स्वागत है आपका हमारे साथ इस रन चेज़ में जहाँ 184 रनों को डिफेंड करने फील्ड पर आई है रोहित एंड आर्मी| वहीँ इस लक्ष्य को हासिल करने बांग्लादेश के लिए सलामी जोड़ी के रूप में नजमुल हुसैन शान्तो और लिटन दास आये हैं| जबकि पहला ओवर लेकर भुवनेश्वर कुमार तैयार...
...रन चेज़...
ऐसा करते हुए कोहली ने भी इस टी20 वर्ल्ड कप में अपना एक और अर्धशतक जड़ दिया| वहीँ दूसरी तरफ से विकटों के गिरने का सिलसिला बरकरार रहा और एक के बाद एक बल्लेबाज़ पवेलियन की ओर चलते बने| हालाँकि एक छोर से कोहली ने बल्लेबाज़ी को जारी रखा| वहीँ उनका क्रीज़ पर आकर आर अश्विन (13) ने साथ दिया और अंतिम के ओवर में कुछ बाउंड्री लगाते हुए टीम के स्कोर को 184 रनों तक पहुँचाया| इसी बीच शाकिब ने कुल 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे से उन्हें हसन महमूद ने 3 विकेट निकालकर दिया जबकि कप्तान शाकिब अल हसन ने 2 विकेट हासिल किया| ऐसे में अब देखना होगा कि क्या बांग्लादेश की टीम इस 185 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब हो जाती है? या फिर भारत की टीम इस 184 स्कोर को डिफेंड कर लेगी? तो तैयार हो जाइए दोस्तों रन चेज़ का पूरा मज़ा उठाने के लिए|
आज पहले चला राहुल का बल्ला!! तो बाद में कोहली ने दिखाया एक से बढ़कर एक शॉट माशाल्लाह!! इसी बीच भारत के लिए कोहली और राहुल के द्वारा खेली गई शानदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने बांग्लादेश के सामने 185 रनों का लक्ष्य खड़ा किया!! टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आई रोहित की सेना को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा (2) के रूप में लगा| जिसके बाद एक तरफ से केएल राहुल (50) ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करना शुरू कर दिया| इसी बीच राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा किया और कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 67 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई और टीम के स्कोर को आगे की ओर बढ़ाने लगे| इसी दौरान बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब खुद गेंद लेकर आये और पहले राहुल तो उसके कुछ समय बाद सूर्यकुमार को पवेलियन की ओर लौटाते रन गति में रोक लगाया| जिसके बाद विराट कोहली (64) ने अपने बेहतरीन फॉर्म का नमूना पेश करते हुए बाउंड्री हासिल करने लगे|
19.6 ओवर (1 रन)
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| 184 रनों पर भारतीय पारी का हुआ अंत| 185 रनों का लक्ष्य बांग्लादेश के सामने रखा गया है| जड़ में डाली गई इस गेंद को कवर्स की ओर खेलकर एक रन निकाला|
19.5 ओवर (2 रन)
बढ़िया यॉर्कर गेंद!! विराट ने इसे फ्लिक किया और मिड विकेट से तेज़ी से भागते हुए दो रन ले लिया|
19.4 ओवर (1 रन)
सिंगल ही मिल पाया यहाँ पर| बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
19.3 ओवर (4 रन)
चौका! ये लीजिये ये तो अश्विन का पका पकाया शॉट है| चिप किया इसे सामने की तरफ| गैप मिला और शानदार ऑफ ड्राइव की बदौलत चौका बटोर लिया|
19.2 ओवर (6 रन)
छक्का! ओहोहो!! ये तो अश्विन हैं या रोहित!! क्या कड़क पुल शॉट खेला है भाई| इस बार पुल शॉट का इस्तेमाल और गेंद सीधा दर्शकों के बीच गई छह रनों के लिए|
19.1 ओवर (0 रन)
डॉट बॉल!!! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
18.6 ओवर (6 रन)
छक्का! वाओ वाट अ शॉट!! विराट यु ब्यूटी!! एक बार फिर स्लॉट में और फिर गेंद को भेजा सामने वाले प्लाट में!! इस बल्लेबाज़ से बचना इस साल काफी मुश्किल है| इस बार भी गेंद को सामने की तरफ मारा, टाइमिंग और ताक़त इतनी शानदार कि गेंद सीधा स्टैंड्स में जाकर गिरी छह रनों के लिए|
18.5 ओवर (4 रन)
चौका! महत्वपूर्ण रन्स भारत के लिए आते हुए| हुक शॉट का इस्तेमाल करते हुए बल्लेबाज़ ने बाउंड्री हासिल कर ली|
18.4 ओवर (1 रन)
क्विक सिंगल!! क्रीज़ के अंदर घुस चुके थे बल्लेबाज़ जब ये थ्रो विकटों पर लगा| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
18.3 ओवर (1 रन)
सिंगल यहाँ पर भी मिल जाएगा| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
18.2 ओवर (1 रन)
सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
आर अश्विन अगले बल्लेबाज़...
18.1 ओवर (0 रन)
आउट!! कैच आउट!! कॉट शाकिब अल हसन बोल्ड हसन महमूद| एक और झटका टीम इंडिया को लगता हुआ| बड़े स्कोर से अब धीरे-धीरे दूर हो रही है भारतीय टीम| ये बेहद ही खराब बल्लेबाज़ी है लेकिन दूसरी तरफ हसन की बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिल रही है| स्लोवर बॉल से बल्लेबाज़ को फंसा लिया| शॉट खेल बैठे कवर्स की तरफ| बल्ले को रोक दिया और मिस टाइम कर बैठे| हवा में गई गेंद जहाँ से पीछे भागते हुए शाकिब ने कैच लपक लिया| 157/6 भारत|
17.6 ओवर (0 रन)
डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| ऑफ़ स्टम्प पर जड़ में डाली गई गेंद को स्लाइस करने गए लेकिन गति और लाइन से बीट हुए|
17.5 ओवर (1 रन)
हवा में गेंद लेकिन फील्डर के पहुँच से दूर रह है!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर हवा में शॉट लगाया| शाकिब उल्टा भागकर कैच करने का प्रयास करने लगे| गेंद नो मेंस लैंड में जा गिरी| इसी बीच बल्लेबाजों ने एक रन ले लिया|
17.4 ओवर (0 रन)
कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
17.3 ओवर (0 रन)
कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
17.2 ओवर (2 रन)
डीप पॉइंट की ओर गेंद को अक्षर ने खेलकर तेज़ी से 2 रन हासिल किया|
17.1 ओवर (4 रन)
चौका!!! इसी के साथ अक्षर पटेल ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला!!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर फ्लिक किया| गैप में गई बॉल सीधा चार रनों के लिए|
अक्षर पटेल बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
16.6 ओवर (0 रन)
आउट!!! रन आउट!! निराशाजनक अंत कार्तिक की पारी का हुआ| हालाँकि फुल लेंथ डाईव लगाकर खुद को अंदर पहुँचाना चाहा लेकिन गेंद तबतक स्टम्प्स पर लग चुकी थी| कोहली ने इस गेंद को कवर्स की तरफ खेला था| थोड़ा सा आगे निकले थे विराट रन लेने के लिए लेकिन फिर फील्डर को बॉल पकड़ते देख वापिस गए लेकिन इसी बीच कार्तिक क्रीज़ से काफी आगे आ चुके थे| जिसके बाद शाकिब अल हसन का थ्रो शोरिफुल इस्लाम के पास आया जिन्होंने बेल्स उड़ाई| बिग स्क्रीन पर देखने के बाद इसे आउट करार दिया गया|
16.5 ओवर (2 रन)
दुग्गी!! इसी के सदात विराट ने अपना एक और अर्धशतक पूरा कर लिया| क्या कमाल की बल्लेबाज़ी कर रहे हैं अपनी टीम के लिए| भारत को इनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी| ड्रेसिंग रूम से उनके लिए तालियाँ बजी| पुश किया गेंद को और डबल हासिल किया|
16.4 ओवर (0 रन)
डॉट गेन्द, इस गेंद को बोलर की तरफ ड्राइव कर दिया| रन का मौका नहीं हो सका|
16.3 ओवर (2 रन)
दुग्गी, कवर्स की ओर खेला गेंद को जहाँ से गैप मिला और दो रन भाग लिए|
16.3 ओवर (1 रन)
वाइड! बाउंसर डाली गई गेंद| अम्पायर ने इसे वाइड करार दिया|
16.2 ओवर (1 रन)
सिंगल, कवर्स की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|
16.1 ओवर (4 रन)
चौका! ये है कार्तिक का पका पकाया शॉट!! इससे गेंदबाज़ के हौंसले पस्त हुए होंगे| बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर ऑफ़ स्टम्प पर जाकर अपना घुटना टिकाया और स्वीप करते हुए चौका जड़ दिया|
15.6 ओवर (1 रन)
लेग बाई का एक ही रन मिल पाया| फ्री हिट पर बड़ा शॉट नहीं लगा पाए कार्तिक| लो फुल टॉस गेंद थी जिसे लेग साइड पर हीव करने गए लेकिन संपर्क नहीं हुआ और पैड्स पर खा बैठे गेंद| ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से लेग बाई का एक रन मिला|
15.6 ओवर (2 रन)
नो बॉल!! अब अगली गेंद फ्री हिट होगी लेकिन स्ट्राइक पर होंगे दिनेश कार्तिक| बाउंसर डाली गई गेंद जिसपर पुल शॉट खेलते ही कोहली ने अम्पायर से पूछा कि क्या ये नो बॉल नहीं है| इसी बीच शाकिब भागते हुए अम्पायर से पूछने के लिए आये तो कोहली ने उन्हें बड़े प्यार से समझाया| एक सिंगल भी मिला|
15.5 ओवर (1 रन)
पुल किया इसे स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ जहाँ से डीप फील्डर ने बॉल को रोका| एक ही रन मिल पायेगा|
15.4 ओवर (1 रन)
लॉन्ग ऑन की ओर बल्लेबाज़ ने गेंद को खेलकर एक रन ले लिया|
15.3 ओवर (4 रन)
चौका!!! कोहली के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
15.2 ओवर (1 रन)
सिंगल!! इसी के साथ दिनेश कार्तिक ने अपना खाता खोला!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
15.1 ओवर (0 रन)
आउट!! कैच आउट!!! कॉट यासिर अली बोल्ड हसन महमूद| सॉफ्ट डिसमिसल!! महज़ 5 के स्कोर पर हार्दिक भी लौट गए पवेलियन| भारत के लिए ये एक महत्वपूर्ण झटका है| महमूद को मिली आज की उनकी दूसरी सफलता| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई छोटी गेंद| हार्दिक ने हवा में छलांग लगाते हुए पॉइंट की तरफ इसे खेला लेकिन सीधा फील्डर की तरफ मार बैठे जहाँ से एक आसान सा कैच लपका गया| 130/4 भारत|
स्वागत है आपका हमारे साथ इस रन चेज़ में जहाँ 184 रनों को डिफेंड करने फील्ड पर आई है रोहित एंड आर्मी| वहीँ इस लक्ष्य को हासिल करने बांग्लादेश के लिए सलामी जोड़ी के रूप में नजमुल हुसैन शान्तो और लिटन दास आये हैं| जबकि पहला ओवर लेकर भुवनेश्वर कुमार तैयार...
...रन चेज़...
ऐसा करते हुए कोहली ने भी इस टी20 वर्ल्ड कप में अपना एक और अर्धशतक जड़ दिया| वहीँ दूसरी तरफ से विकटों के गिरने का सिलसिला बरकरार रहा और एक के बाद एक बल्लेबाज़ पवेलियन की ओर चलते बने| हालाँकि एक छोर से कोहली ने बल्लेबाज़ी को जारी रखा| वहीँ उनका क्रीज़ पर आकर आर अश्विन (13) ने साथ दिया और अंतिम के ओवर में कुछ बाउंड्री लगाते हुए टीम के स्कोर को 184 रनों तक पहुँचाया| इसी बीच शाकिब ने कुल 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे से उन्हें हसन महमूद ने 3 विकेट निकालकर दिया जबकि कप्तान शाकिब अल हसन ने 2 विकेट हासिल किया| ऐसे में अब देखना होगा कि क्या बांग्लादेश की टीम इस 185 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब हो जाती है? या फिर भारत की टीम इस 184 स्कोर को डिफेंड कर लेगी? तो तैयार हो जाइए दोस्तों रन चेज़ का पूरा मज़ा उठाने के लिए|
आज पहले चला राहुल का बल्ला!! तो बाद में कोहली ने दिखाया एक से बढ़कर एक शॉट माशाल्लाह!! इसी बीच भारत के लिए कोहली और राहुल के द्वारा खेली गई शानदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने बांग्लादेश के सामने 185 रनों का लक्ष्य खड़ा किया!! टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आई रोहित की सेना को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा (2) के रूप में लगा| जिसके बाद एक तरफ से केएल राहुल (50) ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करना शुरू कर दिया| इसी बीच राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा किया और कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 67 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई और टीम के स्कोर को आगे की ओर बढ़ाने लगे| इसी दौरान बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब खुद गेंद लेकर आये और पहले राहुल तो उसके कुछ समय बाद सूर्यकुमार को पवेलियन की ओर लौटाते रन गति में रोक लगाया| जिसके बाद विराट कोहली (64) ने अपने बेहतरीन फॉर्म का नमूना पेश करते हुए बाउंड्री हासिल करने लगे|
19.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| 184 रनों पर भारतीय पारी का हुआ अंत| 185 रनों का लक्ष्य बांग्लादेश के सामने रखा गया है| जड़ में डाली गई इस गेंद को कवर्स की ओर खेलकर एक रन निकाला|
19.5 ओवर (2 रन) बढ़िया यॉर्कर गेंद!! विराट ने इसे फ्लिक किया और मिड विकेट से तेज़ी से भागते हुए दो रन ले लिया|
19.4 ओवर (1 रन) सिंगल ही मिल पाया यहाँ पर| बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
19.3 ओवर (4 रन) चौका! ये लीजिये ये तो अश्विन का पका पकाया शॉट है| चिप किया इसे सामने की तरफ| गैप मिला और शानदार ऑफ ड्राइव की बदौलत चौका बटोर लिया|
19.2 ओवर (6 रन) छक्का! ओहोहो!! ये तो अश्विन हैं या रोहित!! क्या कड़क पुल शॉट खेला है भाई| इस बार पुल शॉट का इस्तेमाल और गेंद सीधा दर्शकों के बीच गई छह रनों के लिए|
19.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!!! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
18.6 ओवर (6 रन) छक्का! वाओ वाट अ शॉट!! विराट यु ब्यूटी!! एक बार फिर स्लॉट में और फिर गेंद को भेजा सामने वाले प्लाट में!! इस बल्लेबाज़ से बचना इस साल काफी मुश्किल है| इस बार भी गेंद को सामने की तरफ मारा, टाइमिंग और ताक़त इतनी शानदार कि गेंद सीधा स्टैंड्स में जाकर गिरी छह रनों के लिए|
18.5 ओवर (4 रन) चौका! महत्वपूर्ण रन्स भारत के लिए आते हुए| हुक शॉट का इस्तेमाल करते हुए बल्लेबाज़ ने बाउंड्री हासिल कर ली|
18.4 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!! क्रीज़ के अंदर घुस चुके थे बल्लेबाज़ जब ये थ्रो विकटों पर लगा| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
18.3 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर भी मिल जाएगा| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
18.2 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
आर अश्विन अगले बल्लेबाज़...
18.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट शाकिब अल हसन बोल्ड हसन महमूद| एक और झटका टीम इंडिया को लगता हुआ| बड़े स्कोर से अब धीरे-धीरे दूर हो रही है भारतीय टीम| ये बेहद ही खराब बल्लेबाज़ी है लेकिन दूसरी तरफ हसन की बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिल रही है| स्लोवर बॉल से बल्लेबाज़ को फंसा लिया| शॉट खेल बैठे कवर्स की तरफ| बल्ले को रोक दिया और मिस टाइम कर बैठे| हवा में गई गेंद जहाँ से पीछे भागते हुए शाकिब ने कैच लपक लिया| 157/6 भारत|
17.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| ऑफ़ स्टम्प पर जड़ में डाली गई गेंद को स्लाइस करने गए लेकिन गति और लाइन से बीट हुए|
17.5 ओवर (1 रन) हवा में गेंद लेकिन फील्डर के पहुँच से दूर रह है!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर हवा में शॉट लगाया| शाकिब उल्टा भागकर कैच करने का प्रयास करने लगे| गेंद नो मेंस लैंड में जा गिरी| इसी बीच बल्लेबाजों ने एक रन ले लिया|
17.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
17.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
17.2 ओवर (2 रन) डीप पॉइंट की ओर गेंद को अक्षर ने खेलकर तेज़ी से 2 रन हासिल किया|
17.1 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ अक्षर पटेल ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला!!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर फ्लिक किया| गैप में गई बॉल सीधा चार रनों के लिए|
अक्षर पटेल बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
16.6 ओवर (0 रन) आउट!!! रन आउट!! निराशाजनक अंत कार्तिक की पारी का हुआ| हालाँकि फुल लेंथ डाईव लगाकर खुद को अंदर पहुँचाना चाहा लेकिन गेंद तबतक स्टम्प्स पर लग चुकी थी| कोहली ने इस गेंद को कवर्स की तरफ खेला था| थोड़ा सा आगे निकले थे विराट रन लेने के लिए लेकिन फिर फील्डर को बॉल पकड़ते देख वापिस गए लेकिन इसी बीच कार्तिक क्रीज़ से काफी आगे आ चुके थे| जिसके बाद शाकिब अल हसन का थ्रो शोरिफुल इस्लाम के पास आया जिन्होंने बेल्स उड़ाई| बिग स्क्रीन पर देखने के बाद इसे आउट करार दिया गया|
16.5 ओवर (2 रन) दुग्गी!! इसी के सदात विराट ने अपना एक और अर्धशतक पूरा कर लिया| क्या कमाल की बल्लेबाज़ी कर रहे हैं अपनी टीम के लिए| भारत को इनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी| ड्रेसिंग रूम से उनके लिए तालियाँ बजी| पुश किया गेंद को और डबल हासिल किया|
16.4 ओवर (0 रन) डॉट गेन्द, इस गेंद को बोलर की तरफ ड्राइव कर दिया| रन का मौका नहीं हो सका|
16.3 ओवर (2 रन) दुग्गी, कवर्स की ओर खेला गेंद को जहाँ से गैप मिला और दो रन भाग लिए|
16.3 ओवर (1 रन) वाइड! बाउंसर डाली गई गेंद| अम्पायर ने इसे वाइड करार दिया|
16.2 ओवर (1 रन) सिंगल, कवर्स की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|
16.1 ओवर (4 रन) चौका! ये है कार्तिक का पका पकाया शॉट!! इससे गेंदबाज़ के हौंसले पस्त हुए होंगे| बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर ऑफ़ स्टम्प पर जाकर अपना घुटना टिकाया और स्वीप करते हुए चौका जड़ दिया|
15.6 ओवर (1 रन) लेग बाई का एक ही रन मिल पाया| फ्री हिट पर बड़ा शॉट नहीं लगा पाए कार्तिक| लो फुल टॉस गेंद थी जिसे लेग साइड पर हीव करने गए लेकिन संपर्क नहीं हुआ और पैड्स पर खा बैठे गेंद| ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से लेग बाई का एक रन मिला|
15.6 ओवर (2 रन) नो बॉल!! अब अगली गेंद फ्री हिट होगी लेकिन स्ट्राइक पर होंगे दिनेश कार्तिक| बाउंसर डाली गई गेंद जिसपर पुल शॉट खेलते ही कोहली ने अम्पायर से पूछा कि क्या ये नो बॉल नहीं है| इसी बीच शाकिब भागते हुए अम्पायर से पूछने के लिए आये तो कोहली ने उन्हें बड़े प्यार से समझाया| एक सिंगल भी मिला|
15.5 ओवर (1 रन) पुल किया इसे स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ जहाँ से डीप फील्डर ने बॉल को रोका| एक ही रन मिल पायेगा|
15.4 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर बल्लेबाज़ ने गेंद को खेलकर एक रन ले लिया|
15.3 ओवर (4 रन) चौका!!! कोहली के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
15.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ दिनेश कार्तिक ने अपना खाता खोला!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
दिनेश कार्तिक बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
15.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! कॉट यासिर अली बोल्ड हसन महमूद| सॉफ्ट डिसमिसल!! महज़ 5 के स्कोर पर हार्दिक भी लौट गए पवेलियन| भारत के लिए ये एक महत्वपूर्ण झटका है| महमूद को मिली आज की उनकी दूसरी सफलता| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई छोटी गेंद| हार्दिक ने हवा में छलांग लगाते हुए पॉइंट की तरफ इसे खेला लेकिन सीधा फील्डर की तरफ मार बैठे जहाँ से एक आसान सा कैच लपका गया| 130/4 भारत|
मैच रिपोर्ट