उसके लिए फील्डर भी तैनात था. दोनों ओवरनाइट बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. सुंदर 55 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए. क्या भारत 250 का स्कोर छू पाएगा?
67.4 ओवर: भारत 220/8
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score: भारत को लगा सातवां झटका
और नायर की पारी समाप्त हुई. सीधे प्लम्ब हुए. रिव्यू भी बर्बाद हुआ. पहले दिन के स्कोर में सिर्फ पांच रन जोड़ पाए. नायर को जाना होगा. फुलर थी, जो ऑफ साइड के बाहर पिच हुई थी. पड़ने के बाद तेजी से अंदर आई. नायर ने डिफेंस का प्रयास किया था. लेकिन चूक गए और गेंद सीधे पैड पर लगी. इंग्लिश खिलाड़ियों की जोरदार अपील पर अंपायर ने उंगली उठाई. करुण नायर ने बहुत सावधानी बरतते हुए उस गेंद पर बहुत कम पैर हिलाए. अगला पैर उनकी बायीं ओर मुड़ गया. जुझारू अर्धशतक के बाद करुण नायर को वापस जाना पड़ा. नायर ने 109 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 57 रन बनाए.
66.5 ओवर: भारत 218/7
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score: काफी सीम मूवमेंट है
सुबह की शुरुआत के दो ओवरों में काफी सीम मूवमेंट देखने को मिली है. बल्लेबाजी करना इतना आसान नहीं होगा. नायर और सुंदर को संभल कर खेलना होगा. अभी दूसरी नई गेंद आनी बाकी है.
66.0 ओवर: भारत 213/6
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Updates: शुरू हुआ दूसरे दिन का खेल
दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. इंग्लैंड के लिए जोश टंग गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे. अभी धूप खिली हुई है, लेकिन यह कितनी देर रहेगी, देखने वाली बात होगी. भारतीय टीम ने पहले दिन ओवरकास्ट कंडीशन के अंदर बल्लेबाजी की है. दूसरे दिन भी परिस्थितियां अलग नहीं है. गेंद अभी 64 ओवर पुरानी है. दूसरी नई गेंद 16 ओवर बाद उपलब्ध होगी.
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score: ग्राहम थोरपे के सम्मान में आज का दिन
आज का दिन दिवंगत ग्राहम थोरपे के सम्मान में होगा, जिन्होंने इंग्लैंड और सरे क्रिकेट के लिए बड़ा योगदान दिया था. आज थोर्पे की जयंती है और इस अवसर का उपयोग मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए किया जा रहा है. बहुत से फैंस ने सफेद हेडबैंड रखे हैं, जिसे उन्होंने प्रसिद्ध बनाया था.
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Updates: 98 ओवरों का शेड्यूल
बारिश के कारण पहला दिन बाधित रहा था. जिसके चलते आज अतिरिक्त खेल होगा, अगर बारिश के चलते मैच नहीं रूका तो. पहला सेशन उतना ही देर चलेगा, जितना चलता है. लेकिन दूसरे सेशन में 15 मिनट का अतिरिक्त जोड़ा गया है. इसके अलावा दिन का आखिरी सेशन भी 15 मिनट अधिक चलेगा और फिर उसके बाद आधे घंटे का अतिरिक्त समय और होगा.
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score: बुमराह टीम से रिलीज
बीसीसीआई की ओर से अपडेट आ रहा है कि इस पांचवें टेस्ट के बाकी बचे मैच के लिए जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम से रिलीज कर दिया गया है.
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Updates: दूसरे दिन भी बारिश की उम्मीद
दूसरे दिन भी बारिश की संभावना है. बारिश की 60 प्रतिशत तक संभावना जताई गई है. दूसरी तरफ करुण नायर और वाशिंगटन सुंदर से उम्मीद होगी कि वह दूसरी नई गेंद आने से पहले तेजी से रन बटोरे.
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score: इंग्लैंड को बड़ा झटका
चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रहे इंग्लैंड को शुक्रवार को तब करारा झटका लगा जब तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स कंधे की चोट के कारण भारत के खिलाफ चल रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच से बाहर हो गए. गुरुवार को मैच के पहले दिन करुण नायर के शॉट पर बाउंड्री बचाने के प्रयास में वोक्स चोटिल हो गए थे और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था.
वोक्स जब मैदान से बाहर गए तो उनका बायां हाथ स्वेटर में लिपटा हुआ था और वह दर्द से कराह रहे थे. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा,"इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को भारत के खिलाफ मैच के पहले दिन बाएं कंधे में लगी चोट के बाद पांचवें टेस्ट के शेष खेल के दौरान निगरानी में रखा जाएगा. अभी वह चोट के कारण मैच में आगे भाग नहीं ले पाएंगे. सीरीज समाप्त होने के बाद उनकी आगे जांच की जाएगी."
इससे पहले तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने कहा था कि वोक्स की चोट गंभीर लग रही है. एटकिंसन ने बारिश से प्रभावित पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा,"मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं जानता, लेकिन यह बहुत अच्छा नहीं लग रहा है. यह बहुत निराशाजनक है. यह सीरीज का आखिरी मैच है और जब कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो अच्छा नहीं लगता है. मुझे उम्मीद है कि सब कुछ ठीक होगा."
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score: पहले दिन का हाल
भारतीय टीम में वापसी कर रहे करुण नायर ने अर्धशतक जड़ा लेकिन गस एटकिंसन और जोश टंग की धारदार गेंदबाजी से इंग्लैंड ने पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के वर्षा से प्रभावित पहले दिन बृहस्पतिवार को यहां मेहमान टीम का पहली पारी में स्कोर छह विकेट पर 204 रन करके अपना पलड़ा भारी रखा.
एटकिंसन (31 रन पर दो विकेट) और टंग (47 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और गेंदबाजी की अनुकूल परिस्थितियों में नायर के अलावा उसका कोई अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया. बारिश के कारण पहले दिन 64 ओवर का ही खेल संभव हो पाया.
भारत ने 153 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद नायर (नाबाद 52 रन, 98 गेंद, सात चौके) और वाशिंगटन सुंदर (नाबाद 19 रन) ने सातवें विकेट के लिए 51 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को वापसी दिलाने का प्रयास किया.
भारत के लिए पहले दो सत्र की तरह तीसरे सत्र में भी शुरुआत अच्छी नहीं रही. एक छोर पर टिककर खेल रहे साई सुदर्शन (38) टंग की शानदार आउटस्विंगर पर विकेटकीपर जेमी स्मिथ के हाथों लपके गए जिससे भारत का स्कोर चार विकेट पर 101 रन हो गया.
नायर ने टंग के अगले ओवर में दो चौके मारे लेकिन इस तेज गेंदबाज ने रविंद्र जडेजा (09) को स्मिथ के हाथों कैच कराके भारत को पांचवां झटका दिया. जडेजा ने चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद शतक जड़कर वाशिंगटन के साथ मिलकर भारत को हार से बचाया था.
ध्रुव जुरेल 19 रन की पारी के दौरान अच्छी लय में नजर आए. वह गस एटकिंसन की अंदर आती गेंद पर पगबाधा होने से बचे लेकिन अगली गेंद पर दूसरी स्लिप में हैरी ब्रूक को कैच दे बैठे.
नायर और वाशिंगटन ने इंग्लैंड के गेंदबाजों का डटकर सामना किया. नायर ने 62वें ओवर में जैकब बेथेल की गेंद पर दो रन के साथ 89 गेंद में अपने करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया और साथ टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया. इससे पहले बारिश के कारण लंच और चाय के बीच सिर्फ छह ओवर का खेल हो गया जिसमें भारत ने कप्तान शुभमन गिल (21) का विकेट गंवाकर 13 रन बनाए.
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live: स्वागत है आपका दूसरे दिन लाइव ब्लॉग पर
नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स के लाइव ब्लॉग पर. करुण नायर के अर्द्धशतक से भारत पहले दिन 200 का स्कोर पार करने में सफल रहा. दूसरे दिन नायरक की कोशिश अपने अर्द्धशतक को शतक में बदलने पर होगी. भारत कोशिश करेगा की वह कम से कम 300 का आंकड़ा पार करे.