India vs England Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने सात विकेट के नुकसान के पर 203 रन बनाए है. भारत के लिए पहले दिन आकाश दीप ने तीन विकेट झटके हैं. पहले दिन का खेल खत्म होे पर रॉबिंसन 31(60) और जो रूट 106(226) रन बनाकर नाबाद रहे. जो रूट ने करियर का 31वां शतक जड़ा है. SCORECARD
भारतीय प्लेइंग 11: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड टीम प्लेइंग 11: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, शोएब बशीर, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन
India vs England, 4th Test - Cricket Score, Commentary
89.3 ओवर: जायसवाल को रॉबिनसन ने मिड विकेट की दिशा में चौका जड़ा...इसी के साथ ही इंग्लैंड ने 300 का स्कोर पार किया....
इंग्लैंड 302/7
दिन का आखिरी ओवर है और जायसवाल गेंदबाजी के लिए आए हैं....
83.3: जो. रूट ने जड़ा 31वां शतक, भारत को आठवें विकेट की तलाश. आकाश दीप की गेंद पर मिडऑफ से बेहतरीन लगभग सीधा चौका जड़ते हुए रूट ने अपना शतक पूरा किया. सुपर से ऊपर सेंचुरी..जरूरत के समय बेहतरीन पारी
81.6: वापसी पर आकाशदीप ने बढ़िया ओवर फेंका..और सिर्फ 6 ही रन दिए..
81.6: वापसी पर आकाशदीप ने बढ़िया ओवर फेंका..और सिर्फ 6 ही रन दिए..
बेन फॉक्स और जो रूट के बीच साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ने 200 का आकड़ा पार कर लिया है, बेन फॉक्स अपने अर्धशतक पूरा करने से मात्र तीन रन दूर है
चायकाल के बाद खेल शुरू हो गया है. इंग्लैंड का स्कोर 62 ओवर के बाद 199/5 हो गया है. बेन फॉक्स 28 और जो रूट 68 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
लंच के बाद के सेशन में इंग्लैंड टीम अपनी पारी को सँभालते हुए आगे बढ़ रही है, इंग्लैंड की ओरे से जो रूट एकलौते बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने अर्धशतक जमाया है.
जो रूट ने जड़ा अर्धशतक, इंग्लैंड की पारी को संभाला
शुरुआती झटकों से उबरने की कोशिश करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 150 रनों का आकड़ा पार कर लिया है.
लंच के बाद खेल शुरू होने के साथ ही स्पिनर्स को लगाकर कप्तान रोहित दबाव बनाना चाह रहे हैं, लेकिन एक बार फिर कप्तान ने आकाश दीप को गेंदबाज़ी के लिए वापस बुलाया है
लंच ब्रेक के बाद खेल शुरू, बेन फॉक्स और जो रूट क्रीज़ पर मौजूद
पहले सेशन में टीम इंडिया की पकड़ मजबूत, इंग्लैंड का स्कोर 112 / 5
अश्विन के फिरकी का चला जादू, जॉनी बेयरस्टो के रूप में इंग्लैंड को लगा चौथा झटका
WWW 🤝 Akash Deep!
- BCCI (@BCCI) February 23, 2024
Follow the match ▶️ https://t.co/FUbQ3Mhpq9#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/YANSwuNsG0
अपने डेब्यू टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ कहर बनकर टूटे आकाश दीप, इंग्लैंड के बैजबॉलपर लगाम लगते हुए दिख रहे हैं
आकाश दीप का डेब्यू धमाका, जैक क्रॉली को पवेलियन भेजकर इंग्लैंड को दिया तीसरा झटका
इंग्लैंड को लगा पहला झटका, आकाश दीप ने बेन डकेट को भेजा पवेलियन
रांची के पिच को लेकर जिस तरह से स्पिन गेंदबाज़ो को मदद की बात की जा रही थी उसे देखते हुए जडेजा को बोलिंग अटैक पर लगाया गया और एक मौका ऐसा आया जब ऐसा लगा की बेन डकेट एलबीडब्लू आउट हो गए लेकिन तीसरे अंपायर ने आउट करार नहीं दिया क्योंकि गेंद पैड पर नहीं लगी थी