विराट की कप्तानी में इंडिया ने पहली बार इंग्लैंड से T20 सीरीज जीती है, ऐसा धोनी भी नहीं कर पाए थे (फोटो :AFP)
बेंगलुरू:
टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से करारी मात देने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने कप्तान के रूप में एक और उपलब्धि हासिल कर ली. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को किसी भी टी-20 सीरीज में पहली बार हराया है. विराट के लिए टी-20 में कप्तानी की इससे बेहतर शुरुआत कुछ नहीं हो सकती. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 75 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. इंग्लैंड को 20 ओवर में 203 रन बनाने थे, लेकिन वह 16वें ओवर में यजुवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की फिरकी में ऐसी उलझी कि उसे संभलने का मौका नहीं मिला. चहल ने 4 ओवर में 25 रन देकर 6 विकेट चटकाए, वहीं जसप्रीत बुमराह ने 2.3 ओवर में 14 रन खर्च कर 3 विकेट झटके. चहल को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज दोनों चुना गया. इंग्लैंड टीम 16.3 ओवर में केवल 127 रन ही बना सकी. इंग्लैंड ने 16 वें और 17वें ओवर के बीच 9 गेंदों पर ही 5 विकेट गंवा दिए और मैच हार गई. इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान सीरीज में विराट कोहली का कप्तानी रिकॉर्ड कुछ इस प्रकार रहा- टेस्ट सीरीज 4-0, वनडे सीरीज 2-1 और अब टी-20 सीरीज 2-1 से जीते.
टीम इंडिया ने टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 202 रन बनाए थे. वनडे में भी विराट की टीम ने इंग्लैंड को 2-1 से हराया था, जबकि टेस्ट में उसने 4-0 से जीत दर्ज की थी. टीम इंडिया की ओर से सुरेश रैना (Suresh Raina) ने सबसे अधिक 63 रन (45 गेंद, 2 चौके, 5 छक्के), तो एमएस धोनी ने 36 गेंदों में 56 रन (5 चौके, 2 छक्के) बनाए. इंग्लैंड की ओर से जो रूट और कप्तान मॉर्गन ने अच्छी पारियां खेलीं. का 40 के निजी स्कोर पर युवी से कैच भी छूटा, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए. बाद में उन्हें 42 रन पर युजवेंद्र चहल की गेंद पर पगबाधा हो गए. रूट ने 37 गेंदों खेलीं और 4 चौके व 2 छक्के लगाए. इससे पहले चहल ने इंग्लिश कप्तान इयोन मॉर्गन को 40 रन (21 गेंद, 2 चौके, 3 छक्के) को भी आउट किया था. रूट-मॉर्गन के बीच 64 रनों की साझेदारी हुई. इनके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चला.
विराट ने जो किया वह एमएस धोनी भी नहीं कर पाए थे
टीम इंडिया के सबसे सफलतम कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी ने कई टूर्नामेंट और सीरीज जीतीं, लेकिन वह इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतने की उपलब्धि हासिल नहीं कर पाए थे, जबकि विराट कोहली ने अपनी पहली ही सीरीज में ऐसा कर लिया. हालांकि टेस्ट मैचों में भी धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया को न केवल इंग्लैंड की धरती पर बल्कि 2012 में अपनी ही धरती पर हार का सामना करना पड़ा था, वहीं वह टी-20 में इंग्लैंड के खिलाफ कोई सीरीज नहीं जीत पाए थे. दोनों ही टीमों के बीच अब तक टी-20 में 4 सीरीज खेली जा चुकी हैं, जिनमें से 3 सीरीज इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी, जबकि एक सीरीज ड्रॉ रही थी. हालांकि धोनी ने 2007 से 2016 के बीच 72 टी-20 मैच खेले, जिनमें से 41 जीते और 28 में हार गए, जबकि एक मैच टाई रहा और दो का कोई रिजल्ट नहीं निकला.
इंग्लैंड की बैटिंग और टीम इंडिया की बॉलिंग का अपडेट
11 से 16.3 ओवर : मॉर्गन-रूट दोनों आउट, 9 गेंदों पर 5 विकेट गिरे
6 से 10 ओवर : रॉय आउट, इंग्लैंड पर दबाव बढ़ा
पहले 5 ओवर : बिलिंग्स आउट
टीम इंडिया की बैटिंग का अपडेट
टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 202 रन बनाए थे. सुरेश रैना ने सबसे अधिक 63 रन, तो एमएस धोनी ने 56 रन ठोके. एमएस धोनी 36 गेंदों में 56 रन (5 चौके, 2 छक्के) बनाकर पांचवें विकेट के रूप में लौटे. उन्होंने 32 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से टी-20 में पहली फिफ्टी बनाई. धोनी और रैना के बीच 55 रन की साझेदारी हुई. सुरेश रैना 45 गेंदों में 63 रन बनाकर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 5 छक्के जड़े. युवराज सिंह 10 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 छक्के और एक चौका जड़ा. युवी-धोनी के बीच 57 रन जुड़े.
टीम इंडिया को पहला झटका 4 रन पर विराट कोहली (2) के रूप में लगा, जो रनआउट हुए. दूसरा विकेट लोकेश राहुल (22) के रूप में गिरा. राहुल ने रैना के साथ 61 रन जोड़े. राहुल अनलकी भी रहे, क्योंकि जिस गेंद पर वह आउट हुए उसमें स्टोक्स ओवरस्टेप कर गए थे, लेकिन थर्ड अंपायर ने ध्यान नहीं दिया.
16 से 20 ओवर : धोनी की आक्रामक पारी, फिफ्टी बनाकर आउट, युवराज भी गए
11 से 15 ओवर : रैना फिफ्टी बनाकर आउट
6 से 10 ओवर : लोकेश राहुल 22 रन पर आउट
पहले 5 ओवर : विराट सस्ते में लौटे
यह मैच कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए भी खास होने जा रहा है, क्योंकि यदि वह इसमें जीत हासिल कर लेते हैं, तो आईसीसी के सभी बड़े टूर्नामेंट जीत चुके पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को भी पीछे छोड़ देंगे. इसके अलावा भी कुछ रिकॉर्ड इस मैच में बन सकते हैं...
टीम इंडिया में बदलाव, पंत शामिल, बना चुके हैं रणजी का सबसे तेज शतक
कप्तान विराट कोहली ने बेंगलुरू मैच में मनीष पांडे की जगह बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका देने का फैसला किया है. पंत ने दिल्ली की ओर से खेलते हुए हाल ही में झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में 48 गेंदों में शतक लगाकर इतिहास रच दिया था. वह 67 गेंदों पर आठ चौकों अैर 13 छक्कों की मदद से 135 रन बनाकर आउट हुए थे. पंत ने इससे पहले भी घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम में तो शामिल किया गया था, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला था. पंत को टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम ने टी-20 कैप सौंपी. इंग्लैंड टीम में भी एक बदलाव किया गया है. टीम में लियाम डॉसन की जगह लियाम प्लंकेट लिए गए हैं. ऋषभ पंत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था (फाइल फोटो)
सबसे अधिक मेडन ओवर का रिकॉर्ड
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ मैचों से जबर्दस्त रन लुटा रहे थे, लेकिन नागपुर में उन्होंने कमाल कर दिया था. खासतौर पर स्लॉग ओवरों में उनकी यॉर्कर गेंदों को खेलना आसान नहीं रहता था. नागपुर टी-20 में भी उन्होंने स्लॉग ओवरों में शानदार गेंदबाजी की. हालांकि वह मेडन ओवर नहीं फेंक सके. यदि वह ऐसा कर लेते तो टीम इंडिया के ही ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह की बराबरी कर लेते और वर्ल्ड में नंबर दो पर पहुंच जाते. भज्जी ने टी-20 में 5 ओवर मेडन किए हैं, जबकि बुमराह के नाम अभी 4 मेडन ओवर हैं. इस मामले में नंबर वन पर श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान कुलशेखरा हैं, जिन्होंने टी-20 में 6 मेडन ओवर किए हैं.
बेंगलुरू में पाकिस्तान से हारे, तो बांग्लादेश को हराया
बेंगलुरू में टीम इंडिया की स्थिति पर नजर डालें, तो उसने चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक महज दो टी-20 मैच ही खेले हैं, जिसमें से उसे एक मैच में जीत, तो एक में हार मिली है. टीम इंडिया ने बेंगलुरू में पहला टी-20 मैच दिसंबर 2012 में पाकिस्तान से खेला था, जिसमें वह 5 विकेट से हार गई थी. इसके बाद मार्च, 2016 में उसने यहां दूसरा टी-20 मैच बांग्लादेश से खेला, जिसमें उसे 1 रन से हार मिली. इस मैदान पर अब तक कुल 4 टी-20 मैच हुए हैं, जिनमें से 3 में बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीती है. ऐसे में टॉस की भूमिका अहम हो सकती है.
टी-20 में इंग्लैंड ने सबसे अधिक बार हराया है टीम इंडिया को
टीम इंडिया को टी-20 में सबसे अधिक बार हराने के मामले में इंग्लैंड नंबर वन पर है. उसने भारत को 6 बार हराया है, जबकि दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है, जिसने टीम इंडिया पर 5 बार जीत दर्ज की है. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी-20 फॉर्मेट में 10 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से इंग्लैंड ने 6 में जीत दर्ज की है, जबकि 4 में टीम इंडिया जीती है. भारतीय मैदानों की बात करें, तो दोनों टीमों की बीच अब तक केवल 5 टी20 मैच ही हुए हैं, जिनमें से इंग्लैंड ने 3 मैच, तो टीम इंडिया को 2 में जीत मिली है.
पिछले 7 मैचों में से 4 में हारी टीम इंडिया
यदि टी-20 में पिछले 7 मैचों के रिकॉर्ड को देखें, तो टीम इंडिया को 3 मैचों में जीत हासिल हुई है, जबकि 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. यदि इंग्लैंड टीम के पिछले 7 मैचों पर नजर डालें, तो इंग्लैंड ने 4 मैच जीते हैं, जबकि 3 हारे हैं.
टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, हार्दिक पांड्या, अमित मिश्रा, यजुवेंद्र चहल, आशीष नेहरा और जसप्रीत बुमराह.
इंग्लैंड : इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, सैम बिलिंग्स, जॉस बटलर, लियाम प्लंकेट, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन राय और बेन स्टोक्स.
टीम इंडिया ने टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 202 रन बनाए थे. वनडे में भी विराट की टीम ने इंग्लैंड को 2-1 से हराया था, जबकि टेस्ट में उसने 4-0 से जीत दर्ज की थी. टीम इंडिया की ओर से सुरेश रैना (Suresh Raina) ने सबसे अधिक 63 रन (45 गेंद, 2 चौके, 5 छक्के), तो एमएस धोनी ने 36 गेंदों में 56 रन (5 चौके, 2 छक्के) बनाए. इंग्लैंड की ओर से जो रूट और कप्तान मॉर्गन ने अच्छी पारियां खेलीं. का 40 के निजी स्कोर पर युवी से कैच भी छूटा, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए. बाद में उन्हें 42 रन पर युजवेंद्र चहल की गेंद पर पगबाधा हो गए. रूट ने 37 गेंदों खेलीं और 4 चौके व 2 छक्के लगाए. इससे पहले चहल ने इंग्लिश कप्तान इयोन मॉर्गन को 40 रन (21 गेंद, 2 चौके, 3 छक्के) को भी आउट किया था. रूट-मॉर्गन के बीच 64 रनों की साझेदारी हुई. इनके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चला.
विराट ने जो किया वह एमएस धोनी भी नहीं कर पाए थे
टीम इंडिया के सबसे सफलतम कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी ने कई टूर्नामेंट और सीरीज जीतीं, लेकिन वह इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतने की उपलब्धि हासिल नहीं कर पाए थे, जबकि विराट कोहली ने अपनी पहली ही सीरीज में ऐसा कर लिया. हालांकि टेस्ट मैचों में भी धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया को न केवल इंग्लैंड की धरती पर बल्कि 2012 में अपनी ही धरती पर हार का सामना करना पड़ा था, वहीं वह टी-20 में इंग्लैंड के खिलाफ कोई सीरीज नहीं जीत पाए थे. दोनों ही टीमों के बीच अब तक टी-20 में 4 सीरीज खेली जा चुकी हैं, जिनमें से 3 सीरीज इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी, जबकि एक सीरीज ड्रॉ रही थी. हालांकि धोनी ने 2007 से 2016 के बीच 72 टी-20 मैच खेले, जिनमें से 41 जीते और 28 में हार गए, जबकि एक मैच टाई रहा और दो का कोई रिजल्ट नहीं निकला.
इंग्लैंड की बैटिंग और टीम इंडिया की बॉलिंग का अपडेट
11 से 16.3 ओवर : मॉर्गन-रूट दोनों आउट, 9 गेंदों पर 5 विकेट गिरे
- 3 छक्के, 22 रन! 11वें ओवर में अमित मिश्रा ने किफायती गेंदबाजी की और 6 रन दिए, लेकिन 12वें ओवर में सुरेश रैना की गेंदों पर इयोन मॉर्गन ने तीन छक्के लगाकर 22 रन ठोक दिए.
- रूट का कैच छूटा! 13वें ओवर में मिश्रा की तीसरी गेंद पर युवराज सिंह और ऋषभ पंत के बीच गलतफहमी हो गई और अंत में जो रूट 40 रन पर बच गए.
- मॉर्गन-रूट दोनों आउट! स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने 14वें ओवर में इंग्लैंड को दो झटके दिए. उन्होंने रूट के साथ 64 रन की साझेदारी कर चुके इयोन मॉर्गन को 40 रन (21 गेंद, 2 चौके, 3 छक्के) पर कैच कराया, फिर जो रूट को भी 42 रन (37 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) को पगबाधा आउट कर दिया.
- बटलर आउट! 15वें ओवर में बुमराह ने जॉस बटलर को आउट किया.
- इंग्लैंड के 5 विकेट गिरे! 16वें ओवर में स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने इंग्लैंड को तीन झटके (मोईन अली, क्रिस जॉर्डन, बेन स्टोक्स) दिए. इसके बाद 17वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट (लियाम प्लंकेट और टाइमल मिल्स) झटककर उनकी पारी 127 रन पर समेट दी.
6 से 10 ओवर : रॉय आउट, इंग्लैंड पर दबाव बढ़ा
- 11 रन! छठे ओवर में आशीष नेहरा की एक बार फिर पिटाई हो गई. रूट ने दो चौके जड़े. ओवर में कुल 11 रन खर्च हुए.
- रॉय को लौटाया! सातवें ओवर में अमित मिश्रा ने अपनी फिरकी से जेसन रॉय को चकमा दिया और वह मिसटाइम कर गए. धोनी ने उन्हें 32 रन (4 चौके, 1 छक्का) पर लपका. मिश्रा ने इस ओवर में महज एक रन ही दिया.
- छक्का! आठवें ओवर में विराट ने हार्दिक पांड्या को गेंद थमाई, लेकिन वह पहली ही गेंद पर छक्का खा गए. रूट ने उन्हें वाइड लॉन्गऑन बाउंड्री पर छक्के के लिए भेजा. ओवर में 8 रन बने.
- 13 रन, दो चौके! पहले ओवर में खूब परेशान कर चुके अमित मिश्रा की गेंदों पर नौवें ओवर में इयोन मॉर्गन ने दो चौके लगा दिए और 13 रन जोड़ दिए.
- छक्का, 9 रन! दसवें ओवर में हार्दिक पांड्या की गेंदों पर जो रूट ने छक्का जड़ दिया. पांड्या के इस ओवर में 9 रन बने. 10 ओवर बाद इंग्लैंड- 86/2.
पहले 5 ओवर : बिलिंग्स आउट
- छक्का, बिलिंग्स लौटे! विशाल लक्ष्य के सामने इंग्लैंड ने पहले ओवर में आ्शीष नेहरा की गेंदों पर महज एक रन बनाया. दूसरे ओवर में जेसन रॉय ने यजुवेंद्र चहल को छक्का लगाया, लेकिन चहल ने सैम बिलिंग्स को शून्य पर आउट कर दिया. ओवर में 11 रन खर्च हुए.
- 13 रन! तीसरे ओवर में नेहरा की गेंदों पर जेसन रॉय और जो रूट ने जमकर रन बनाए. रूट ने दो , तो रॉय ने एक चौका जड़ा और ओवर में 13 रन ठोक दिए. चौथे ओवर में चहल की गेंदों पर 9 रन बने, जिसमें रॉय ने एक चौका लगाया.
- 10 रन! पांचवां ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया, लेकिन रॉय और रूट ने एक-एक चौके जड़ दिए और ओवर में 10 रन बटोर लिए. इंग्लैंड 5 ओवर बाद- 44/1.
टीम इंडिया की बैटिंग का अपडेट
टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 202 रन बनाए थे. सुरेश रैना ने सबसे अधिक 63 रन, तो एमएस धोनी ने 56 रन ठोके. एमएस धोनी 36 गेंदों में 56 रन (5 चौके, 2 छक्के) बनाकर पांचवें विकेट के रूप में लौटे. उन्होंने 32 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से टी-20 में पहली फिफ्टी बनाई. धोनी और रैना के बीच 55 रन की साझेदारी हुई. सुरेश रैना 45 गेंदों में 63 रन बनाकर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 5 छक्के जड़े. युवराज सिंह 10 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 छक्के और एक चौका जड़ा. युवी-धोनी के बीच 57 रन जुड़े.
टीम इंडिया को पहला झटका 4 रन पर विराट कोहली (2) के रूप में लगा, जो रनआउट हुए. दूसरा विकेट लोकेश राहुल (22) के रूप में गिरा. राहुल ने रैना के साथ 61 रन जोड़े. राहुल अनलकी भी रहे, क्योंकि जिस गेंद पर वह आउट हुए उसमें स्टोक्स ओवरस्टेप कर गए थे, लेकिन थर्ड अंपायर ने ध्यान नहीं दिया.
16 से 20 ओवर : धोनी की आक्रामक पारी, फिफ्टी बनाकर आउट, युवराज भी गए
- 10 रन! 16वें ओवर में एमएस धोनी ने टाइमल मिल्स की पहली ही गेंद को चौके के लिए भेज दिया. युवराज ने दो रन लिए और ओवर में कुल 10 रन बने.
- 11 रन! 17वें ओवर में धोनी ने बेन स्टोक्स को दो शानदार चौके लगाए और ओवर में 11 रन बटोर लिए.
- 24 रन, धोनी की पहली फिफ्टी, युवी के 3 छक्के! 18वें ओवर की पहली गेंद पर एमएस धोनी ने 32 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से टी-20 में पहली फिफ्टी पूरी की. युवराज ने इसी ओवर में क्रिस जॉर्डन की गेंदों पर तीन छक्के और एक चौका जड़ा. ओवर में कुल 24 रन बने.
- युवी लौटे! 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर युवराज सिंह 10 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 3 छक्के और एक चौका जड़ा. डेब्यू कर रहे ऋषभ पंत ने एक चौका जड़ा. ओवर में 9 रन बने.
- 16 रन, धोनी आउट! 20वें ओवर में धोनी मिसटाइम कर गए और 36 गेंदों में 56 रन (5 चौके, 2 छक्के) बनाकर आउट हो गए. उनके बाद हार्दिक पांड्या ने क्रिस जॉर्डन को छक्का लगाया. अंतिम गेंद पर वह 11 रन बनाकर रनआउट हो गए. ओवर में कुल 16 रन बने. टीम इंडिया- 202/6.
11 से 15 ओवर : रैना फिफ्टी बनाकर आउट
- रैना को लाइफ और फिफ्टी, धोनी का छक्का! सुरेश रैना और एमएस धोनी ने 11वें ओवर में 6 रन बनाए, 12वें ओवर में रैना को जीवनदान मिला, जब आदिल राशिद ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच टपका दिया. उस समय रैना 47 रन पर थे. रैना ने राशिद की तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर 39 गेंदों में दो चौकों और 4 छक्कों की मदद से फिफ्टी पूरी की. ओवर में कुल 15 रन बने.
- 14 रन! 13वें ओवर में मोईन की पहली ही गेंद पर रैना ने छक्का लगा दिया. बाई के चौके सहित ओवर में कुल 14 रन बने.
- रैना लौटे! 14वें ओवर में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा, जब तूफानी पारी खेल रहे सुरेश रैना 45 गेंदों में 63 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 5 छक्के जड़े. उन्हें लियाम प्लंकेट ने आउट किया. हालांकि पहली गेंद पर धोनी ने छक्का लगा दिया था, इसलिए ओवर में 11 रन बन गए.
- 15वें ओवर में धोनी ने एक चौका लगाया. इस ओवर में धोनी-युवराज सिंह ने मिलकर 8 रन जोड़े. टीम इंडिया 15 ओवर बाद- 132/3.
6 से 10 ओवर : लोकेश राहुल 22 रन पर आउट
- दो छक्के, 13 रन! छठे ओवर में राहुल ने पहली गेंद पर लेगबाई के रूप में सिंगल लेकर सुरेश रैना को स्ट्राइक दी. रैना ने तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन की दूसरी और पांचवीं गेंद पर छक्के लगा दिए. पहला छक्का बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर, तो दूसरा लॉन्ग लेग बाउंड्री के ऊपर से जड़ा. ओवर में 13 रन बने.
- छक्का, 11 रन! सातवें ओवर में लोकेश राहुल ने मोईन अली की तीसरी गेंद पर साइटस्क्रीन के काफी ऊपर से छक्का लगाया, जो छत से जा टकराया. ओवर में कुल 11 रन आए.
- राहुल आउट! आठवें ओवर में बेन स्टोक्स ने लोकेश राहुल को 22 रन पर बोल्ड कर दिया. राहुल ने 18 गेंदों का सामना किया और दो चौके व एक छक्का लगाया. राहुल ने रैना के साथ 61 रन जोड़े. इस ओवर में 3 रन ही बने. नौवें ओवर में मोईन ने भी भी 3 रन ही बनाने दिए. 10वें ओवर में रैना ने आदिल राशिद को चौका लगाया और ओवर में 8 रन बनाए. टीम इंडिया 10 ओवर बाद- 78/2.
पहले 5 ओवर : विराट सस्ते में लौटे
- कोहली आउट! टीम इंडिया की ओर से एक बार फिर कप्तान विराट कोहली और लोकेश राहुल ने पारी की शुरुआत की. टाइमल मिल्स के पहले ओवर में 4 रन बने. दूसरे ओवर में क्रिस जॉर्डन की पहली ही गेंद पर पगबाधा आउट होते-होते बचे कप्तान विराट रनआउट हो गए. उन्होंने 4 गेंदों का सामना किया और 2 रन बनाए. इस ओवर में भी 4 रन बने.
- छक्का! तीसरे ओवर में राहुल और सुरेश रैना ने कुछ सिंगल चुराए. मिल्स की अंतिम गेंद पर रैना ने कवर-पॉइंट बाउंड्री के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया. ओवर में 9 रन आए.
- 12 रन! चौथे ओवर में राहुल ने लियाम प्लंकेट को लगातार दो चौके जड़े और ओवर में कुल 12 रन बने. इस प्रकार राहुल-रैना ने कोहली के आउट होने का दबाव हटाने की कोशिश की.
- 10 रन! पांचवें ओवर में रैना ने एक चौका लगाया. इस ओवर में 10 रन बने. टीम इंडिया- 39/1.
यह मैच कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए भी खास होने जा रहा है, क्योंकि यदि वह इसमें जीत हासिल कर लेते हैं, तो आईसीसी के सभी बड़े टूर्नामेंट जीत चुके पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को भी पीछे छोड़ देंगे. इसके अलावा भी कुछ रिकॉर्ड इस मैच में बन सकते हैं...
टीम इंडिया में बदलाव, पंत शामिल, बना चुके हैं रणजी का सबसे तेज शतक
कप्तान विराट कोहली ने बेंगलुरू मैच में मनीष पांडे की जगह बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका देने का फैसला किया है. पंत ने दिल्ली की ओर से खेलते हुए हाल ही में झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में 48 गेंदों में शतक लगाकर इतिहास रच दिया था. वह 67 गेंदों पर आठ चौकों अैर 13 छक्कों की मदद से 135 रन बनाकर आउट हुए थे. पंत ने इससे पहले भी घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम में तो शामिल किया गया था, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला था. पंत को टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम ने टी-20 कैप सौंपी. इंग्लैंड टीम में भी एक बदलाव किया गया है. टीम में लियाम डॉसन की जगह लियाम प्लंकेट लिए गए हैं.
सबसे अधिक मेडन ओवर का रिकॉर्ड
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ मैचों से जबर्दस्त रन लुटा रहे थे, लेकिन नागपुर में उन्होंने कमाल कर दिया था. खासतौर पर स्लॉग ओवरों में उनकी यॉर्कर गेंदों को खेलना आसान नहीं रहता था. नागपुर टी-20 में भी उन्होंने स्लॉग ओवरों में शानदार गेंदबाजी की. हालांकि वह मेडन ओवर नहीं फेंक सके. यदि वह ऐसा कर लेते तो टीम इंडिया के ही ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह की बराबरी कर लेते और वर्ल्ड में नंबर दो पर पहुंच जाते. भज्जी ने टी-20 में 5 ओवर मेडन किए हैं, जबकि बुमराह के नाम अभी 4 मेडन ओवर हैं. इस मामले में नंबर वन पर श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान कुलशेखरा हैं, जिन्होंने टी-20 में 6 मेडन ओवर किए हैं.
बेंगलुरू में पाकिस्तान से हारे, तो बांग्लादेश को हराया
बेंगलुरू में टीम इंडिया की स्थिति पर नजर डालें, तो उसने चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक महज दो टी-20 मैच ही खेले हैं, जिसमें से उसे एक मैच में जीत, तो एक में हार मिली है. टीम इंडिया ने बेंगलुरू में पहला टी-20 मैच दिसंबर 2012 में पाकिस्तान से खेला था, जिसमें वह 5 विकेट से हार गई थी. इसके बाद मार्च, 2016 में उसने यहां दूसरा टी-20 मैच बांग्लादेश से खेला, जिसमें उसे 1 रन से हार मिली. इस मैदान पर अब तक कुल 4 टी-20 मैच हुए हैं, जिनमें से 3 में बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीती है. ऐसे में टॉस की भूमिका अहम हो सकती है.
टी-20 में इंग्लैंड ने सबसे अधिक बार हराया है टीम इंडिया को
टीम इंडिया को टी-20 में सबसे अधिक बार हराने के मामले में इंग्लैंड नंबर वन पर है. उसने भारत को 6 बार हराया है, जबकि दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है, जिसने टीम इंडिया पर 5 बार जीत दर्ज की है. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी-20 फॉर्मेट में 10 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से इंग्लैंड ने 6 में जीत दर्ज की है, जबकि 4 में टीम इंडिया जीती है. भारतीय मैदानों की बात करें, तो दोनों टीमों की बीच अब तक केवल 5 टी20 मैच ही हुए हैं, जिनमें से इंग्लैंड ने 3 मैच, तो टीम इंडिया को 2 में जीत मिली है.
पिछले 7 मैचों में से 4 में हारी टीम इंडिया
यदि टी-20 में पिछले 7 मैचों के रिकॉर्ड को देखें, तो टीम इंडिया को 3 मैचों में जीत हासिल हुई है, जबकि 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. यदि इंग्लैंड टीम के पिछले 7 मैचों पर नजर डालें, तो इंग्लैंड ने 4 मैच जीते हैं, जबकि 3 हारे हैं.
टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, हार्दिक पांड्या, अमित मिश्रा, यजुवेंद्र चहल, आशीष नेहरा और जसप्रीत बुमराह.
इंग्लैंड : इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, सैम बिलिंग्स, जॉस बटलर, लियाम प्लंकेट, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन राय और बेन स्टोक्स.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं