चेतेश्वर पुजारा (फाइल फोटो)
विशाखापत्तनम:
कप्तान एलेस्टेयर कुक और हसीब हमीद ने भले ही अपने रक्षात्मक खेल से भारतीयों को रविवार को परेशान कर दिया हो लेकिन चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि इंग्लैंड के लिये पांचवें दिन बल्लेबाजी करना कठिन होगा.
कुक और हमीद ने 51वें ओवर तक भारत को सफलता हाथ नहीं लगने दी लेकिन आखिर में भारतीयों ने दोनों को पवेलियन भेजा. पुजारा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हम अपने प्रदर्शन से खुश हैं. हमें दो विकेट मिले. हमें पता था कि उन्हें आउट करना आसान नहीं होगा. हमारी अपनी रणनीति थी जिस पर हमने अमल किया. पांचवां दिन बल्लेबाजी के लिये आसान नहीं होगा. हमने पिच में दरारें देखी हैं.’
उन्होंने कहा, ‘भारतीय पिचों पर चौथे और पांचवें दिन 400 से अधिक का लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं है. यह हमेशा कठिन होता है. अधिकांश टीमें इसमें विफल रही है.’ भारत ने दोनों डीआरएस रिव्यू छह गेंद के भीतर बर्बाद कर दिये लेकिन पुजारा ने कहा कि भारत के लिये जोखिम लेना जरूरी था. उन्होंने कहा, ‘यह सही फैसला था क्योंकि हमें विकेट चाहिये थे. दोनों करीबी फैसले थे और हम विकेट चाहते थे. करीबी क्षेत्ररक्षकों को भी लगा कि मामला नजदीकी है. यह सही फैसला था.’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
कुक और हमीद ने 51वें ओवर तक भारत को सफलता हाथ नहीं लगने दी लेकिन आखिर में भारतीयों ने दोनों को पवेलियन भेजा. पुजारा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हम अपने प्रदर्शन से खुश हैं. हमें दो विकेट मिले. हमें पता था कि उन्हें आउट करना आसान नहीं होगा. हमारी अपनी रणनीति थी जिस पर हमने अमल किया. पांचवां दिन बल्लेबाजी के लिये आसान नहीं होगा. हमने पिच में दरारें देखी हैं.’
उन्होंने कहा, ‘भारतीय पिचों पर चौथे और पांचवें दिन 400 से अधिक का लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं है. यह हमेशा कठिन होता है. अधिकांश टीमें इसमें विफल रही है.’ भारत ने दोनों डीआरएस रिव्यू छह गेंद के भीतर बर्बाद कर दिये लेकिन पुजारा ने कहा कि भारत के लिये जोखिम लेना जरूरी था. उन्होंने कहा, ‘यह सही फैसला था क्योंकि हमें विकेट चाहिये थे. दोनों करीबी फैसले थे और हम विकेट चाहते थे. करीबी क्षेत्ररक्षकों को भी लगा कि मामला नजदीकी है. यह सही फैसला था.’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चेतेश्वर पुजारा, इंग्लैंड क्रिकेट टीम, भारत बनाम इंग्लैंड, विशाखापत्तनम टेस्ट, एलेस्टेयर कुक, हसीब हमीद, Cheteshwar Pujara, England Cricket Team, India Vs England, Visakhapatnam Test, Alastair Cook, Haseeb Hameed